अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







मन्दिर की दानपेटी से नगदी चुराने वाले चोर मय मशरुका के पुलिस गिरफ्त में!!

14 Jan 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


इन्दौर/मप्र: मन्दिर मस्ज़िद मज़ारों से दानपेटी का चोरी होना तो आम बात बन गई है लेकिन चोरी हुई दानपेटी उसमें मौज़ूदा रक़म मय चोरों के साथ पकड़ना आम नही ख़ास बात है। ऐसा ही एक कारनामा इन्दौर पुलिस ने कर के दिखाया है। दरअसल दिनांक 11.01.2023 को मन्दिर के  पुजारी फरियादी बन थाने पर उपस्थित हो बतातें है कि अम्बिका माता मंदिर तेजाजी चौक राऊ पर  दिनांक 10.01.2023 की रात मे मंदिर के चेनल गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था साथ ही मंदिर के अन्दर रखी दानपेटी का भी ताला टुटा हुआ था, जिसको चेक करने पर उसमे रखे करीब 15 से 16 हजार रुपये गायब मिले हैं, जिस रक़म को कोई अज्ञात चोर दानपेटी से  चुराकर ले गया हैं। बहरहाल सूचना मिलते पहले तो थाना राऊ पुलिस  धारा 457.380 के तहत अज्ञात चोर पर मुक़दमा दर्ज़ करती है फिर विवेचना का सिलसिला शुरू कर देती।


जनसम्पर्क life की लिंक क्लिक करें  और जाने चोरी हुई दानपेटी व चोरों को पुलिस ने कैसे पकड़ा??


इन्दौर : मामला धार्मिक स्थल से चोरी का होने से प्रकरण को पुलिस ने  गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना राऊ द्वारा आला अफसरों को अवगत कराया,  पुलिस  ने टीम बनाकर आरोपियो की तलाश शुरू करदी । चुनाँचे  मुखबिर की भूमिका इस तलाश में मील का पत्थर साबित हुई मुखबीर तंत्र सक्रिय हो गया  तो इधर पुलिस को टीम ने इलाक़े के नकबजन ,चोरो व संदेहियो से  सकती से पूछताछ करने लगी।  मौक़ा-ए-वारदात के इर्दगिर्द के व अन्य करीब  75-80 सीसीटीवी  कैमरो के फुटैज चैक किये गये,जिसमे तीन लडके जिनकी उम्र करीबन 18 से 25 साल के दरमियाँ आंकी गई जो  मन्दिर की ओर जाते हुए दिखे । 

पुलिस  द्वारा  तीनों संदिग्धों की तलाश शुरू की गई, इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि उक्त मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन लडके  संजय नगर पानी की टंकी के पास  दिखे हैं। मुखबीर की सूचना पर से पुलिस थाना राऊ की टीम संजय नगर पानी की टंकी के पास जा पहुची पुलिस को देखकर आरोपी भगने लगे जिन्हे मशक्क़त के बाद पुलिस ने  पकड लिया।  जब पुलिस ने तीनो से नाम पता पूछा तो अपना नाम एक ने पियुष गुप्ता निवासी  किशनंगज जिला इन्दौर 2. अर्पित  गौतम  निवासी  महू जिला इन्दौर 3.हर्ष उर्फ केकु  निवासी  राऊ जिला इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर उनके कब्जे से मन्दिर की दानपेटी से चुराये गये 12840 रुपये जप्त किये गये ।

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही उनसे अन्य घटनाओं आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि पुलिस थाना राऊ पुलिस द्वारा  पूर्व में इलाक़े अंदर लोगो को आग्रह किया था की आप अपने प्रतिष्ठान एवं घऱ के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाये। जिसके परिणाम स्वरूप ही उक्त सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपियो की गिरफ्तारी संभव हो सकी है 

    लिहाज़ा इस खुलाशे मे ख़ास क़िरदार निभाने वाले थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ,उनि कुवर सिंह बामनिया ,सउनि राजेन्द्र सिंह नायक ,सउनि महेन्द्र सिंह राजपूत , प्रआर.43 मुलायम, आर.503 राजु रावत,आर.3764 रामवीर  आर.2229 मनोहर गेहलोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही  ।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात चोरी


Latest Updates

No img

Former Chief Minister Digvijay Singh's car collides with a bike, youth injured and referred to Bhopal


No img

क्या नारी रक्षा कवज साबित होगा अपहरण के मामलों में (अधिकार पत्र)


No img

Fast Track court to pronounce sentence to two convicts in the Billabong School Rape case tomorrow on Monday


No img

तबलीगी जमात के ज़िम्मेदार के सियासी शहज़ादे पर ओवैसी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयानबाजज़ी के चलते हुआ भोपाल में मुक़दमा दर्ज


No img

Hindu organization creates ruckus in TT Nagar area over religious conversion of Hindus by Christians


No img

पति की प्रताड़ना से तंग आ बे मौत मर गई पत्नी, मामला हुआ दर्ज़!!


No img

मप्र: मंत्री ना बनाने से बसपा विधायक नाराज़ तो अपने क्षेत्र में मनचाहे तबादले नही होने से हीरालाल नही पहुँचे बैठक में


No img

ए तकब्बुर, रावण को तो राम ने मार दिया! सोचता क्या है, तू भी अंदर के रावण को मारदे!!


No img

रिटायर्ड CSP की बेटी और टीआई की पत्नी व 6 IPS की रखैल क्या जाएगी जेल?


No img

दोषी कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा: बाला बच्चन


No img

भोपाल: बैंक मैने जकर के ठिकानों पर चला लोकायुक्त का डंडा, करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा


No img

उज्जैन पुलिस के हाथ लगी दो करोड़ की कीमत रखने वाली टाइगर खाल, आरोपी हिरासत में


No img

​तबादलों के तमाशे या ताशों के उल्टे पत्ते??!!!


No img

थाना शाहजहानाबाद, बेदाग़ सफ़र था दांगी का!!


No img

IT raids MLA Sanjay Sharma’s locations at Jabalpur, Katni, Narsingpur & Tendukheda, left BJP in 2018