【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
17 Aug 2022
खानदानी चकले पर पुलिस की दबिश: दर्जनभर हसीनाएं गिरफ़्तार!!
Anam Ibrahim
7771851163
जबलपुर/मध्यप्रदेश: चमड़े के जहाज़ का पायलेट पिता ही करवा रहा था गरमगोश्त का धंदा, बेटा- बहु सहित एक दर्जन युवतियों को चकले से कैसे पुलिस ने दबोचा???
क्लिक करें और जाने गरमगोश्त की धंदेबाज़ गैंग कैसे धराई.......
जबलपुर: इंसाफ़ के मरकज़ जबलपुर में इन दिनों अपराधों मे इज़ाफ़ा भी नज़र आ रहा है। आज अनैतिक देह व्यापार के धंधे में शामिल पिता-बेटे-बहु व 2 युवतियों सहित 10 अन्य मुज़रिमो को गिरफ्तार किया गया है दरअसल पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अनैतिक कार्य में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ शख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिसके चलते जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। बहरहाल कप्तान के फरमान का पालन करते हुए थाना प्रभारी संजीवनी नगर द्वारा व्यापार के धंधे में लिप्त पिता-बेटे- बहू सहित 10 को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी संजीवनी नगर शोभना मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 16-8-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जसूजा सिटी धनवंतरी नगर में कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहु के साथ किराये का मकान लेकर लोगों से पैसा लेकर लड़की उपलब्ध कराते हुये अनैतिक देह व्यापार अपने बहू बेटे की मदद से कर रहा है मुखबिर की इत्तेला से टीआई ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियेां के दिशा निर्देशन में प्रधान आरक्षक को पंटर बनाकर 500- 500 रूपये के 02 नोटों पर हस्ताक्षर कर वैश्यावृत्ति डील होने पर मोबाईल से मिस्डकॉल करने के निर्देश दे जसूजा सिटी धनवंतरी नगर रवाना किया गया। पंटर से मिस्डकॉल प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ कृष्ण कुमार दुबे निवासी जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर के किराये के मकान में दबिश दी गई।कृष्णकुमार दुबे उम्र 67 वर्ष घर के अंदर पलंग पर बैठा मिला जिसके साथ बेटा सुनील कुमार दुबे एवं बहु तथा अन्य तीन व्यक्ति कमरे में बैठे हुए थे जिन्होने नाम पता पूछने पर अपने नाम मोहित तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी चौकी मोहल्ला किसानी स्कूल के सामने गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, भगवानदास उम्र 23 वर्ष निवासी चरगवॉ थाना चरगवॉ एवं शिव कुमार लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी बम्बावारी थाना चरगवॉ का होना बताये। अंदर कमरेां की तलाशी लेने पर एक कमरे में शैलेन्द्र पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर का एक 21 वर्षिय युवती निवासी मालवानी मलार मुम्बई के साथ तथा दूसरे कमरे में रज्जू पटेल पिता कीरत पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम लाटगांव थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर का एक 25 वर्षिय युवती निवासी भवानी मंदिर पारडी नागपुर के साथ अपत्तिजनक स्थति में मिले मतलब नंगे बदन एक दूसरे से लपटे हुए। कमरे के बेड पर दो पैक निरोध मिले वो भी फ़्लेवर वाले, Chocolate Bubblegum, Strawberry, Mango वो भी extra dotted बहरहाल मौक़े पर दबोचे गए चकलाघर से पूछताछ करने पर, कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहु के साथ अपने किराये से लिये घर में लोगों से पैसा लेकर लड़की उपलब्ध कराने के काम करता पाया गया एवं अनैतिक देह व्यापार अपने बहू बेटे की मदद से करता था। आरोपी कृष्णकुमार दुबे के पास 2 हजार रुपये मिले जिनमें पटर को दिये हुए 500 रूपये के हस्ताक्षरित दो नोट भी थे। मोबाईल चैक किये गये तो बहु के मोबाईल पर ऑन लाईन रूपयों का ट्रांजक्शन होना पाया गया जिसके सम्बंध में पूछताछ पर बहु ने बताया कि कई ग्राहक नगद रूपये न देकर फोन पे के माध्यम से रूपये देते थे। नगदी रूपये एवं मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी कृष्ण कुमार दुबे, सुनील दुबे, बहू एवं शैलेन्द्र पटेल, भगवानदास पटेल, शिव कुमार लोधी, रज्जू पटेल, मोहित तिवारी तथा दोनेा युवतियों के विरुद्ध धारा 3,4,5,6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया जा चुका है। इस चमड़े के जहाज़ को बंदरगाह तक ला खड़े करने वालो की उल्लेखनीय भूमिका अनैतिक व्यापार में लिप्त आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक कपिल शर्मा, उप निरीद्वाक सचिन वर्मा उप निरी. मंजूषा धुर्वे, उप निरीक्षक सतीश झारिया प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, श्रीकात मिश्रा, आरक्षक राहुल, सदीप सिंह, विक्रम ने ख़ास क़िरदार निभाया। अब देखना ये है कि एक मामूली चकले पर नकेल कसने वाली जबलपुर पुलिस शहर भर में फेल रहे गरमगोश्त के धंदे पर लगाम लगाएगी या साहब व शहजादों को परोसने वाले गरमगोश्त से आंख चुराएगी।
जबलपुर: इंसाफ़ के मरकज़ जबलपुर में इन दिनों अपराधों मे इज़ाफ़ा भी नज़र आ रहा है। आज अनैतिक देह व्यापार के धंधे में शामिल पिता-बेटे-बहु व 2 युवतियों सहित 10 अन्य मुज़रिमो को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अनैतिक कार्य में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ शख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिसके चलते जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। बहरहाल कप्तान के फरमान का पालन करते हुए थाना प्रभारी संजीवनी नगर द्वारा व्यापार के धंधे में लिप्त पिता-बेटे- बहू सहित 10 को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी संजीवनी नगर शोभना मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 16-8-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जसूजा सिटी धनवंतरी नगर में कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहु के साथ किराये का मकान लेकर लोगों से पैसा लेकर लड़की उपलब्ध कराते हुये अनैतिक देह व्यापार अपने बहू बेटे की मदद से कर रहा है मुखबिर की इत्तेला से टीआई ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियेां के दिशा निर्देशन में प्रधान आरक्षक को पंटर बनाकर 500- 500 रूपये के 02 नोटों पर हस्ताक्षर कर वैश्यावृत्ति डील होने पर मोबाईल से मिस्डकॉल करने के निर्देश दे जसूजा सिटी धनवंतरी नगर रवाना किया गया। पंटर से मिस्डकॉल प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ कृष्ण कुमार दुबे निवासी जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर के किराये के मकान में दबिश दी गई । कृष्णकुमार दुबे उम्र 67 वर्ष घर के अंदर पलंग पर बैठा मिला जिसके साथ बेटा सुनील कुमार दुबे एवं बहु तथा अन्य तीन व्यक्ति कमरे में बैठे हुए थे जिन्होने नाम पता पूछने पर अपने नाम मोहित तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी चौकी मोहल्ला किसानी स्कूल के सामने गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, भगवानदास उम्र 23 वर्ष निवासी चरगवॉ थाना चरगवॉ एवं शिव कुमार लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी बम्बावारी थाना चरगवॉ का होना बताये। अंदर कमरेां की तलाशी लेने पर एक कमरे में शैलेन्द्र पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर का एक 21 वर्षिय युवती निवासी मालवानी मलार मुम्बई के साथ तथा दूसरे कमरे में रज्जू पटेल पिता कीरत पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम लाटगांव थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर का एक 25 वर्षिय युवती निवासी भवानी मंदिर पारडी नागपुर के साथ अपत्तिजनक स्थति में मिले मतलब नंगे बदन एक दूसरे से लपटे हुए । कमरे के बेड पर दो पैक निरोध मिले वो भी फ़्लेवर वाले Chocolate, Bubblegum, Strawberry Mango वो भी extra dotted बहरहाल मौक़े पर दबोचे गए चकलाघर से पूछताछ करने पर, कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहु के साथ अपने किराये से लिये घर में लोगों से पैसा लेकर लड़की उपलब्ध कराने के काम करता पाया गया एवं अनैतिक देह व्यापार अपने बहू बेटे की मदद से करता था। आरोपी कृष्णकुमार दुबे के पास 2 हजार रुपये मिले जिनमें पटर को दिये हुए 500 रूपये के हस्ताक्षरित दो नोट भी थे। मोबाईल चैक किये गये तो बहु के मोबाईल पर ऑन लाईन रूपयों का ट्रांजक्शन होना पाया गया जिसके सम्बंध में पूछताछ पर बहु ने बताया कि कई ग्राहक नगद रूपये न देकर फोन पे के माध्यम से रूपये देते थे। नगदी रूपये एवं मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी कृष्ण कुमार दुबे, सुनील दुबे, बहू एवं शैलेन्द्र पटेल, भगवानदास पटेल, शिव कुमार लोधी, रज्जू पटेल, मोहित तिवारी, तथा दोनेा युवतियों के विरुद्ध धारा 3,4,5,6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया जा चुका है। इस चमड़े के जहाज़ को बंदरगाह तक ला खड़े करने वालो की उल्लेखनीय भूमिका अनैतिक व्यापार में लिप्त आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक कपिल शर्मा, उप निरीद्वाक सचिन वर्मा उप निरी. मंजूषा धुर्वे, उप निरीक्षक सतीश झारिया प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, श्रीकात मिश्रा, आरक्षक राहुल, सदीप सिंह, विक्रम ने ख़ास क़िरदार निभाया। अब देखना ये है कि एक मामूली चकले पर नकेल कसने वाली जबलपुर पुलिस शहर भर में फेल रहे गरमगोश्त के धंदे पर लगाम लगाएगी या साहब व शहजादों को परोसने वाले गरमगोश्त से आंख चुराएगी।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ
सरहद से गायब हुआ सेना का जवान दो सप्ताह से लापता: Defence ministry ने नही सुध!!
जेल के ज़ालिम पहरी, भाईदूज पर दूरियों कि वजह बनते सितमगर कैदखाने!!
PA to Home Minister Narottam - Jitendra Dwivedi breathes his last in Bhopal’s hospital
देर रात सनसनीखेज़ लूट की वारदात को अंज़ाम दे लूटेरे हुए 9 दो ग्यारह !!
भोपाल में सायबर फ्रॉड का नया तड़का: पुलिस आयुक्त की नाम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश!
Former DG Lokayukt MP Kailash Makwana tweets about corruption spreading like cancer in the govt dept
While SC issues contempt notice to petitioner-advocate for derogatory remarks on HC, Hey Supreme Court can we say F*** You?
करोड़ो के नशीले चरस की खैप अड्डे तक पहुचने से पहले चढ़ी क्राइम ब्रांच के हथते !!!
चुनाव के चलते सुबेभर में जप्त हुए 1 हज़ार गैर लाइसेंस धारी हथियार!!
तबादलों के तमाशे या ताशों के उल्टे पत्ते??!!!
Indian Railways launched a brand new vistadome coach between Bhopal and Jabalpur route
रिस्ती जहरीली गैस से घुटती साँसो के साथ जूझ पड़ी इंदौर पुलिस!!
Kohefiza police still probing the matter of youth found dead on railway track, suicide or accident still unknown
Sad by family member's demise due to lack of injection, BJP leader calls CM Shivraj 'Nikamma'
भोपाल बैतरतीब बैरिकेट का बवाल DIG की कर्फ्यू व्यवस्था बदहाल!!
Total Visitors :- 384651