【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
19 Dec 2019
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सदन में सरकार की कलई खुल गई, और असली चेहरा सामने आ गया। सरकार ने किसानों से बहुत वादे किए थे, कर्जमाफी और बोनस देने का वादा करके वोट लिए। लेकिन अब अपने वादे से मुकर गए। सरकार लगातार कह रही है कि हम बोनस देंगे, तो अब इंकार क्यों कर रहे। जबकि अनुपूरक बजट में किसान समृद्धि में एक पैसे का प्राव्धान नहीं है, अब मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि केंद्र की चिट्टी आ गई है। क्या सरकार ने वचन पत्र केंद्र से पूछकर बनाया था, क्या वादे केंद्र से पूछ कर किए थे। हमारी सरकार ने किसानों को हर फसल पर बोनस दिया है। हम जो जनताा से वादा करते थे तो उसे पूरा भी करते थे। अब कमलनाथ सरकार इधर उधर की बातें कर रही है, सरकार ने जो वादा किया था उसे निभाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने मेरे द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं बंद कर दी हैं। न मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा रही और न ही लेपटॉप। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन एक को भी रोजगार भत्ता नहीं मिला। यह सरकार हर वर्ग का अपमान करने का काम कर रही है। इस सरकार ने बेरोजगारों को ठगा है। वहीं अतिथि विद्वानों के धरने पर उन्होंने कहा कि सरकार वादे के अनुसार उनका नियमितिकरण करे।
मध्यप्रदेश राज्य मुख्यमंत्री मंत्री विधायक
टीआई जितेंद्र पाठक को सालगिराह का सलामती भरा सलाम
B’Day Wishes: ASP क्राइम निश्चल झारिया को सालगिराह के मौक़े पर सलामती भरा सलाम!!
पार्टी के पापा से मिलकर आए शिवराज!!
बजाज परिवार न अंग्रेजों से डरा न मोदी सरकार से: पीसी शर्मा
प्रज्ञा का पुतला फूंक इस कांग्रेसी विधायक ने बोला: असली में भी जला सकते हैं प्रज्ञा को
ससुर-बहु की लव स्टाेरी का दर्दनाक अंत, प्रेमी ने ले ली प्रेमिका की जान
फुटपाथी बाज़ार टीनशेड के व्यापारी निगम कार्यवाही से ख़फ़ा-ख़फ़ा!!!
जनप्रतिनिधियों की आवाज कुचलना चाहती है सरकार, प्रदीप लाहिया के साथ मैं भी दूंगा गिरफ्तारी: शिवराज
PS गोविंदपुरा: शादी का वादा कर युवती को बनाया हवस का शिकार
कलेक्टर दफ़्तर के प्रांगण में, दो लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया संयुक्त संचालक!!!
मिलावट के खिलाफ निकाला मार्च, सिलावट दूर करेंगे मिलावट
Ps MP नगर: सलाखों के पीछे जाने से पहले बेवफ़ा आशिक़ हुआ छू!!!!
लव जिहाद के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020 के तहत भोपाल के अशोक गार्डन में दर्ज हुआ पहला मामला
इंदौर पुलिस के हाथ लगी महिला क्रिकेटर्स पर दाव लगाने वाली ऑनलाइन सट्टेबाजो कि गैंग!!!
Ps MP नगर: सलाखों के पीछे जाने से पहले बेवफ़ा आशिक़ हुआ छू!!!!