【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
22 Nov 2023
अनम इब्राहिम
7771851163
भोपाल/मप्र: थाना रातीबड़ 17/11/23 के दिन का जैसे ही सूरज उगा तो चूनावी चलन के चलते तमाम मैदानी पुलिस महकमा क़ानून व्यवस्थाओं के कारण मतदान के अड्डो पर तैनात हो गया इसी दौरान दूसरी तरफ़ थाना रातीबड़ इलाक़े के सूरज नगर के एक घर मे एक नाबालिग़ बालिका आगे पढ़ने और विवाह न करने की जिद पकड़ अपने पिता व भाई से फ़टकार खा रही थी परिवार के ज़बरन थोपे जा रहे फैसलों से खफ़ा हो भागने की मंशा बना नाबालिग़ ने दबेपाओं घर की दहलीज लांग दी जिसके बाद परिवारजनों ने घर मौहल्ले में नाबालिग़ की तलाश शुरू कर दी जब नाबालिग तलाश ने के बाद भी नही मिली तो पीड़ित परिवार ने थाना रातीबड़ की दहलीज़ पर शिकायती पर्चा लेकर क़दम रख दिया पर्चे मजमून के मुताबिक अपराध क्र, 445 पर दफ़ा 363 व गुमसुदगी क्र 60 दर्ज हो गया
लीहाज़ा दोपहर शाम और शाम रात में तब्दील हो गई लेकिन नाबालिग़ की तलाश का कहीं कोई नामोनिशां नही मिला रात भी ढल के घुल गई 18/11/23 की सुबह तक पुलिस के हाथ खाली थे नाबालिग कहां थी ? किस के साथ थी? थाना रातीबड़ पुलिस ने तलाश की शुरुवात चालू करी की नही ?अबतक सब कुछ पहेलियों के अनसुलझे बिन खुले क़िताब के पन्ने बने हुए थे फिर दूसरा दिन भी गुजरा रात हुई और 18 तारीख़ ने रात 12 बजे दम तोड़ दिया
थाना जहाँगीरक़बाद भोपाल
19/11/23
जहाँगीराबाद की भीड़भाड़ वाली तंग बस्तियों के बीच बसे सक्रिय बाज़ार के बीच सब्जियों की दुकान लगाएं बबलू खान आते जाते लोगो को आवाज़ दे खरीददारी की और आकर्षित कर रहे थे उसी दौरान बदहाल अवस्था मे एक नाबालिग़ बालिका पर बबलू खान की नज़र पड़ी और जब सब्जीवाले ने उसे बार बार अपनी दुकान के सामने से आते जाते देखा तो उसके दिल मे छुपा शेरलॉक होमल्स जाग गया वक़्त रहते सब्जीवाले ने .....
महिला थाना भोपाल
जहांगीराबाद के बाज़ार में सब्जियों को बेचते बेचते बबलू की आंखों में भटकती हुई नाबालिग़ का चेहरा सुखी हुई सब्जियों के रंज की तरह घूमने लगा चुनाँचे दुकानदारी को ताख पर रख बबलू ने मोबाईल पतलून की जेब से निकाला और महिला थाने फ़ोन कर सूचना दी कि एक नाबालिफ़ लड़की ख़स्ताहाल बार बार आ जा रही है फिर क्या था मामले की गंभीरता को भांप तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक शिल्पा कौरव ने निर्देशित करते हुए महिला थाने से सोनी विमल हमराह महिला आरक्षक 4138 रेवा डढ़ोर को सब्जीवाले के बताए पते पर रवाना किया
जहां ख़स्ताहाल नाबालिग को पुलिस द्वारा नास्ता कराया गया और हिकमत अमली के साथ महिला थाने लाया गया जहां नाबालिग ने आपबीती सुनाई की वो पढ़ना चाहती है लेकिन घर वाले जबरन उसकी शादी कराना चाहते हैं चुनाँचे पूछताछ के बाद नाबालिग को उसके परिवारजनों के हवाले कर थाना रातीबड़ को सूचित कर दिया गया बहरहाल नाबालिग के 164 व 161 के कथन तो हो गए लेकिन सवाल ये उठता है कि रात का रज्जका करते हवस के भेड़ियों के बीच 3 रात एक सोला साल की नाबालिग़ ने कैसे गुजारी होगी? उसका मैडिकल भी हुआ कि नही?
इस ख़बर से सबक हासिल होता है कि जान बचाने की जवाबदारी खाली ख़ाकी की ही नही हर शख़्स सब्जीवाले की तरह फ़रिस्तो का क़िरदार निभा सकता है इसलिए जागरूक बने सतर्क रहें और अपने इर्दगिर्द नज़र रखे आप की एक समझदारी से गुमराह को घर मिल सकता है हादसे टल सकते हैं
जल्द पढ़िए नाबालिगों के गुनहगारों के सच्चे किस्से
Indore: Student accuses Vijay nagar TI and police of bribery & brutal violence inside TI’s cabin
Over 2,000 Policemen Deployed for Holi-Dhulendi, Shab-e-Barat and Rangpanchami in Indore
नेमावर हत्याकांड के सहारे भाजपा को घेरते विपक्षी दलों की क्या दाल गल पाएगी?
LIVE UPDATES: MP Legislative assembly adjourned for an hour
मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, 6 लाख लोग होंगे इस योजना से बाहर
इंदौर पुलिस मे मुखबिर भर्ती का सुनहेरा मौका है या नशे मे डूबते इंदौर को बचाने की मुहीम??
MP Social Welfare Department's name changed, now to be called Tribal Affairs Department
भोपाल देहाती थाना पुलिस ने कवरेज़ करते ग्रामीण पत्रकार से वसूले नगदी Online से किया इनकार!!
बागेश्वर में भक्ति, राजनगर में शक्ति – बुंदेलखंड में बड़ा खेला तय!
40 हजार का गांजा पकड़कर ‘अपराध पर लगाम’ का ढोंग, असली जड़ तक जाने की बजाय छोटी मछलियों पर वार
Narendra Singh Tomar backs up Uma Bharti on liquor ban in Madhya Pradesh
MP State Government issues advisory after lumpy skin disease spreads in State and bordering areas
Ratibad police nabs ‘Jilabadar’ criminal Bablu Chambal with 315 bore katta and 2 live cartridges
Are all preparations in place for Prime Minister Modi's visit?
आज भाजपा स्थापना दिवस पार्टी ने सफ़लता के साथ तय किये 4 दशक 3 वर्ष पूरे।।
Total Visitors :- 384651