【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
18 Oct 2019
अनम इब्राहिम
राजधानी में जनसेवा जनभगति के भार को उठाने वाले आमजन से लेकर प्रान्त के मुखियां तक के प्राण की आत्मरक्षा करने के लिए जान दाव पर लगाने वाले दर्ज़नो क़ाबिलियत के अफ़सराना ख़ाकी के करिश्माई चेहरे मेरी निगाहों में शमा की तरह जगमगाते है जो जनसेवा में ज़मीनी तर्ज़ुबा रखते है जिनकी ख़ूबियों को मैं समाचारों के ज़रिये मुसल्सल खुशबू भरे लफ़्ज़ों से तर करने का हमेशा तलबगार रहा हूँ। अफ़सोस मेरी क़लम की रफ़्तार पर की खुद की फ़ुर्सत के लिए वक़्त निकाल पाना उसके लिए इत्तेफ़ाक़न ही हो पा रहा है और जब क़लम फ़ुरसतिया हो जाती है तो बेलाग़ाम सा महसूस करता हूँ आज की फ़ुर्सत जान माल की अज़्बाबी मदद करने वाले सिर्फ़ व सिर्फ बस सिर्फ और सिर्फ चंद महत्वपूर्ण एक ही ओहदे के ख़ाकीधारियों के नाम है जिनकी शालगिराह पर सलामती की दुआएं देने को दिल करता है !!!
भोपाल: राजधानी के दामन को अपराधों के दाग़ों से बेदाग़ रखने के लिए जो वक़्ती तौर पर मैदानी कप्तानी में फैर बदल के सिलसिले हुए उनमें कई ऐसे फनबाज़ वर्दी की गर्द को गले लगाने वालो की कारगुज़ारी मैरे पास बेशूमार है लेकिन एक ही ओहदे एक ही कुर्सी पर बैठने वालों के फ़न की तुलना करना बेतहाशा ही ज़हनी तमाशा सा लगता है।
ये उन दिनों की बात है जब भोपाल शहर में मैदानी सुरक्षा को संभालने के लिए एक ही पुलिस कप्तान होने के रिवाज़ का अंत होने वाला था उस गुज़रे दौर तक भोपाल शहर की सुरक्षा की कप्तानी बतौर एसपी होकर दर्ज़नो हुनरबाज़ सम्भाल कर अपनी छाप छोड़ शहर से रुक्सत हो चुके थे शहर की फ़ैलती बाहों से बाहर होती बाशिंदों की तादाद को देख शहर को दो हिस्सों में बाट एसएसपी प्रणाली का रिवाज़ आम हो गया और एक ही शहर में दो एसपी महकमें ने मुसल्लत कर दिए बहरहाल शहर के उत्तर दक्षिण कप्तानों की निगहबानी एसएसपी/अर्बन डीआईजी की ज़ेर-ए-निगरानी में की जाने लगी जिस क़िरदार को अब तक सभी ने एक अलग ही अंदाज़ में निभाया है रमन सिंह सिकरवार का हरफ़नमौला अंदाज़ जिन्हें अपराधों पर नकेल कसने में महारत हासिल थी, डी श्रीनिवास वर्मा की सूझबूझ उन्हें शरलॉक होल्मस कि तरह तहक़ीक़ को उधेड़कर सच को बाहर निकालने के फ़न आते थे तो वहीं संतोष कुमार सिंह जिनकी फ़िक्रमन्दी और हिकमत अमली के किस्से कसरत आज भी लोगो की जुबां पर हरक़त करते हैं और अब उसी जिम्मेदाराना क़िरदार को भोपाल के मौज़ूदा डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी निभा रहे है जिनकी क़ाबिलियत के क़सीदे एक बार मे लिख कर बयां नही किया जा सकता क्योंकि अब तक तो वो शहर की सुरक्षा के आला क़िरदार को निभाने में सोला-आने सोना रहे पता नही कब सोने से हीरा और हीरे से कोहेनूर बन जाए बहरहाल डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी को उनकी सालगिराह पर अनम इब्राहिम के ज़ानिब से दिली मुबारक़बाद! अल्लाह आप की उम्र में इज़ाफ़ा करे व शहत और तंदरुस्ती की मज़बूत पकड़ आप के जिस्म को सौ साल तक जकड़ी रहे।
Shivraj government suspends officers incharge and Tehsildar over negligence in vaccination in Barwani and Tikamgarh
दिन दहाड़े गुज़री क़त्ल की वारदात, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट!!!
क्या विधायक विश्वास सारंग ने ही दिग्विजय के पोस्टर लगवाए थे???
कंप्यूटर बाबा बाबागिरी करें, खनिज विभाग से उनका कोई लेना देना नहीं: खनिज मंत्री
One Iranian suspicious couple found in Vidisha, know neither English nor Hindi
Reunion of retired DSPs & ASPs of MP & Chattisgarh after 44 years in Bhopal tomorrow
Deputy General Manager of Madhya Pradesh Electricity Board (MPEB), Chandbad Bhopal caught taking bribe of 20,0000
क्या नारी रक्षा कवज साबित होगा अपहरण के मामलों में (अधिकार पत्र)
EOW raids three area locations of Sahara India offices in Madhya Pradesh
Youth hacked to death in MP after wife gives birth to a male child
क्या criminal law फ़ौजदारी विधि, Civil law दीवानी विधि को कह पाएगी उर्दू अलविदा ?
रिश्वतख़ोरी का खलनायक ख़ाकीदारी टीआई के लेनदेन का ख़ुलासा!!
Retired IAS Krishna Mohan appointed as observer for Khandwa district’s general election-2022 of urban bodies and three-tier panchayats
9 year old murdered after rape by maternal uncle, Datia police arrests accused
Date of transfer orders extended till 31st August in MP
Total Visitors :- 384651