【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
20 Feb 2019
अनम इब्राहीम
भोपाल: जब रात जवां होती है तो पुराना पटिया तोड़ भोपाल जागता रहता है और नया भोपाल रात को ग़नीमत समझ नींद की आगोश में गुम हो जाता है। लेकिन रात के बाज़ार से दूर नींद को गले लगाने वाले नए शहर के बाशिन्दे इन दिनों ख़ौफ़ के साए में रात गुज़ारते नज़र आ रहे हैं। थाना कटारा इलाक़े के बाग मुग़लिया ईडब्ल्यूएस आवासों में इन दिनों शांत रात में सोते हुए रहवासी रजाई के अंदर भी एक आँख खुली रख के नींद ले रहे हैं। वजह देर रात हंगामा बरतने वाली गुंडों की गैंग है जो देर रात अचानक मौहल्ले में आकर तमाम गाड़ियों के सीसे चटका कर ख़ौफ़ का समा बांधकर रवाना हो जाती है। कल रात भी अंधेरे को ग़नीमत समझ चार बाइक पर लगभग एक दर्जन अज्ञात गुंडों ने स्थानीय आवासों के सामने खड़े 15 वाहनों के शीशे चटका दिए। शीशों के चटकने से एक और जहां पूरा मोहल्ला सोते से जाग गया वहीं कटारा पुलिस शोरशराबे की आवाज़ों के बीच भी सोते रही। 20 से 25 वर्ष से निवास कर रहे क्षेत्रीय रहवासियों की माने तो ये हादसा इलाक़े में अशांति फ़ैलाकर माहौल ख़राब करने के लिए किया गया है। हादसे से पीड़ित मुक़ामी बाशिन्दे पुलिस की लापरवाही की दुहाई दे रहे हैं तो वही कुछ का कहना है कि हमने चंद महीनों पहले थाना कटारा के खुलने पर राहत महसूस की थी कि अब इलाक़ा और भी सुरक्षा के घेरे में घिर जाएगा। लेकिन थाना खुलने के बाद दर्ज़नों असामाजिक तत्व देर रात ख़ौफ़ बनकर सोसायटी में तांडव कर रहे हैं और पुलिस लापरवाही की लाड़ टपकाते हुए गहरी नींद सो रही है।
बहरहाल जो भी हो DIG इरशाद को वक़्त रहते शहर को सुरक्षा का अमलीजामा पहनाने का फ़न सिख लेना चाहिए वरना बारूद के ढेर पर बसे इस शहर को खाक बनने में वक़्त नही लगेगा। जब से DIG धर्मेंद्र चौधरी का तबादला हुआ है तब से लगातार शहर भर के भीतर हादसों में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है। नवेले DIG को मुख्यमंत्री की हिदायतों को अमल में लाना चाहिए और साथ ही अपराधों पर लग़ाम लगाने के लिए गृहमंत्री बाला बच्चन की विचारधाराओं की धार में बहना चाहिए। इरशाद के आने के बाद से लगातार मैदानी पुलिस धीरे—धीरे लापरवाह होते नज़र आ रही है और अपराधों में इज़ाफ़ा भी होता चला जा रहा है। कभी थाना टीले में नाबालिग़ के सामूहिक बलात्कार में मुक़म्मल गिरफ़्तारी नहीं हो पा रही तो कभी अपराधी ही पुलिसिया चोला ओढ़कर वारदातों को अंज़ाम दें रहे हैं तो कभी 420 जैसे अज़ामती मामलों में FIR दर्ज़ होने के बाद भी अपराधियों को देश से भागने का मौक़ा दिया जा रहा है। जल्द ही जनसम्पर्कlife की ख़बरों में नोचिये शहर की सुरक्षा के रखवालों के काले कारमानों के काले मास की बोटियां।
तब तक के लिए खुद पर भरोसा रख के चौकन्ना रहिए सुरक्षित रहिए और आपस में एक दूसरे को जागरूक भी करते रहिए!
मीडियाकर्मियों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाने के लिए कमलनाथ ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
°आप° के बाप केजरीवाल को पानी प्याज़ के मुद्दे पर घेरती भाजपा उतरी दिल्ली की सड़को पर!!
मप्र: प्रेमिका ने पति और भाई के साथ मिलकर प्रेमी को दी मौत, 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा
आधी रात को बरपा हंगामा ह्त्या के बाद हुआ सन्नाटे में तब्दील!!
संवैधानिक ओहदेदारी का हक़ चाहिए! तो जाइए पहले अपना फ़र्ज़ निभाइये!!
लव जिहाद के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020 के तहत भोपाल के अशोक गार्डन में दर्ज हुआ पहला मामला
Supreme Court Judges and their families to get corona vaccine from tuesday, 15000 new cases in 24 hours
सब पर भारी निगम दफ़्तर का अतिक्रमण अधिकारी, बताओ पुलिस में है इस कि किससे यारी???
ब्लेक लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने इमरान के दौरे से पहले किया हाफ़िज़ सईद को गिरफ्तार
सूबेभर में दशहरा-मोहर्रम की व्यवस्थाओं में 5 जिलों की पुलिस ने रेकॉर्ड तोड़ा!!!
पुराने शहरवासियों और पुलिस के दरमियां अब होगी दूरियां कम।
भोपाल: देर रात कलेक्टर के आदेश के बाद हटाया गया कर्फ्यू; धरने प्रदर्शन और रैली पर रोक
शांति अमन एकता भाईचारे की औपचारिकता में गम्भीर किरदार भोपाल कमिश्नर अजातशत्रु का!!!
नाहर कारख़ाने की मुलाज़िम महिलाओ से भरी बस पलटी!!!
लम्बे वक़्त के बाद जनसम्पर्क विभाग में फिर हुआ नियुक्त कामचलाऊ IAS अफ़सर!!