अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







महीनेभर बाद फ़रार ईनामी क़ातिलों तक पहुचे जबलपुर पुलिस के हाथ!!

15 Jan 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


क़रीब दर्जनभर मवालीयों की गैंग ने विकास उठा दूर ले जा इस हद तक मारा की तड़पतड़प के विकास की मौत हो गई फिर क्या था, दूसरे दिन रैलवे की पटरियों के दरमियाँ एक लाश मिली ....


जनसम्पर्क Life News Network 

आगे क्या हुआ जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

 

जबलपुर के थाना पनागर में आज से तक़रीबन महीनेभर पहले मतलब दिनांक 14-10-22 की दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास विनय पटैल निवासी महगंवा परियट पनागर ने अपने भाई विकास पटेल की हत्या की लिखित शिकायत पुलिस के हाथ मे थमा दी थी कि उसके भाई का नाम विकास पटेल है जिसकी उम्र 25 वर्ष है जिस की हत्या हो गई , दरअसल में विनय पटेल रोज की तरह दिनांक 13-10-2022 को भी सुबह 07 बजे से अपने खेत गया था शाम जब में खेत से घर वापस आया तब मैरे पिताजी विजय पटेल ने पूछा कि विकास कहां है? विकास रात भर घर नहीं आया ,पिता के सवाल का विनय के पास कोई जवाब नही था अभी दोनों बाप बेटे कसमकस में उलझे ही थे कि अचानक विनय के पास अरविंद तिवारी का फोन आ जाता है फ़ोन उठाने पर अरविंद ने बताया कि विकास के बारे में कुछ पता चला है ये सुनते ही वह अरविंद तिवारी के घर की और चल दिया जहां अरविंद ने बताया कि

कल रात को चन्डी माता मंदिर के पास भारत लोधी की दुकान के सामने विकास के साथ झगड़ा हुआ है तथा एक डेड बॉडी आधारताल स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक में मिली है, अरविंद की बाते सुन विनय बेचैन हो उठा और तत्काल वो और अरविंद रेल्वे लाईन के पास लाश को देखने के लिए निकल पड़े वहां संजीव पटेल ने बताया कि मोनू गोटिंया, सत्येन्द्र गोटिंया, कन्हैया गोटिया, 17 वर्षिय किशोर और अन्य लोग थे जिनका विकास के साथ कल रात में 10-30 बजे विवाद हो रहा था वह जहॉ चन्डी दाई के यहां से जा रहा था तो उसने विवाद होते देखा था तथा वह वहां से चला गया था ।

  उसके बाद वह एवं अरविंद तिवारी और संजीव के साथ रेल्वे ट्रेक आधारताल स्टेशन के पास करौंदा ऋषि नगर से होते हुए जाने लगे रास्ते मे तभी वहां पर एक महिला से पूछने पर महिला ने उन्हें बताया कि एक लड़के की बॉडी रेल्वे लाईन पर मिली थी जिसको पुलिस वाले ले गए है ये सुन फ़ौरन तीनों लोग मेडिकल कॉलेज पहुचं रेल्वे लाईन पर मिले शव को देखा जो उसके ही भाई विकास का था। दिनांक 12-10-022 को राहुल गोटिया, मोनू गोटिया, सत्येन्द्र गोटिया, कन्हैया गोटिया, ढक्कन उर्फ विशाल, रोहित ठाकुर, 17 वर्षिय किशोर एवं अन्य ने उसके भाई विकास को चन्डी दाई के पास से उठा ले जाकर भाई विकास के साथ मारपीट कर ट्रेक पर डाला दिया था , सभी लोगों ने एक राय होकर उसके भाई विकास की बेदर्दी से हत्या कर दी थी। शिकायत पर राहुल गोटिया, मोनू गोटिया, सत्येन्द्र गोटिया, कन्हैया गोटिया, ढक्कन उर्फ विशाल, रोहित ठाकुर, 17 वर्षिय किशोर एवं अन्य के विरूद्ध धारा 302, 147, 149 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बाकी बचे क़ातिल वारदात के बाद फ़रार हो गए थे लिहाज़ा फरार आरोपियों की तलाश के लिए सक्रिय हो गई राहुल गोटिया उम्र 22 वर्ष एवं सत्येन्द्र गोटिया उम्र 25 वर्ष , कन्हैया गोटिया उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी ग्राम महगवॉ तथा रोहित ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया एंव 17 वर्षिय किशोर को गिरफ्तार तो कर लिया गया था लेकिन प्रकरण के तीन आरोपी फरार हो गए आरोपी मोनू गोटिया, ढक्कन उर्फ विशाल कोल एवं बोबिल उर्फ संजय घटना के बाद से सकूनत से फरार हो गये थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी किंतु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।  

           एसपी जबलपुर द्वारा उपरोक्त फरार तीनों आरोपियेां की गिरफ्तारी पर 5000-5000 /- (प्रत्येक पर पॉच-पॉच हजार) का ईनाम भी उद्घोषित कर दिया गया था। तीनों फरार आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। थाना प्रभारी पनागर विजय अम्भोरे के नेतृत्व में गठित ठीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी ढक्कन उर्फ विशाल कोल उम्र 19 वर्ष निवसाी महगवॉ परियट थाना पनागर को ग्वारीघाट से एवं बोबिल उर्फ संजय कोल उम्र 23 वर्ष महगवॉ परियट पनागर को ग्राम गौरहा थाना सिहोरा से गिरफ्तार कर दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।

फरार क़ातिलों की गिरफ्तारी की सफलता का सेहरा इन के सर हत्या के प्रकरण में फरार पॉच-पॉच हजार रूपये के ईनामी आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी पनागर विजय अम्भोरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक आकाश दीप, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मिथलेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, आरक्षक विनय जायसवाल, देशपाल ठाकुर, रूपेश सहारे, विवेक चौधरी की सराहनीय भूमिका रहीं।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

तालीमगाह के तलबाओं को ईनाम से नवाजेंगे सूबे के वज़ीर!!


No img

Capital Bhopal gets a NIA police station, its 1st in MP; terrorists of Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh were arrested in March


No img

मध्यप्रदेश के DGP ऋषि कुमार शुक्ला के दिल मे उठा दर्द!!


No img

जबलपुर में शराब माफियाओं का आतंक, शराब तस्कर मय मदिरा के चढ़े पुलिस के हत्थे।


No img

राह चलती बालिका को छेड़छाड़ का शिकार बनाने वाला मजनू चढ़ा पुलिस के हत्थे !!


No img

MP: The Freedom of Religion Bill 2021 (Love Jihad law) to be passed today in the assembly session


No img

कैसे और कब होगी कमलनाथ की हत्या?


No img

Protest against film Pathaan instensifies in Madhya Pradesh, posters burnt and film stopped from screening in various theatres


No img

Bhopal: SI dies due to Covid, 300 policemen infected with the virus in the capital


No img

Widow Jabalpur magistrate's wife molested by brother-in-law and father-in-law on the 3rd day of husband's death


No img

Housing Board prepares outline for new collectorate building in the Capital, worth 500 Crores


No img

Former DG Lokayukt MP Kailash Makwana tweets about corruption spreading like cancer in the govt dept


No img

क्या सानिया मिर्जा का बेटा हिंदुस्तान के लिए खेलेगा?


No img

इंदौर के वफ़ादार: शहर छोड़कर चोरी करने वाले चोर क्राइम ब्रांच के चढ़े हत्ते!!


No img

राह चलती मासूम को रौंद मौत के घाट उतारा तेज़रफ़्तार वाहन ने!!