【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
30 Jul 2022
भोपाल: ये ख़बर नही नारी सुरक्षा की कब्र है जिसमे नारी की आबरू को लूटकर बेआबरू जिस्म को दफ़नाने वाला एक वर्दीधारी है जिसने उस नारी की आबरू को रेजारेजा कर वर्दी को ही कसूरवारों की कतार में ला खड़ा कर दिया है जो नारी अपने आप को सुरक्षित समझ खाकी के दरमियाँ जॉब करने आई थी, मामला उस थाना इलाक़े का है जहां वर्दीधारियों की सबसे बड़ी बस्ती बसी हुई है। जी हां थाना कमला नगर के ये बलात्कारी पर दर्ज़ पापी प्रकरण का मज़्मून धोखेबाज़ी की बुनियाद पर रचा हुआ है ये जिस्म की चाशनी को चाटने का मामला प्रदेश की डायल100 पर सवाल दाग़ता है। दरअसल ये मामला dial100 दफ़्तर से शुरू हुआ था जहां dial100 रेडियों शाखा के भीतर राजकुमार कौरव नामक व्यक्ति ASI का लिहाफ़ ओढे वासना का वहशी अपने नापाक इरादों के साथ उन महिलाओं की अज़मत का शिकार करना चाहता था जो वर्दी के भीतर तैनात इंसानी महकमे को हीफ़ाज़त का दायरा समझ जॉब की तलब लिए डायल 100 में बतौर प्राइवेट कॉल टेकर के पद पर कार्यरत रहती थी। डायल100 में जहां प्रदेशभर की सैकड़ो पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को शिकायत के रूप में दर्ज किया जाता है। लेकिन उसी डायल 100 विभाग के भीतर एक मनचला ASI मस्ती में चूर उन मासूमो को ताक रहा था जो निजी तौर पर रोजनदारी में पुलिसिया विभाग के भीतर अपने आप को सुरक्षा के साए में महसूस करती थी। परन्तु पापी प्रजाती की परवरिश कोई भी होलिए में हो उंसकी फ़ितरत कही न कही से जग जाहिर हो ही जाती हैं। इसी तरह से प्रदेश की डायल 100 शाखा में मौजूद 2200-2300 मुलाजिमों के बीच तक़रीबन 200-250 की तादात में प्राइवेट तौर पर काम करने वाली युवतियां भी मौजूद हैं जो पुलिस विभाग का दर्ज़ायाफ्त हिस्सा तो नही लेकिन प्राइवेट तौर पर सूबे भर की जनता की समस्याओं को सुनकर अफ़सरो के संज्ञान में लाने वाला डायल 100 कॉलर का वो हिस्सा हैं जिसमे कार्य करने वाली प्रत्येक युवती अपने आप को प्रथम स्थान पर सुरक्षित होने का गुमान पाले रहती हैं परन्तु इस शाखा के अंदर निजी तौर पर कार्यरत युवतियों के भीतर सुरक्षा का पल रहा गुमान अब टूट चुका हैं क्योंकि सुरक्षा के गुमान को बदगुमानी में बदलने वाला कोई बाहरी अपराधी नही बल्कि डायल 100 के विभागीय खेमें में बतौर असिस्टेंट सब पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार कौरव नामक व्यक्ति था जिसने जैसे ही डायल कॉलर कमसीन गर्ल को पहली बार बजती हुई घण्टी का रिसीवर उठाते हुए देखते ही मुहं में लार भरली। भोपाल से सटे नसरुल्लागंज की निवासी सपना परिवर्तित नाम डायल100 में जॉब करने भोपाल पहुची थी तभी एएसआई राजकुमार की उस पर नियत ख़राब हो गयी। शुरुआती समय मे राजकुमार ने उससे नजदीकियां बढ़ाने के लिए भावुकता के जाल बुने फिर हर रोज़ अपनी बीमार पत्नी का रोना-धोना कर युवती से हमदर्दी बटोरी। दरअसल युवती कमला नगर थाना क्षेत्र में अकेली किराए का फ्लैट लेकर रहती थी। राजकुमार एक दिन उसके रूम में चला गया फिर क्या था युवती को तनहा पाकर राजकुमार ने उससे ज़बरन शारीरिक ताल्लुक़ क़ायम कर लिए जिसके बाद वो लगातार युवती को अपनी हवस का निवाला बनाता रहा युवती के शारीरिक शोषण के साथ साथ राजकुमार उस के साथ जमकर मारा-पीटी भी करने लगा था राजकुमार से परेशान युवती ने थाना कमला नगर में उंसकी शिकायत दर्ज़ करवाई जहां अपराध क्र 545 पर आरोपी एएसआई राजकुमार पे दफ़ा 376(2)एन/323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
सीता माता की मिसाल देने वाले कट्टरवादी विधायक मुफ्ती के खिलाफ क्यों नही अपराध दर्ज़?
शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा भीड़ बम तैयार करता भोपाल का अवैध मेला!
No OBC reservation yet, SC directs Shivraj Government to release notification within 2 weeks for elections
After Bhopal police's inability to stop wanderers and clear traffic, SDM Kshitij Sharma turns out to be a savior of prevention
आर्थिक तंगी के चलते कारोबारी ने बच्चों की हत्या कर पत्नी, मैनेजर के साथ बिल्डिंग से कूदकर दी जान
इंदौर: सिरफिरे जीजा ने साले व उसके दोस्त पर तलवार से किया वार
Bhopal: SI dies due to Covid, 300 policemen infected with the virus in the capital
Woman raped by husband’s friend given ‘Talaq’ by husband, Indore police sends case diary to Bhopal police
मप्र स्वास्थ विभाग: वेबसाइट पर उपलब्ध बेड की जानकारी का दावा केवल सफेद झूठ
GRP Jabalpur books 5 railway officials for negligence which caused IRTS Bhati’s death
त्योहारों के चलते इंदौर पुलिस ने दबोचे दो बदमाशों पर की NSA की कार्यवाही!!
PS अयोध्या नगर: पड़ोसी के घर से लौट रही महिला का बदमाशों ने मंगलसूत्र झपटा
राजधानी में फिर लूटी नाबालिग़ की आबरू बंद कमरे में बलात्कार की वारदात!!
Paper slip found in Train’s toilet about bomb in train, stopped at Itarsi junction
Metro Rail construction leads to traffic diverted in Bhopal, these roads to remain closed from today
Total Visitors :- 384651