【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
28 Nov 2019
लम्बे वक़्त से थाना शाहजानाबाद के टीआई एसआई के ज़ुल्मो सितम से तंग आकर रहवासियों के सब्र का बांध टूट गया पानी सर के ऊपर जाता देख कमज़ोर निर्धन मुफ़लिस मोहताज रहवासियों ने टीआई मनीष मिश्रा और एसआई कामेश कुमार के विरुद्ध सामूहिक रूप से डीआईजी संतोष कुमार सिंह को लिखित शिकायत की थी जिस शिकायत की भनक लगते ही टीआई मनीष और एसआई कामेश बुरी तरह बौखला गए और आननफानन में टीआई अपने सहयोगी सीएसपी सुनील शिवहरे को लेकर शिकायतकर्ताओ के इलाके में पहुच गए जिन्हें देख रहवासी पूरी तरह भयभीत हो गए। टीआई व एसआई ने फिल्मी अंदाज में रहवासियों पर रौब झाड़न शुरू कर दिया और रहवासियों से पुलिस द्वारा कहा जाने लगा टीआई और एसआई के बारे में जब भी कोई पूछे तो बोलना बहुत अच्छे इंसान हैं। बहरहाल, ख़ाकी की वजनदारी देख फरियादियों के हौसले मौके पर टायं टायं फिस हो गए परन्तु जुल्म से जूझने का जज़्बा इन मजबूरों के पास मौजूद था। रात ढलते ही गुप चुप तरीके से सामूहिक शक़्ल में टीआई एसआई से पीड़ित फरियादियों का तबका बचते बचाते एसपी हेमन्त चौहान डीआईजी व डीजीपी के दफ्तर में जा पहुँचा जहां फरियादियों ने डीजीपी व एसपी हेमन्त चौहान को आप बीती सुनाई परन्तु इसकी भनक भी आरोपी टीआई एसआई तक पहुँच गयी जिसके उपरांत टीआई एसआई में दोहरी बौखलाहट सामने आई और एसआई कामेश ने शाम ढलते ही वाजपाई नगर पुलिस चौकी के ग़रीबों पर कहर बरपाना शुरू करदिया और क्षेत्रीय लोगो को रोककर जबरन उसके पक्ष में गवाही देने के लिए मजबूर करने लगा और धमकाते हुए कहने लगा कि शिकायत जिस जिसने की हैं वे सारे लोग अपने बयान बदल दे अन्यथा गांड पर इतने लठ कुदाऊंगा की सब भूल जाओगे व जेल दर्शन के लिए भी वो लोग जिन्होंने शिकायत की वे तैयार रहे, मेरा कोई बाल नही हिला सकता, यह कहकर कामेश ने कल भी वाजपई नगर इलाके के 2-3 लोगो पर हाथ साफ किए जिसकी भनक समस्त जागरूक क्षेत्र वासियों को रातम रात पड़ गयी व सुबह होते ही कई सामाजिक संगठन व युवा नेताओ ने टीआई एसआई के विरुद्ध मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू करदी अब देखना यह है कि महकमे के आला अधिकारी निष्पक्ष कार्यवाही करके टीआई एसआई को ठिकाने लगाते हैं या फिर जुल्म ज्यास्ती के खिलाफ रहवासियों की छेड़ी हुई मुहीम शहर को आग लगाती हैं।
ख़बर अभी बाकी हैं मेरे दोस्त..
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात सामान्य अपराध
क्या रीवा कलेक्टर को जनसम्पर्क डायरेक्टर की भूमिका निभाना रास आएगा??
PS गुनगा: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
देशभर में 100 दिन के दौरे से क्या शाह धो देंगे मोदी सरकार के पाप?
पक्ष-विपक्ष के बीच किसानों की मौत पर दूसरे दिन हुई विधानसभा सत्र में सियासत!
वादे के अनुसार सरकार ने नहीं किया कर्ज माफ, किसान खुदकुशी के लिए मजबूर: गोपाल भार्गव
भाजपा लेकर आई थी 'लूट सको तो लूट लो योजना': कुणाल चौधरी
चाइना के बम फटाकों और फुलझड़ियों से अपने बच्चों की हिफाज़त करें!!!
दिग्गी राजा ने भाजपा संघ को लिया आड़े हाथों, कहा-मोदी और शाह ने पड़ोसियों से लिया झगड़ा मोल
भोपाल क्राइम ब्रांच में क्या गुंडे का क़िरदार निभा रहे हैं DSP सलीम??
Ps MP नगर: सलाखों के पीछे जाने से पहले बेवफ़ा आशिक़ हुआ छू!!!!
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगाई अफवाह पर रोक- आदिवासी की ज़मीन नहीं खरीद सकते गैर आदिवासी या सामान्य लोग
आंसुओ की कीमत
शासकीय स्कूल में ज़ंजीरों से बांध युवक को आग से धड़काकर किया ख़ाक!!!
झाबुआ पहुँच उप चुनाव में प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता करवा रहे है अपनी मौज़ूदगी दर्ज़!!
रिश्वतख़ोरी का खलनायक ख़ाकीदारी टीआई के लेनदेन का ख़ुलासा!!