अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







प्रदेश में दम तोड़ चुकी कांग्रेस को घसीट घसीटकर कमलनाथ ढोहने पर क्यों मज़बूर ?!

20 Apr 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


भोपाल/मप्र: It was way back जब देश व मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब सत्तापक्ष के आला नेता और ज़मीनी झंडे बेनर बांधने वालो में भी सत्ता का घमंड सर चढ़ के बोल रहा था। पार्टी से जुड़े गली के छुटभैया नेताओ में भी तकब्बुर CM की तरह भर गया था फिर एक दिन बीजेपी के विपक्षी खेमें से सब एक जुट हो गए जिनकी एकता अखंडता पर देश की अवाम ने एहतबार किया और देश की सल्तनत भाजपा के हाथों में थमा दी फिर क्या था कांग्रेस पार्टी में अपने आप को सत्ता के शहंशाह समझने वाले राष्ट्रीय नेता की इज्ज़त आंचलिक भी नही बची ऐसे में आदतन सत्ता के शौक के नशे में चूर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओ ने केंद्र से सरकार जाते ही अलग अलग राज्यों की राजनीतियों में टांग अड़ाना चालू कर दिया कुछ ने पार्टी के राष्ट्रीय स्तरीय कद से बेदखल हो राज्य स्तरीय सियासी पद हासिल कर लिया तो कुछ ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया तो उनमें से कुछ का तो सियासी वजूद ही ख़त्म हो गया लेकिन मध्यप्रदेश की सत्ता को हथियाने के लिए कई ऐसे भी कांग्रेस के राष्ट्रीय कद के नेता थे जिन्होंने ने सत्ता की लालच में केवल केंद्र से राहुल सोनिया का साथ ही नही छोड़ा बल्कि उनकी लुटिया भी डूबोदी उनमें से एक नाम कमलनाथ का भी है, खैर एमपी आते ही पार्टी के साथ साथ प्रदेश की जनता ने भी कमलनाथ पर भरोसा किया और प्रदेश की कमान कांग्रेस के हाथों में थमा दी लेकिन सालो से सत्ता की प्यासी कांग्रेस को हुकूमत रास ना आई और आपस मे ही लड़ झगड़ के सत्ता को स्वाहा कर दिया अब जब सब कुछ हाथ से चला गया तो फिर भी कमलनाथ आगामी चुनाव में अकेले मुख्यमंत्री बनने के ख़्वाब बुन ते दिख रहे है । बार बार सूबे के कई जिलों में आम सभाएं ले जनता को लुभाने पर पूरी तरह आमादा हो चुके कमलनाथ अब ख्वाबो का कारोबार करते नज़र आ रहे हैं हाल ही में पीसीसी के अध्यक्ष व एक थे मुख्यमंत्री कमलनाथ सागर जिले के बीना में आयोजित सियासी मंच पर प्रेस के बीच मुख्य पिटारा खोलते देखे गए 20 अप्रैल 2023, को नाथ ने अनाथ हो चुकी कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए पिछले 18 वर्षों में बीजेपी के शासनकाल की खामियां गिनाई कहा प्रदेश की तस्वीर सबके सामने हैं, बीजेपी ने मध्यप्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है। तो भाई भला कांग्रेस ने क्या प्रदेश को ठोस कर दिया है? नाथ ने आरोप लगाते हुए अपनी बात रख बताया कि खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली शिक्षा व्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखली रोजगार व्यवस्था के कसूरवार भाजपा सरकार है। 

भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के भविष्य को खोखला कर के रख दिया है आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है।

हाल ही में ओलावृष्टि हुई थी शिवराज जी ने मुआवजे की बात की थी अब तक किसानों को एक पैसा नहीं मिला, 88 करोड़ का अस्पताल बनाया गया कोरोना के दौरान, मैं पूछना चाहता हूं कि ₹88 करोड़ के अस्पताल में कितने लोगों का इलाज हुआ? आखिर यह अस्पताल गया कहां?

मीडिया के बंधु वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे से एक बार पूछे कि श्री अरुणोदय चौबे को क्यों घर बैठना पड़ रहा है किस प्रकार से उन पर दबाव बनाया गया किस प्रकार से केस लादे गए। यह सिर्फ अरुणोदय चौबे की बात नहीं है छोटे से बड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर किस प्रकार से राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है?

शिवराज जी ने बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की है परंतु अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं वे तो घोषणा मशीन है और साथ ही झूठ बोलने की मशीन है।

मैं घोषणाओं की राजनीति में विश्वास नहीं करता यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और यहां के लोग चाहेंगे तो बीना अवश्य जिला बनेगा।

अकेले सागर जिले में ही हमने अपनी सरकार के दौरान लगभग 90000 किसानों का कर्जा माफ किया था। मेरे पास नाम गांव का नाम फोन नंबर सहित सभी किसानों की सूची है।

 जब निवेशकों को पता चलता है कि मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेता कितने कलाकार हैं कितने भ्रष्टाचारी हैं कितने झूठ बोलते हैं तो उनका भरोसा मध्यप्रदेश पर से हटता है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के हमारे संगठन में काफी हद तक मजबूती आई है और मजबूती की ओर हम अग्रसर हैं बूथ मैनेजमेंट पर हमें और फोकस करने की आवश्यकता है।मेरा मानना है "सबसे भारी बूथ प्रभारी" और हम अपने बूथ मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे। बहरहाल ये तो थी कमलनाथ की बात लेकिन नाथ यह बताएं कि जिस वक़्त कोरोना का कहर प्रदेश भर की जनता पर मौत बन के टूट रहा था उस वक़्त कांग्रेस की मौजूदा सरकार जनता बचाने की जगह सत्ता बचाउ अभियान चला रही थी फिर ऐसे गम्भीर मौक़े पर शिवराज ने ही चिकित्सा व्यवस्थाओं को आकर संभाला था तो हॉस्पिटल की बात तो आप के मुंह से अच्छी नही लगती नाथ जी आप के सरकार के एक साल आम जनता के लिए मुसीबतों का सबब बन चुके थे थोकबंद फर्जी गिरफ्तारी बागियों के मुहं बंद करने के लिए सत्ता का द्रोहउप्योग तबादलों का कारखाना खोल खुली वसूली छेत्रवाद के हिसाब से पक्ष पाथ की घिनोनी सियासत से अब प्रदेश मुक्त है,प्रदेश की जनता का मुंड देख लगता है अब की बार कांग्रेस की करारी हार कमलनाथ असिवकार। फिर भला लिखते लिखते मुझे नाथ जी को मशवरा देना चाहिये कि ज़िंदगीभर जो माल बटोरा है उसे लेकर तिरत यात्रा पर चले जाएं या फॉरेन से एक सेक्सी डॉल और खरीद लाएं क्योंकि इस बार चुनाव में हार हो गई तो शायद सदमा बर्दाश्त न हो पाए ।

बने रहिये हमारे साथ

मध्यप्रदेश सियासत कांग्रेस दफ़्तर


Latest Updates

No img

उम्मीदों का कारख़ाना मौहल्लों में मुम्किन नही साहेब !!!!


No img

भोपाल अर्बन DIG धर्मेंद्र चौधरी को सालगिराह पर सलामती भरा सलाम!


No img

शादीशुदा मज़दूर महिला की मज़बूरी का फ़ायदा उठा लूटली आबरू,मामला दर्ज़!


No img

Domestic gas cylinders to cost upto Rs 800 in Bhopal, third price hike within a month


No img

State politics get heated with statements from BJP-Congress leaders on Honeytrap case, Kamalnath served notice; next hearing on 14th Jan


No img

आधा दर्ज़न पाईप चोरों को मय मशरुका के थाना बरेला पुलिस ने किस तरह दबोचा?


No img

थाना खजूरी पुलिस की पनाह में ढाबो पर खुल्लमखुल्ला बिक रही शराब!


No img

अपनी ही नाबालिग़ बेटी को पिता ने बनाया बलत्कार का शिकार,दर्ज़ हुई एफआईआर!!!


No img

वर्दीधारी को बंधक बना दर्जनभर डकैतों ने मंदिर में डाली डकैती!!


No img

Mission Cyber ​​Safe World-Cyber ​​Crime Investigation and Intelligence Summit-2022 to be held in MP


No img

SC issues notice to MP govt on plea filed by whistleblower Anand Rai against MP HC's judgment


No img

भोपाल बैतरतीब बैरिकेट का बवाल DIG की कर्फ्यू व्यवस्था बदहाल!!


No img

गम्भीर अपराधों में गिरफ्तारी की जगह जांच का हवाला देते अधिकारी !


No img

Geeta thanks Madhya Pradesh in her own special way, after return from Pakistan was helped by MP police in searching family


No img

Final dress rehearsal concludes in Capital’s Motilala Nehru Stadium for 75th Independence day