【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
06 Sep 2022
Anam Ibrahim
7771851163
जबलपुर/मध्यप्रदेश: इन दिनों जबलपुर अंधे अपराधों में अव्वल मकां बनाने की जैसे ही कोशिश करता है वैसे ही पुलिस अंधे अनसुलझे मामलों पर कार्यवाही की टॉर्च से रौशनी बिखेर देती है। चाहे अंधे क़त्ल का अनसुलझा मामला हो या हो करोड़ो की चोरी सब का ख़ुलासा यहां बहुगुणा है तो मुमकिन है, आज थाना मदनमहल में दर्ज़ हुई उस चोरी की वारदात का भी खुलासा हो गया जिस की रपट थानेदार के पास दर्ज़ करवाए हुए हफ़्ता भर गुज़र चुका था ।
पूरी ख़बर की मुक़म्मल कारगुज़ारी की उधेड़बुन करने के लिए हल्का स क्लिक करें ..
जबलपुर: सूने मकान का ताला कुंदा तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , चुराये हुये नगदी रूपये सहित 1 लाख 25 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना मे प्रयुक्त औजार भी जप्त कर लिए गए हैं दरअसल थाना मदनमहल में दिनांक 22-8-22 की सुबह तक़रीबन 10-30 बजे मुकेश उपाध्याय उम्र 53 वर्ष निवासी रानीपुर सुदामानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20-8-22 की शाम लगभग 6 बजे वो अपने घर मे ताला लगाकर परिवार सहित ससुराल पनागर चले गए थे , आज सुवह लगभग 7-15 बजे घर वापस आया तो देखा कि दरवाजे का ताला एवं कुंदा टूटा था अंदर जाकर देखा आलमारियां खुली थी सामान बिखरा पड़ा था पहले कमरे की आलमारी में अंदर लॉकर में रखी 3 जोड़े कान के बाले, 3 मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के , चूड़ियां, चम्मच कटोरी, नगदी रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, फुटेज मे घटना कारित करने वाला आरोपी लेडिज कपडे पहने हुये था, जिस कारण किसी किन्नर या महिला पर संदेह हो रहा था, बारीकी से देखने पर एकसीसीटीव्ही फुटेज मे आटो से एक काले कलर के कपडे मे आता हुआ एवं घर मे घुसते हुये एक व्यक्ति दिखा , सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये आटो का रूक क्लीयर किया गया, एवं आटो वाले की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि एक आटो वाला आता जाता है एवं जुआ भी खेलता है। आटो वाले के चलने के तरीके से आटो वाले की पहचान की गयी एवं घटना स्थल पर मिली हथौडी की पहचान करायी गयी तो बताया गया कि इस प्रकार की हथौडी खेमसिंह मरावी रखता है। खेमसिंह मरावी की तलाश की गयी जो घर से गायब मिला। पतासाजी करते हुये संदेही आटो चालक खेम सिंह मरावी उर्फ संजय ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी रैगवॉ शहपुरा डिण्डोरी हाल निवासी कैलाश आटा चक्की के पास मदनमहल को डिण्डेारी से पकडकर लाया गया एवं सघन पूछताछ की जिसने चोरी करना स्वींकार करते हुये बताया कि 3 वर्ष पहले मुकेश उपाध्याय ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये उसने चोरी की थी। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये नगदी रूपयो में से नगद 2260 रूपये सहित 1 लाख 25 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त औजार जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।
MP to host ISSF World Cup in March next year, announces Minister Scindia
1st Face Voting Today in Bhopal, Collector Lavania & District Panchayat CEO Rituraj reach several polling booths
भोपाल के कई थाने ज़र्ज़र ख़स्ता हाल बारिश के हुए शिकार लगा रहे हैं मदद की गुहार!!
13 Judge elevation, Justice Atul Sreedharan, Judge of MP High Court transferred as a Judge of Jammu and Kashmir and Ladakh High Court
Traffic cop brutally thrashed by mob in MP’s Morena, No FIR registered yet
Shajapur ASI who was caught red handed in a lodge with a woman suspended by SP
PHQ व पुलिस कमिश्नर दफ़्तर से 10 ख़ाकीधारी जुम्मेदारी से जुदा हो हुए रिटायर !
Bhopal police to wear Angola shirts and jerseys from tomorrow as a part of winter uniform
Audio goes VIRAL on the internet, diesel being stolen by employees of Nagar Nigam Bhopal
PS बैरागढ़: घर के सामने खिड़की लगाने से मना किया तो युवक ने पड़ोसी को पीटा
कलेक्टर दफ़्तर के प्रांगण में, दो लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया संयुक्त संचालक!!!
Kamalnath’s email sends chill to MP’s bureaucracy and men in Khaki siding with BJP
क्या रीवा कलेक्टर को जनसम्पर्क डायरेक्टर की भूमिका निभाना रास आएगा??
कल का दिन पड़ेगा खाकी पर भारी क्या पुलिस ने कर ली हैं पूरी तैयारी?
MP HC quashes assault FIR against Bhopal ADRM who was transferred to Chennai, 'attempt to harass ADRM because of his senior position' states judgement