अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







लूटेरे ने पहले कुल्हाड़ी से चौकीदार को काट डाला फिर पेट्रोलपंप लूट डाला।

05 Apr 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


लूट डकैती हत्या मारधाड़ बलात्कार से भरपुर प्रदेश का जबलपुर


जनसम्पर्क Life News Network 


जबलपुर/मप्र: इन दिनों जबलपुर जिले में दुकानदार व्यापारी व राहगीर भी महफ़ूज़ नही है, ख़ौफ़ज़दा करती वारदातें थमने का नाम ही नही ले रही हैं। यहां हत्या बलात्कार चोरी डकैती लूट मामूली बात है कुछ वक़्त पहले ही करोड़ो की ज्वेलरी की चोरी की वारदात गुज़री तो अब पेट्रोलपंप पर लूट का मामला सामने आया लूटेरे ने पेट्रोलपंप ही नही लूटा बल्कि पेट्रोलपंप लूटने के पहले चौकीदारी में तैनात सोते हुए बुजरुग को धारदार कुल्हाड़ी से काट डाला। 

क्या है पूरा मामला? जनसम्पर्क Life की लिंक को क्लिक करें और जाने

मामला कुछ यूं हुआ की पैट्रोलपंप पर वृद्ध चौकीदार को कुल्हाड़ी से ज़ख़्मी कर सनसनीखेज़ लूट की वारदात को अंज़ाम देने वाले अज्ञात लूटेरे की गिरेबां पर 24 घंटे में पुलिस ने डाला हाथ , आरोपी पुलिस हिरासत में गए , मशरूका के साथ दरअसल दिनॉक 3/4 अप्रैल की दरम्यिानी रात्रि नकाबपोश हमलावर ने पैट्रोलपंप के चौकीदार 70 वर्षिय बुजुर्ग गणेश दाहिया पर सोते में हमला कर दियाा। लूट की वारदात की भनक लगते ही जबलपुर पुलिस के तोते उड़ गए आननफानन में पुलिस लोगो को उठाना शुरू कर दिया व जघन्य लूट की पतासाजी पर एस.एस.पी. तुषारकांत विद्यार्थी ने 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया , एक मामूली से सुराग़ मिलने से अंधी लूट का खुलाशा 24 घंटे में में हो गया। दरअसल थाना मझोली में क़ायम हुए अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 394 भा.द.वि. के आरोपी की शिनाख़्त आरोपी- छोटेलाल भुमिया पिता रेवा प्रसाद भुमिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुनवानी थाना मझौली से हुई साथ ही लूट के 64 हजार 605 रुपये एवं घटना मे इस्तेमाल हुई कुल्हाडी को भी जप्त कर लिया।

 

घटना का विवरण -थाना मझौली में दिनांक 4-4-23 की सुबह गौरव श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी काकरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो 20 जुलाई 2022 से विभांसी पेट्रोल पम्प ग्राम सुनवानी में मैनेजर का काम करता है पेट्रोल पम्प के मालिक अनिल जैन निवासी जबलपुर है हमारे पेट्रोल पम्प में संजय तिवारी, अमित राजपूत, राजा दाहिया, छोटू भूमिया काम करते हैं दिनंाक 3-4-23 शाम लगभग 7 बजे बिक्री के लगभग 65 हजार रूपये तथा पुरानी बिक्री के 3 लाख 54 हजार रूपये बैंक बंद होने से नीचे के दराज में रखकर घर आ गया था शाम लगभग 6-15 बजे छोटू भमिया ने उसे फोन कर बताया कि आज मैं कहीं जा रहा हॅू सम्भवतः आज डियूटी पर नही आ पाउंगा, रात्रि डियूटी में राजा दाहिया एवं राजा दाहिया के पिता गनेश दाहिया जो रात में चौकीदारी करते हैं थे, आज 4-4-23 की सुबह लगभग 6-15 बजे राजा दाहिया ने फोन करके बताया कि पिताजी गनेश दाहिया को मारपीट कर लूट हो गयी है आप जल्दी आओ, वह पेट्रोल पम्प पहुॅचा, देखा सामने टेबल के पास कपड़े खून से सने हुये तथा कांच फूटे हुये थे, उसने जहां पैसे रखे थे दराज देखा तो ऊपर के दराज में रखे 65 हजार रूपये नहीं थे फिर उसने नीचे की दराज देखा जो लॉक था उसने चाबी से दराज खोलकर देखा तो बिक्री के पुराने रूपये 3 लाख 54 हजार रूपये रखे थे, उसने पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखा तो रात्रि लगभग 3 बजे एक व्यक्ति काले रंग का नकाब चेहरे में बांधकर सफेद रंग की शर्ट एवं पेंट पहनकर बिना जूता चप्पल के आफिस के बाहर वाले कमरे मे सो रहे चौकीदार गनेश दाहिया को सिर में कुल्हाड़ी से मारकर आफिस के अंदर वाले कमरे का कांच तोड़कर अंदर घुसा है फिर बाहर निकलकर भाग गया है। कोई अज्ञात बदमाश चौकीदार गनेश दाहिया पर कुल्हाड़ी से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचाकर दराज में रखे लगभग 65 हजार रूपये लूटकर ले गया है, कुछ देर में काम करने वाले अमित राजपूत, संजय तिवारी तथा मोहल्ले के लोग आ गये फिर गनेश दाहिया को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली भिजवाये जहंा से जबलपुर रिफर कर दिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 171/23 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर एस.डी.ओ.पी. सिहोरा भावना मरावी, एफएसएल डाक्टर नीता जैन, फिंगर प्रिंट एवं डॉग स्वाड की टीम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया। दौरान जांच के रिपोर्टकर्ता पेट्रोल पंप के मैनेजर गौरव श्रीवास ने पूछताछ पर बताया गया कि दिनॉक 03/04/23 को छोटेलाल भुमिया की नाईट गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन छोटेलाल भुमिया द्वारा फोन पर बताया गया था कि वह अपनी मौसी के यहां धनगंवा गमी होने से जायेगा इस वजह से वह रात्रि ड्यूटी नही कर पायेगा। छोटलाल भूमिया द्वारा नाईट गार्ड ड्यूटी न करने का बताने पर गणेश दाहिया की रात्रि गार्ड ड्यूटी लगाई गई थी। पेट्रोल पंप मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये फुटेज में रात लगभग 03 बजे एक व्यक्ति काले रंग का कपड़ा चेहरे मे बांधकर, सफेद रंग की शर्ट व पैंट पहनकर बिना जूता चप्पल के आफिस के बाहर वाले कमरे मे सो रहे चौकीदार गनेश दाहिया को सिर मे कुल्हाडी से मारकर आफिस के अंदर वाले कमरे का कांच तोडकर अंदर घुसता हुआ एवं कुछ देर बाद बाहर निकलकर भागते हुये दिखा।

 घटना स्थल के निरीक्षण पर अंदर वाले कमरे से ड्राज के पास खून के छीटे लगे मिले है जो संभवतः आरोपी के पैर मे कांच का टुकडा लगने से चोट आई होगी की संभावना को लेकर पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियो से विस्तृत पूछताछ की गई । छोटेलाल भुमिया जिसके द्वारा रात्रि ड्यूटी न करने हेतु छुट्टी ली गई थी के दाहिने पैर की बीच वाली उंगली मे सार्प कट की ताजा चोट दिखाई दी ।

 छोटेलाल भुमिया पर शंका होने पर कडाई से पूछताछ की गयी तो छोटेलाल भुमिया द्वारा पेट्रोल पंप में नाईट चौकीदार गनेश दाहिया को कुल्हाडी से सिर मे चोट पहुंचाकर, ड्रज में रखे 65 हजार रुपये की लूट करना स्वीकार किया। आरोपी छोटेलाल भुमिया की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी तथा लूटे हुये 64 हजार 605 रुपये जप्त करते हुये आरोपी छोटेलाल भूमिकया को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा है ।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात लूट गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

‘Insult of tribals’ when MP’s minister Vijay Shah stopped from entering into Amit Shah’s venue?


No img

डॉ. प्रियंका को मिल गया इंसाफ...चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए


No img

मप्र: बलात्कार पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान


No img

टीआई जितेंद्र पाठक को सालगिराह का सलामती भरा सलाम


No img

Bhopal goes Dark after 24 hours of non-stop heavy showers


No img

ABVP students allege indecency by Bhopal traffic police, staged a sit-on protest near Roshanpura Crossing


No img

Guru Purnima Parv today celebrated around the country, Shashwati Mandal from Delhi to present classicals at Bhopal


No img

मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, 6 लाख लोग होंगे इस योजना से बाहर


No img

संवैधानिक ओहदेदारी का हक़ चाहिए! तो जाइए पहले अपना फ़र्ज़ निभाइये!!


No img

Part of Moti Masjid’s gold plated extension dome missing, police still scanning CCTVs


No img

आला अफ़सर के गिरफ़्तारी वॉरेंट के बाद भी पुलिस ने नही करा अदालत के आदेश का पालन!


No img

MP government alerted on possibility of increase in corona infection


No img

हर थानों में बहलाफुसला कर नाबालिगों के अगवा होने के अपराधों के ख़ुलासे कब होंगे!


No img

TI Sandeep Ayachi accused of raping a female constable denied bail plea


No img

Indian Oil to contribute Rs 50.22 crores for the Cheetah reintroduction project in MP