【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
27 Jun 2022
Anam Ibrahim
7771851163
= बदमाशों की गैंग रातभर नंगी तलवारों से ख़ौफ़ फैला मासूमो को काटते रही और सोते रही थाना शाहजाहानाबाद पुलिस !!!
= लूट का शिकार फ़रियादी थाने पहुचा तो जिम्मेदार एसआई राघवेंद्र ने दूसरे आने का कहा जिस लापरवाही का का नतीजा अपराधियों ने तलवारों से काट दिया!!
= लूट व गम्भीर अपराध दर्ज करने की जगह पुलिस ने क़ायम किया साधारण धाराओं में अपराध!!!
= आदतन अपराधियों की गैंग को थाना शाहजाहानाबाद की शह वाजपाई नगर मल्टी में शराब, गांजा खुल्लमखुल्ला बेच जुआ खिलवाने वाले बदमाशो के हौसले हुए बुलंद
जनसम्पर्क life
National News Agency & Newspaper
भोपाल: कहावत पुरानी है बद अच्छा बदनाम बुरा लेकिन इस कहावत को मात देती थाना शाहजहानाबाद की दास्तां बदसे बत्तर बदनामी के भंवर में गोते लगा रही है। कहते हैं ना की एक गंदी मछली सारे तलाब का पानी गंदा लर देती है ठीक उसी तरह से थाना शाहजहानाबाद की गंदगी पूरी पुलिस कमिश्नर प्रणाली को गंदा क़रार देने पर उतारू है यहां ये सब अभी से नही बल्कि सालों से चल रहा है। थाना शाहजहानाबाद वैसे तो इस थाने के ऊपर मैदानी अफ़सरो की फ़ौज मुसल्लत है लेकिन थाना स्तर पर अफ़सरो को गुमराह कर स्थानीय नेता रसूखदार व दो नम्बर के काम करने वालो के इशारों पर प्रकरण क़ायम होते नज़र आ रहे है। दिनांक 24/6/22 की रात वाजपाई नगर मल्टी में शिव नामक युवक को उस समय आदतन बदमाशो की गैंग ने रोक कर 400 रुपए लूट की जब वो अपनी नई बाइक से समान लेने जा रहा था तभी राज नामक आदतन अपराधी जो कि मल्टी में शराब का कारोबार करता है ने शिव को रोककर उंसकी नई बाइक को धारदार हथियार से चीर डाला जैसे तैसे जब शिव ने अपनी जान बदमाशों से बचाकर भाग के थाने पहुचा तो एसआई राघवेंद्र ने लूट की एफआईआर दर्ज़ करने की जगह उसे कल आने का कहा फिर क्या था रात 10:30 पर जब शिव थाने से वापस घर जाने लगा तो रास्ते मे उसे दीपक व पिंकी मिल गए उससे खुद के साथ हुई लूट की कारगुज़ारी दोनों को सुनाई जिसके बाद तीनो मल्टी में जाने लगे तभी राज व उसके साथी तलवारों व चाकुओं के साथ रास्ता रोक खड़े हो गए और तलवारों से दीपक के बदन पर गहरे घाव मार के जानलेवा हमला कर दिया बतादें की अगर एसआई शिव की एफआईआर दर्ज़ कर कार्यवाही करते तो सायद ये नोबत नही आती बहरहाल आम रहवासी को खुनखच्चर कर गुंडों की गैंग आधी रात तक इलाक़े में हंगामा करते रही।
खैर जब मामला गरमाया तो आननफानन में औपचारिकता करते हुए पुलिस ने खानापूर्ति कर साधारण प्रकरण दर्ज कर लिया बहरहाल पीड़ित का उपचार जारी है जिस का वीडियो आप देख सकते हैं ।
जल्द देखे सिर्फ़ जनसम्पर्क life में एसआई राघवेंद्र व पूर्व टीआई जहीर खान के वो फ़ोटो जिसमे आदतन अपराधियों के साथ मेलजोल व पार्टी करते देखे जा सकते है बड़ा ख़ुलासा आगामी खबरों में।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
शादी का झांसा देकर आरक्षक ने किया दुष्कर्म, मिसरोद थाने में दुष्कर्म और SC/ST के तहत मामला दर्ज
भोपाल DIG इरशाद वली से पूछता है भारत हाथरस जैसी बर्बरता किस को बचाने के लिए?
4 new Indigo flights in MP to start from 1st September
घरेलू हिंसा में घिरे कांग्रेस नेता:प्रकरण हुआ पंजीबद्ध!!
National Herald’s office to be sealed in Bhopal too, MP’s Minister Bhupendra confirms the decision
Uganda’s cyber thug sentenced to 5 yrs in prison by Bhopal Court, know what is ATM skimming
Mercedes crushes street dog in Indore, know what the law says under section 279 IPC
Mass Family suicide in MP’s Bhind, strangled daughter only alive member left
मुर्दों की बस्ती में मवालियों का डेरा!!!
जानलेवा ज़हरीली शराब राजधानी के देहाती इलाक़ो के घरों में बन रही खुल्लमखुल्ला!
पुलिस कस्टडी से लोहे की हथकड़ी में कैद चोर हुआ कैसे फ़रार??
ज़ोहर की नमाज़ अदा की मुस्लिमों ने शिव मंदिर के प्रांगड़ में!!
'Well done Siddharth!'Jabalpur tops in crime control and overall parameters, CM applauds SP
Ahead of presidential elections, Murmu to pay visit in Bhopal on 15th July at the CM Residence
रेमड़ेसीवर इंजेक्शन के तस्करों को मौक़े पर सौदेबाज़ी करते दबोचा!
Total Visitors :- 384651