अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







देशभर में 100 दिन के दौरे से क्या शाह धो देंगे मोदी सरकार के पाप?

27 Nov 2019

no img

औहदे ने एक आदतन अपराधी क़त्ल के आरोपी को किस मक़ाम पर पहुँचा दिया जहां सब झुककर पलटने पर मजबूर नज़र आ रहे हैं।

अनम इब्राहिम

ज़िन्दगी में जब इंसान का वक़्त अच्छा चले और आदमी शातिर हो तो किस्मत आज़माता नही बल्कि वो किस्मत के साथ सुहागरात बनाता है और तक़दीर को गर्भवती बना सफ़लता को जन्म दे देता है और कुछ ऐसे भी होते हैं जो अच्छे वक़्त का इन्तेजार नही करते बल्कि मौके की तलाश कर षड़यन्त्र के तहत किस्मत का जबरन बलात्कार कर देते है जिससे तक़दीर सफलता की चमकती हुई नाजायज़ औलाद पैदा कर देती हैं जिस की चकाचौन्द को देख लोग अक्सर अंधे हो जाते हैं बस तक़दीर के साथ सुहागरात से सफ़लता का जायज़ सेक्युलरवाद जन्म ले लेता है और तक़दीर के साथ जबरन बलात्कार से कट्टरवाद की नाजायज़ औलाद पैदा हो जाती है

बहरहाल हम बात कर रहे है देश कि सत्ता पर क़ाबिज़ आजुद-माजूद की यानी मोदी शाही की सफ़ल जोड़ी की जैसे जैसे चुनाव क़रीब आ रहे मोदी -शाही कि धड़कनो में इजाफ़ा होता चला जा रहा है देश की सत्ता की बादशाही एक ऐसा हिंदुस्तानी जहाज़ है जिसपर पूरा देश सवार है इस जहाज़ के पायलट वर्तमान में बाबा मोदी है और कन्डेक्टर का क़िरदार शिप पर अमित शाह निभा रहे हैं जब ये इंडियन जहाज़ में विकास की रफ़्तार रुकती है या भ्रष्टाचार का तूफान समुंदर में भारतीय जहाज़ को हिला देता है या धार्मिकता की ऊँची ऊँची लहरों से भारतीय जहाज़ डगमगाने लगता है या जहाज़ पर सवार भारतीयों के चेहरों पर नफ़रत कि बौछारें पड़ती है और जहाज पर सवार पूरा की पूरा मुल्क़ पायलेट मोदी के ख़िलाफ़ शिक़ायत के लिए मुह खोलने वाला होता है तो उससे पहले ही जहाज़ के कन्डेक्टर अमित शाह जहाज़ पर सवार सवारियों के दरमियां आकर हर तबके में जाकर कहते हैं पायलेट बहुत अच्छा जहाज़ चला रहा है ना? जब उनकी बात पर भारतीय सवार एहतबार नही करते तो फिर अमित देशभगती की क़सम खाकर सवारी के बीच यक़ीन की पुड़िया छोड़ देते है जैसे इंडियन जहाज़ पर मोदी के आने से पहले आतंकवाद की सुरंग बन गई थी परन्तु अब पायलेट मोदी ने मरम्मत करवा दी है ये जो तूफान भारतीय जहाज़ को डगमगा रहा था वो तूफान कांग्रेसियों ने छोड़ा था उसके बाद भी मोदी जी ने जहाज़ को कुछ नही होने दिया यह जो रास्ते में धार्मिक कट्टरवाद की लहरो कि ज़ानिब जहाज़ का रुख पायलेट ने किया था वो चेक करने के लिए था कि कट्टरवाद की ऊँची ऊँची लहरों में जहाज़ पलटता भी है या नहीं और यह जो बीच बीच मे छोटीमोटी उलझने आ रही है यह सब (आप) सपा बहुजन विरोधियों की शरारत है ऐसे कई लुभावने वादों व बातों के साथ साथ कंडेक्टर सवारियों के दरमियां 100 दिन का वक़्त निकाल कर आए है। शाह तीन दिन के दौरे पर भोपाल आज रात में सर्विस प्लेन से आ रहे हैं आने की खास वजह पार्टी को ज़मीनी मजबूती अता करना है जिससे कि आने वाले चुनाव में मोदी शाही का वजूद ख़त्म होने से बचाया जा सके।

अमित शाह मोदी मुन्ना भाई एमबीबीएस (MBBS) के साथ सर्किट का क़िरदार निभा रहे हैं कई  सियासी षड़यन्त्र के औजारों के साथ शाह की शिरक़त शहर में होने जा रही है।
आज रात शाह भोपाल के वीआईपी गेस्ट हाऊस में आराम करेंगे सुबह से क्षेत्रीय चेले चपाटीयों का हुज़ूम जी हुजूरी में शाह के निकट चमचों की शक़्ल में नज़र आएगा फिंर पब्लिक को फंसाने का सिलसिला शुरू होगा शहरभर के कई इलाकों में शाह का स्वागत फूलों से वो भी करेंगे जिन्होंने  अपने सगे बाप को भी कभी फूलों की माला नही पहनाई समाज के कई अलग संघठनो से शाह मुलाक़ात करेंगे और अलग अलग समाज के ठेकेदार अमित शाह से समाज का सौदा कर सियासी दलाली में अव्वल स्थान बना लेंगे।
तीन दिन में हज़ारों तमाशे के दरमियां हमारा जिला प्रशासन दफ़्तर व पुलिस महकमा व्यवस्था के नाम पर खुट्टा गुलामी कर थक कर अधमरा हो जाएगा।
सरकार पानी की तरह पैसा बहाएगी सिब्बू जितने जतन एक शातिर अपराधी क़त्ल के आरोपी के लिए कर रहा है उतने जतन ईश्वर के क़रीबी साधु संतों के लिए करता तो शायद भगवान भी तुझ पर महरबान हो जाते मगर सिब्बू की सियासत की तो बात ही अलग है 18 को सीएम हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष व क़त्ल के आरोपी के सामने सनातनधर्म के पवित्र साधु सन्तों को एक अपराधी के प्रवचन सुनने बुला लेेेेगा घोर कलयुग हैं !!

हिंदुस्तान प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री


Latest Updates

No img

Gang of Call Center Operators Arrested for Cheating Rs 4.82 Lakh in Delhi by Bhopal Cyber Crime Unit


No img

सरे आम अय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया वाहन


No img

भोपाल बैतरतीब बैरिकेट का बवाल DIG की कर्फ्यू व्यवस्था बदहाल!!


No img

9th class student hangs herself after watching magic show in the Capital


No img

ख़ाकी की खाल में खलनायक की चाल चलने वाले टीआई का दोहरा ख़ुलासा!!!


No img

Bhopal-Indore airport to be given in private hands, 9 Highways of MP also to be rented


No img

Scindia-Vijayvargiya meet a new leadership change in Madhya Pradesh?


No img

आतंक की बर्फ़ में भी उम्मीद की लौ: पहलगाम की घटना पर भाजपा नेताओं की संवेदना


No img

Transfer के लिए निर्वाचन को भेजी DCP ZONE 1 ने 500 पुलिसकर्मियों की सूची, सबसे ज़्यादा SI की संख्या


No img

BJP Senior Leader Mr. Prabhat Jha Casts Vote in Khadi Gram Udyog, Jiwaji Ganj


No img

Forest Department's fying squad seizes truck carrying 38 teak ingots from Ashta, accused arrested from Parvaliya


No img

रखवाले ही बने लुटेरे, ICICI बैंक में नकली सोना गिरवी रखवा करोड़ो की बैंक को लगाई चपत!!


No img

President Murmu arrives in the Capital, Narottam presents her garland of flowers


No img

Alone 89 corona cases from Bhopal out of 197 cases from the state, 4 new positive patients found within 24 hours


No img

पार्टी के पापा से मिलकर आए शिवराज!!