अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







!!!आज़ाद हिन्दुस्तां तुझ को राष्ट्रवादी मुल्ला का सलाम!!!

15 Aug 2021

no img

अनम इब्राहिम

  7771851163


मैं हूँ मुसलमा हिन्दुस्तां है मेरी जां!!

 मेरे सज़दे तुझ पर,

 मेरा मुसल्ला तुझ पर, 

मेरी नमाज़ तुझ पर,

 तुझ पर ही होती है मेरी अज़ान!!!!


ए मेरे मादरे वतन,

 ए चमन ए मेरे मन,

 मौला जब तक है जान,

  तुझ पर दिल कुर्बान।


 दोस्तो दर्द-ए दिल है मेरा, मगर है तो हिंदुस्तानी,!

बचपन यहीं गुज़रा लो अब आ गई यहीं जवानी,,!!


  इबादतों में हर रोज  सरजमीं-ए-हिन्दुस्तां को सज़दे में चूमता हूँ,!

फिर क्यों अपने ही घर मे बेघर,बन बेगाने सा घूमता हूँ,,!!


 लोग कहते है ग़द्दार तो खूब कहते रहे मुझको,!

में तो दीवाना हूँ हिन्द का, सर पर बांधे कफ़न अमन ढूंढता हूँ,,!!


ए अनम,वतन की राह पर जब बड़े तेरे क़दम,!

तो है तुझे क़सम,की मेरी वफ़ा पर शक ना करना,!!


 वक़्त आने पर एक दिन मैं भी मुल्क़ के काम आऊंगा,!

 देखना में भी गुल-ए-हिन्दुस्तां को अपने लहू से नहलाऊंगा,,!!


 शहीदों ने मुल्क़-ए-मोहब्बत में  सर क़लम करवा शहादत तो पा ही ली थी,!

 देखना मैं भी एक दिन देश के लिए दुश्मन का सर काट ज़रूर लाऊंगा,,!!


शहिद ना हो सका तो कोई बात ही नही है यारा,!

कम से कम देश का वीर तो कहलाऊंगा,!!


है ये कैसी नफ़रत मुझसे वतन का वारिस नही, नाही मैं वतन का वज़ीर हुं,,! 

मैं तो बस एक हिंदुस्तानी सूफ़ियाना फ़कीर हूँ।,,!!!


 मेरा ही है लाल किला जिसपर राष्ट्र तिरंगा लहराता है,!

मेरा ही तो है ताजमहल जिसपर मोहब्बत को खुद पर ताओ आता है ,,!!


यारो तिरंगे का में भी तो दिल से दीवाना हूँ,,!

 मुल्क़ की मोहब्बत से लबालब झलकता पैमाना हुं।,,!!


 मुझसे ना अब कोई मज़हबी तक़रार कर,! 

थोड़ा ही सहीं पर मुझपे एहतबार कर ,,!!


यारा सांप नही हूँ साथ देने वाला तेरा साथी हुं,!

 वतन का अगर है तू दिया तो सुनले मैं भी तो बाती हूँ ,,!!


ये घर है गर तेरा हिन्दुस्तां तो मेरा भी तो है,!

मैं थोड़ी ना पड़ोसी देश से आया हुआ बाराती हूँ,!!


बस क़सूर मेरा है यहां तो थोड़ा सा तेरा भी तो है,!

मैं थोड़ी ना एक हाथ से बजती हुई कोई ताली हुं,,!!


देख शिखवे गिलों से जलता है शहर मेरा रहरह कर,!

वो लोग और थे मैं तो खुद शकीली भीड़ से पीटा हुआ बेक़सूर फ़रियादी हुँ,,!!


जण,गण,मन ए वतन मॉब लीनचिंग से सुरक्षित नही बदन,!

भीड़ देखे तो भाग जा मर गया तो नही दे पाएगा कथन,,!!


आज़ाद मुल्क़ में आपसी मोहब्बत लिबास  पहन पर्दा करती है,!

क्यों मज़हबी नफ़रत करने वालो के नंगे है बदन,,!!


बरखुरदार  सारे जहां से अच्छा है जब वतन मेरा,!

जातपात के ज़हरीले जंगलियों का है क्यों यहां है बसेरा,,!!


तिलक,टोपी और पग जब सर उठाके तिरंगा लहराते है,! 

तब जाकर ही तो हिन्दुस्तां की जान कहलाते है,,!!


जब आपसी मोहब्बत,अमन एकता और फैलता है भाईचारा,!

 तब ही कहलाता है सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा,,!!

Blog


Latest Updates

No img

3 police personnel along with TI suspended in MP’s Chattarpur after pressuring 13yr old rape victim


No img

ठंड से बुजुर्ग महिला की गई जान, प्रशासन नगर निगम पर उठे सवाल


No img

खेल मंत्री ने प्रेसवार्ता से पहले पत्रकारों को दिखाया खुद खतरों से खेलकर!


No img

Mass Family suicide in MP’s Bhind, strangled daughter only alive member left


No img

जानलेवा ज़हरीली शराब राजधानी के देहाती इलाक़ो के घरों में बन रही खुल्लमखुल्ला!


No img

पढ़ीलिखी प्रोफेसर गवांर बन गरीब के ठेले के फ़लफ्रूट को फेंकती नज़र आई!


No img

Madhya Pradesh’s Dhar MP Chhatar Singh’s slip of tongue raises eyebrows, calls Pakistan - America


No img

Bhopal Cyber retrieves 13 Lakh in 32 complaints received, so far 51 lakh returned to complainants this year


No img

Cyber thugs dupe eldery with link sent on mobile, Rs 19,000 withdrawn in one go; Bhopal police registers case


No img

Teacher candidates who cleared eligibility test demonstrated a 1-day strike at Neelam Park in the capital


No img

आपसी रंजिश ने किया रक्तरंजित, घर मे घुसकर तेजधार खंज़र से चिर डाला,


No img

Guru Purnima Parv today celebrated around the country, Shashwati Mandal from Delhi to present classicals at Bhopal


No img

Similar to Chandigarh University Case, girl filmed while changing clothes in Bhopal’s ITI college


No img

FIR against man lodged for giving triple talaq to wife on WhatsApp message in Bhopal


No img

राह चलती महिला हुई लूट की शिकार गले से मंगलसूत्र छीन लुटेरा फ़रार!!!