अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







Full Dress Final Rehearsal - गणतंत्र दिवस परेड की हुई मुकम्मल तैयारी, PHQ

24 Jan 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


भोपाल/मप्र: हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश पुलिस गणतंत्र दिवस के मौक़े जशन की तैयारियों में जुटी हुई थी आख़िरकार आज तैयारियां मुक़म्मल हो गई आज पुलिस महानिदेशक सक्‍सेना एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने गणतंत्र की सभी तैयारियों का लिया जायजा क्योंकि इस बार हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा गौरवशाली 74 वाँ गणतंत्र दिवस। इस बार 26 जनवरी के मुख्‍य समारोह स्थल लाल परेड मैदान में प्रदेश के राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्‍य अतिथि में प्रात: 9 बजे आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्‍त परेड एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्‍यास मंगलवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्‍सेना ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का मुक़म्मल जायजा लिया।

सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्‍द्र सिंह कुशवाहा ने प्र‍तीक स्‍वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्‍त परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्‍य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में ‘‘जन गण मन‘‘ की धुन बजाई। मुख्‍य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्‍वरूप वाचन भी किया गया। साथ ही राष्‍ट्रपति के सम्‍मान में जयकारे लगाए गए। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुन के बीच आर्कषक संयुक्‍त परेड निकली। परेड का नेतृत्‍व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2018 बैच के अधिकारी अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बालाघाट आदित्‍य मिश्रा ने किया। परेड टू-आई सी. का दायित्‍व उप पुलिस अधीक्षक एटीएस राहुल कुमार सैयाम ने निभाया। संयुक्‍त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल, अश्‍वरोही दल व श्‍वान दस्‍ता समेत 19 टुकडि़याँ शामिल थीं। संयुक्‍त परेड में शामिल मध्‍यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी का नेतृत्‍व 6 वीं वाहिनी एसएएफ के निरीक्षक विजय सिंह मेहरा ने किया। इसी तरह जिला पुलिस बल एवं शासकीय रेल पुलिस (पुरूष) टुकड़ी का निरीक्षक कपिल कुमार शर्मा, विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल व शासकीय रेल पुलिस की संयुक्‍त महिला टुकड़ी का उप निरीक्षक प्रियंका राय, एस.टी.एफ टुकड़ी का नेतृत्‍व निरीक्षक अमर सिंह अलावा, हॉक फोर्स टुकड़ी का नेतृत्‍व उप निरीक्षक शिवम मिश्रा, गुजरात रिजर्व पुलिस बल टुकड़ी का निरीक्षक राजूभाई राठवा, जेल विभाग टुकड़ी का सहायक जेल अधीक्षक पंकज कुशवाहा, मध्यप्रदेश होमगार्ड टुकड़ी का उप निरीक्षक मनीष यादव, भूतपूर्व सैनिकों टुकड़ी का सेवा निवृत्‍त कमांडर अनुराग सक्‍सेना, एन.सी.सी. आर्मी विंग (बॉयज) टुकड़ी का सीनियर अंडर ऑफीसर सूर्यप्रताप, सीनियर डिवीजन एन.सी.सी. आर्मी विंग गर्ल्स टुकड़ी का सीनियर अंडर ऑफीसर मुस्‍कान यादव, एन.सी.सी.एयर विंग टुकड़ी का कैडेट सीनियर अंडर ऑफीसर कु.तनुषा भोयर, एन.सी.सी नेवल विंग टुकड़ी का कैडेट कैप्‍टन राज चौहान, गाइड (गर्ल्स) टुकड़ी का सुहानी वर्मा।

स्काउट्स (बॉयज) टुकड़ी का आदित्‍य तिवारी, पुलिस (बॉयज) टुकड़ी का दुर्गेश सोनी, पुलिस बैंड का निरीक्षक सुनील कटारे, श्वान दल का नेतृत्‍व उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण शर्मा एवं अश्‍वरोही दल का नेतृत्‍व निरीक्षक राकेश कुमार गौंड ने किया।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल भी हुई

 संयुक्‍त परेड के पश्चात् विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्‍कृति विभाग के रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्‍यास भी किया गया। सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में मानसरोवर पब्लिक स्‍कूल, सुभाष उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल, देहली पब्लिक स्‍कूल नीलबड़ एवं सात स्‍कूलों के संयुक्‍त दल द्वारा कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। साथ ही धूलिया एवं गौंड जनजाति के सुप्रसिद्ध लोकनृत्‍यों का अभ्‍यास भी किया गया।


इनकी रही मौजदगी

 फुलड्रेस अभ्यास परेड के दौरान अपर मुख्‍य सचिव विनोद कुमार, संभाग आयुक्‍त मानसिंह भायडि़या, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एसएएफ साजिद फरीद शापू एवं पुलिस आयुक्‍त भोपाल मकरंद देउस्‍कर सहित अन्‍य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय


Latest Updates

No img

आते जाते लोग बिना रुके देखते रहे अधमरी महिला सड़क पर पड़ा शरीर!!!


No img

कल से बजट सत्र का आगाज़, क्या है ख़ास शिवराज सरकार के पास?


No img

#NDTV कमाल के क़ाबील थे कमाल खान जिनके जाने से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को क्षति पहुची है!


No img

Bhopal Police Recovers 50 Missing Mobile Phones Worth ₹10 Lakh Through CEIR Portal


No img

State Government Shuffles 12 IPS Officers: Makrand Deoskar Appointed as Commissioner of Police in Indore


No img

B’Day Wishes: ASP क्राइम निश्चल झारिया को सालगिराह के मौक़े पर सलामती भरा सलाम!!


No img

लूटली आबरू हमसंग हो जीवन साथ गुज़रने के वादे पर अब बेबस फ़रियादी ने कराया मुक़दमा दर्ज़!!


No img

पति की पीड़ा से तंग आकर पत्नी ने लिया मौत का सहारा फंदे पर झूल जान गवाई!!


No img

Retired IAS ICP Kesari & Ajay Kumar Pandey appointed as media advisors for MP's Chief Minister


No img

PS बैरागढ़: घर के सामने खिड़की लगाने से मना किया तो युवक ने पड़ोसी को पीटा


No img

How safe are low-floor red bus in the Capital? Drunk miscreants create ruckus inside passenger filled bus


No img

2018 नामक साल की हुई बेदर्दी से देर रात हत्या!!


No img

रखवाले ही बने लुटेरे, ICICI बैंक में नकली सोना गिरवी रखवा करोड़ो की बैंक को लगाई चपत!!


No img

Order Extending Employee's Suspension After Filing Of Charge-Sheet Must Record Reasons: Madhya Pradesh High Court


No img

भोपाल जेपी अस्पताल: जीवित बच्चे को टेबल पर रख बोले डॉक्टर 'बच्चा मर गया, लो अब जीभर कर देखो इसको'