【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
06 Dec 2019
जावरा/रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से हनी ट्रैप जैसा मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी एक व्यापारी को ब्लैकमेल कर उससे 50 लाख की फिरौती मांग रहे थे।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय मोहित पोरवाल रतलाम जिले के ताल में रहता है। आरोपी की दोस्ती फोन पर पिंकी शर्मा उर्फ प्रियांशी से फोन पर हुई थी। जिसके बाद पिंकी ने मोहित को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। 6 अगस्त को पिंकी शर्मा ने उससे कहा कि उसे मंदसौर जाना है, मोहित उसके कहने पर कार से जावरा पहुंचा, वहां पिंकी को लेकर मंदसौर के लिए रवाना हो गया। कार माननखेड़ा टोल नाके के पास पिंकी ने बहाने से कार रूकवाई। जैसे ही दोनों कार से उतरे मोहित सिर पर किसी ने पीछे से वार कर दिया। दो युवकों ने उसने सारे कपड़े उतारकर पिंकी के उसके साथ अश्लील वीडियो बना लिए।
इसके बाद पिंकी सहित आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल कर 50 लाख की फिरौती की मांग करने लगे। और धमकी दी की रूपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। मोहित ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपी सन्ना उर्फ कालिया को गुजरात, विक्की उर्फ विभोर व प्रियांशी भाभोर उर्फ पिंकी शर्मा को इंदौर से हिरासत में ले लिया।
आरोपित ने बताया कि उनके साथ इस जुर्म में जुबेर, माजिद खान और सोनू मेव भी शामिल हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। बता दें कि आरोपी जुबेर दोहरे हत्याकांड का आरोपी है।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध
कमलनाथ के बाद अब ग्रह मंत्री नरोत्तम ने जगाई पुलिस में साप्ताहिक अवकाश की आस!!
भोपाल जोन आईजी पद से जयदीप जुदा हुए तो देशमुख ने दी दस्तक!!!
सरे आम अय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया वाहन
।सिन्धियों के वोट सिखाएंगे रामेश्वर को सबक।।
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी हुई लापता!!!
होटल में दंपत्ति ने दो बच्चों सहित खाया जहर, दंपत्ति की मौत
क्या शिवराज ने सही में खाया था जानवरों का गोश्त?
नारी रक्षा कवज साबित होगा WSafety मोबाईल मंत्र!!!
SC ने चौकीदार को बताया बेदाग, माफी मांगे राहुल गांधी: रामेश्वर शर्मा
पार्टी के पापा से मिलकर आए शिवराज!!
ओवरलोड़ रेत डम्परों पर कार्यवाही, अवैध रेत खदानों से माईनिंग ने आंख चुराई!
*चुनावी दौर के आग़ाज़ में मैदानी पुलिस के लिए बुरी ख़बर!!!*
Maharashtra tops the list of new Corona cases, Arunachal Pradesh first state with 0 cases so far
अब होगी नारी सुरक्षा और भी मज़बूत!! सुनो न !!WE CARE FOR YOU!!
हनुमान मंदिर के पुजारी ने नाबालिग़ की आबरू पर डाला हाथ!!