【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
22 Aug 2017
अनम इब्राहिम
भोपाल! कुछ वक्त पहले राजधानी भोपाल का नया शहर बढ़ते अपराधों के चलते नकचड़ा होता चला जा रहा था और सुरक्षा व्यवस्थाएं भी काफी हद तक नकारा साबित होते चले जा रही थी परंतु नए शहर के कप्तान की शक़्ल में एक खूबसूरत चेहरे की आमत से नए शहर के तमाम दर्द रवांदवां होते नज़र आने लगे हैं।
सिद्धार्थ की कवायदों का नतीज़ा
शहर की सुरक्षा को ठेंगा दिखाने वाले अपराधियों ने अपने मुँह तले उंगलियों को दबा कदमो को पीछे करना चालू कर दिया है। लिहाज़ा एसपी सिद्धार्थ के द्वारा नए शहर के स्थाई वारंटियों की थोकबंद गिरफ्तारियां की जा रही है और असामाजिक-तत्वों की भी ताबड़तोड़ धड़पकड़ का सिलसिला सुरु हो गया है आदतन अपराधियों को निगाह बन्द करने की गरज़ से की कार्यवाही पुरजोशी से की जा रही है साथ ही साथ हिक़मत-ए-अमली के ज़रिए नए शहर में सुरक्षा का ज़मीनी खुटा ठोका जा रहा है जिसमे शांति की रस्सी को मज़बूती से बांधा जाएगा।
त्योहारों के मद्दे नज़र माहौल बनाने वाले मुख़ालिफ़ों पैनी नज़र
साल-दर-साल इत्तेफ़ाक़न शहर में ऐसा वक़्त आ ही जाता है जब दो मज़हब के त्यवार एक ही दिन में बनाए जाते हैं ऐसे में पुलिस के बाज़ुओं पर सुरक्षा का बोझ इस हद तक बढ़ जाता है की पुलिस हरचन्द कोशिशों के ज़रिए जागरूकता लाने पर ज़ोर देते नजर आती है बस इन्ही मसलो की फ़िक्रों के चलते एसपी सिद्धार्थ ने नए शहर में सुरक्षा क़ायम करने के लिये ज़बरदस्त जाल बुन लिया है गुज़रे सालो में त्योहारों के दौरान शहर में जहां जहां माहौल ख़राब हुआ था और उन मौकों पर जो असामाजिक तत्व ने शांति भंग करने में भागिदारिया ली थी उन सब को पुलिस ने नज़र बन्द कर रखा है जिससे कि इलाक़े को हादसों से महफूज़ रखा जा सके।
व्हाट्सअप्प फेसबुक पर धर्म विरोधी भड़काउं मेसेज और अफ़वाह फैलाने वालों को दबोचा जाएगा।
एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि त्योहारों के समय अक्सर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और असामाजिक माहौल बनाने वाले वीडियो व मैसेज वायरल होते हैं। ऐसे असामाजिक तत्व पर कार्यवाही का सिलसिला शुरू हो गया है सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने अपनी नज़रे जमा ली है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की जिंदादिली का जायज़ा लेने के लिए देखे पूरी खबर नेशनल न्यूज़ रण भारत में...
कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी की Name-Plate में लिखा नाम उर्दू में हुआ अब दुरूस्त!!!
PS कोलार : किशोरी पर बना रहा था शादी का दवाब, इंकार करने पर की छेड़छाड़
कांग्रेस ने किया 4 लाख मैट्रिक टन यूरिया का भंडारण कर बनाया रिकॉर्ड
क्या विधायक विश्वास सारंग ने ही दिग्विजय के पोस्टर लगवाए थे???
कंप्यूटर बाबा बाबागिरी करें, खनिज विभाग से उनका कोई लेना देना नहीं: खनिज मंत्री
देशभर में 100 दिन के दौरे से क्या शाह धो देंगे मोदी सरकार के पाप?
आज़ाद हिन्दुस्तां तुझ को राष्ट्रवादी मुल्ला का सलाम
"भारत बचाओ रैली" को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने ली बैठक
सब पर भारी निगम दफ़्तर का अतिक्रमण अधिकारी, बताओ पुलिस में है इस कि किससे यारी???
महाकाल के भग्त, कार्यवाही में सख़्त, IG रमन सिंह सिकरवार को सालगिराह का सलाम!!!
RUN BHOPAL RUN: दौड़ते शहर के साथ भागे विधायक,मसूद और मंत्री शर्मा!!
आबकारी आयुक्त ने गुरुवार देर शाम कलेक्टरों को पत्र भेजकर नई दुकानें खोलने के प्रस्ताव मांगे
जमीअत उलमा-ए-हिन्द का अमन मार्च
नारी रक्षा कवज साबित होगा WSafety मोबाईल मंत्र!!!
सामंजस्य के अभाव के दौर से गुजरती शिवराज सरकार!