【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
10 Aug 2022
Anam Ibrahim
7771851163
चिंदी चोरो का हल्ला और असल, संगीन, अज्ञात ख़ुलासे पर चुप्पी!!
जनसम्पर्क life
मध्यप्रदेश/इंदौर: वारदात-ए-मज़्मून मुख्तसर है साहब की पुलिसिंग में चार क़दम पीछे और वाहवाही में दो क़दम आगे इंदौर पुलिसिंग के रहनुमा पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र लंबे समय से इंदौर नगरी की दोहरी पारी में मैदानी कप्तानी की कमान संभाले हुए हैं ऐसे में उनकी कप्तानी की सलामती और वाहवाही को बरक़रार रखने के लिए मैदानी अमले के भीतर प्रवक्ताओं और पत्रकारों की एक अंदरूनी फ़ौज काम करती नज़र आ रही है जो इंदौर की मैदानी पुलिसिंग के हज़ार ऐब छुपाकर एक अच्छाई को मीडिया के माध्यम से समाज के सामने सफ़लता का पहाड़ बना कर खड़ा करने का क़िरदार निभाते दिख रही है। बहरहाल ऐसे वैसे ऊपर लिखे हुए हर लफ़्ज़ों की गवाही आज इंदौर अपराध शाखा की ज़ाहिर हुई कार्यवाही है मामला इंदौर नगरी का है जहां क्राइम ब्रांच ने राजदीप तालिवाल नामक पूर्व आरोपी को दबोचा और दावा किया कि आरोपी के पास से एक धारदार हथियार बरामद हुआ है उसकी तलाशी मुखबिर की सूचना पर इसलिए ली गई क्योंकि वो एक गम्भीर वारदात को अंजाम देने वाला था, वैसे अपराधी के मन के मंसूबे अपराध को अंज़ाम देने के पहले भला इंदौर क्राइम ब्रांच को कैसे पता चल गए ?? इस अधूरे किस्से को पूरा पढ़ने के लिए हल्का सा क्लिक तो बनता भाया हैं।
इस मामले में आगे जानने के लिए नीचे क्लिक करें और ले भारी जानकारी हल्के वज़न के साथ!
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा जारी प्रेसविज्ञप्ति पढ़ जाने आगे का मज़मून!!!
✓घटना कारित करने के पूर्व ही आदतन आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया ।
✓आरोपी के कब्जे से तेज धारदार चाकू जप्त।
✓आरोपी के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध थाना अन्नपूर्णा में लड़ाई, मारपीट एवं अवैध शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध
इंदौर दिनांक 09 अगस्त 2022- श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे *क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के डी–मार्ट के पीछे खाली मैदान में एक व्यक्ति धारदार चाकू के साथ घटना कारित करने के लिए घूम रहा है* । मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना राजेंद्र नगर पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम *1.राजदीप तालीवाल पिता अनिल निवासी– बाबू घनश्याम दास नगर,अन्नपूर्णा,इंदौर* का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेते एक खटकेदार चाकू मिला जिसके संबंध में पूछते कोई उचित जवाब नही दिया।
आदतन आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकालते आरोपी के विरुद्ध थाना अन्नपूर्णा में लड़ाई, मारपीट एवं अवैध शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध पाए गए। पुलिस द्वारा आरोपी राजदीप के कब्जे से 01 धारदार चाकू जप्त कर थाना राजेंद्र नगर में अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ
2 accused in Online cricket betting arrested by Indore Crime Branch
Ps- शाहजानाबाद टीआई मनीष मिश्रा की पूरे भोपाल से हैरतअंगेज़ वसूली का ख़ुलासा
*एसपी उत्तर के पालने में फिर गिरी सफ़लता!!*
नशेले बाप के पाप, 5 वर्ष की पुत्री की आबरू पर डाला हवस का हाथ!
राह चलती नाबालिग़ का पीछा कर ज़बरन छेड़छाड़ करने वाले मजनू पर मुक़दमा दर्ज़!!
अफ़सर के घर EOW ने की छापेमारी: रिश्वत की रक़म इनकम से ज़्यादा!!
IT raids 40 locations of Bansal Group in Bhopal, Indore & Mandideep; brings ring ceremony vehicles
धारदार खनज़रो से मदिरालय पर मवालियों ने किया हमला!!
NRC बिल को लेकर क्या बोले मंत्री शर्मा....
लॉकडाउन में सड़को के छोटे व्यापारियों के रोज़गार पर विचार करे सरकार!!
होटल के बंद कमरे में गुज़री बलात्कार की वारदात, महिला थाने में दर्ज़!!
7 IPS officers transferred in Madhya Pradesh, see list here
माँ की सांस दम भरती रही और पुलिस माँ को अस्पताल ले जाते बेटे को कूटती रही!!
DM ने पत्रकार को भेजा नोटिस तो केंद्र ने कहा यह अतिक्रमण, नई गाइडलाइन के तहत आपको अधिकार नहीं
Accident leaves one devotee dead, 8 injured in Pandit Pradeep Mishra’s Ashram