अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







Full Dress Final Rehearsal - गणतंत्र दिवस परेड की हुई मुकम्मल तैयारी, PHQ

24 Jan 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


भोपाल/मप्र: हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश पुलिस गणतंत्र दिवस के मौक़े जशन की तैयारियों में जुटी हुई थी आख़िरकार आज तैयारियां मुक़म्मल हो गई आज पुलिस महानिदेशक सक्‍सेना एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने गणतंत्र की सभी तैयारियों का लिया जायजा क्योंकि इस बार हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा गौरवशाली 74 वाँ गणतंत्र दिवस। इस बार 26 जनवरी के मुख्‍य समारोह स्थल लाल परेड मैदान में प्रदेश के राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्‍य अतिथि में प्रात: 9 बजे आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्‍त परेड एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्‍यास मंगलवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्‍सेना ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का मुक़म्मल जायजा लिया।

सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्‍द्र सिंह कुशवाहा ने प्र‍तीक स्‍वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्‍त परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्‍य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में ‘‘जन गण मन‘‘ की धुन बजाई। मुख्‍य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्‍वरूप वाचन भी किया गया। साथ ही राष्‍ट्रपति के सम्‍मान में जयकारे लगाए गए। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुन के बीच आर्कषक संयुक्‍त परेड निकली। परेड का नेतृत्‍व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2018 बैच के अधिकारी अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बालाघाट आदित्‍य मिश्रा ने किया। परेड टू-आई सी. का दायित्‍व उप पुलिस अधीक्षक एटीएस राहुल कुमार सैयाम ने निभाया। संयुक्‍त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल, अश्‍वरोही दल व श्‍वान दस्‍ता समेत 19 टुकडि़याँ शामिल थीं। संयुक्‍त परेड में शामिल मध्‍यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी का नेतृत्‍व 6 वीं वाहिनी एसएएफ के निरीक्षक विजय सिंह मेहरा ने किया। इसी तरह जिला पुलिस बल एवं शासकीय रेल पुलिस (पुरूष) टुकड़ी का निरीक्षक कपिल कुमार शर्मा, विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल व शासकीय रेल पुलिस की संयुक्‍त महिला टुकड़ी का उप निरीक्षक प्रियंका राय, एस.टी.एफ टुकड़ी का नेतृत्‍व निरीक्षक अमर सिंह अलावा, हॉक फोर्स टुकड़ी का नेतृत्‍व उप निरीक्षक शिवम मिश्रा, गुजरात रिजर्व पुलिस बल टुकड़ी का निरीक्षक राजूभाई राठवा, जेल विभाग टुकड़ी का सहायक जेल अधीक्षक पंकज कुशवाहा, मध्यप्रदेश होमगार्ड टुकड़ी का उप निरीक्षक मनीष यादव, भूतपूर्व सैनिकों टुकड़ी का सेवा निवृत्‍त कमांडर अनुराग सक्‍सेना, एन.सी.सी. आर्मी विंग (बॉयज) टुकड़ी का सीनियर अंडर ऑफीसर सूर्यप्रताप, सीनियर डिवीजन एन.सी.सी. आर्मी विंग गर्ल्स टुकड़ी का सीनियर अंडर ऑफीसर मुस्‍कान यादव, एन.सी.सी.एयर विंग टुकड़ी का कैडेट सीनियर अंडर ऑफीसर कु.तनुषा भोयर, एन.सी.सी नेवल विंग टुकड़ी का कैडेट कैप्‍टन राज चौहान, गाइड (गर्ल्स) टुकड़ी का सुहानी वर्मा।

स्काउट्स (बॉयज) टुकड़ी का आदित्‍य तिवारी, पुलिस (बॉयज) टुकड़ी का दुर्गेश सोनी, पुलिस बैंड का निरीक्षक सुनील कटारे, श्वान दल का नेतृत्‍व उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण शर्मा एवं अश्‍वरोही दल का नेतृत्‍व निरीक्षक राकेश कुमार गौंड ने किया।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल भी हुई

 संयुक्‍त परेड के पश्चात् विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्‍कृति विभाग के रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्‍यास भी किया गया। सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में मानसरोवर पब्लिक स्‍कूल, सुभाष उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल, देहली पब्लिक स्‍कूल नीलबड़ एवं सात स्‍कूलों के संयुक्‍त दल द्वारा कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। साथ ही धूलिया एवं गौंड जनजाति के सुप्रसिद्ध लोकनृत्‍यों का अभ्‍यास भी किया गया।


इनकी रही मौजदगी

 फुलड्रेस अभ्यास परेड के दौरान अपर मुख्‍य सचिव विनोद कुमार, संभाग आयुक्‍त मानसिंह भायडि़या, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एसएएफ साजिद फरीद शापू एवं पुलिस आयुक्‍त भोपाल मकरंद देउस्‍कर सहित अन्‍य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय


Latest Updates

No img

trial run of e-FIR service of MP Police started from the SCRB Police Headquarters on Thursday, know who can register E-FIR


No img

भानू भूरिया योग्य हैं...वहीं जीतेंगे उपचुनाव: नरोत्तम मिश्रा


No img

Corona cases again increase in major cities of MP, Bhopal-Indore with higher rates


No img

Gwalior Police Arrested Accused with False MDMA Drugs, High Court Orders Rs 10 Lakh Compensation


No img

Famous cricketer Naman Ojha’s father sent to police custody for 1.25 crore fraud in bank


No img

मुख्यमंत्री के हाथों हुआ पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ


No img

Order Extending Employee's Suspension After Filing Of Charge-Sheet Must Record Reasons: Madhya Pradesh High Court


No img

फुटपाथी बाज़ार टीनशेड के व्यापारी निगम कार्यवाही से ख़फ़ा-ख़फ़ा!!!


No img

मौत की डोर लाखो के (चायना मांझे) के साथ मुजरिमों को इन्दौर क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में!!


No img

सूबे के कांग्रेस मरकज़ में संविधान पुस्तिका का विमोचन!!


No img

आंसुओ की कीमत


No img

यतीम नाबालिग की मजबूरियों का फ़ायदा उठा वहशियों ने किया बार बार बलात्कार!


No img

लगातार आवारा कुत्ते व वहशी जानवरों के मुँह का निवाला बनते मासूम बच्चे!


No img

MP: Home dept. issues new guideline, non-essential govt organizations to run with 10% employees


No img

One Iranian suspicious couple found in Vidisha, know neither English nor Hindi