【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
02 Dec 2019
भोपाल। बजाज समूह के चेयरमैन और स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते ने राहुल बजाज अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के सामने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा था कि देश में इस वक्त खौफ का माहौल है, लोग सरकार की आलोचना करने से डर रहे हैं, क्योंकि लोगों में ये यकीन नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में सराहा जाएगा। इसके बयान के बाद भाजपा जहां उनका विरोध कर रही है वहीं कांग्रेस समर्थन में आ गई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि। बजाज परिवार को बधाई की वे न अंग्रेजों से डरे न ही केंद्र सरकार से।
उन्होंने सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगपति कहते हैं कि कमलनाथ जल्द ही फैसला कर लेते हैं। मध्यप्रदेश में विश्वास का वातावरण है, निडर वातावरण है। जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में उद्योगपति डर रहे हैं। यही वजह है कि मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में 110 संस्थान बंद हो गए, इंडस्ट्रीज बंद हो गईं, जीएसटी नोटबंदी के बाद लोग बेरोजगार हो गए। देश में मंदी की स्थिति है...अमित शाह और पीएम मोदी देश का बंटाधार कर रहे हैं।
बता दें कि राहुल बजाज ने अमित शाह से कहा था कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तो हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे। अब हम अगर आपकी खुले तौर पर आलोचना करें तो इतना विश्वास नहीं है कि आप इसे पसंद करेंगे। इस बयान के बाद कांग्रेस को मोदी सरकार को घेरने का मौका मिल गया। कांग्रेस ने कहा कि देश के मौजूदा माहौल पर इस तरह की आवाज उठनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने उनकी बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा, ‘शुक्र है कोई तो बोल रहा है। सिर्फ उद्योगपति ही नहीं, हर तबके में अर्थव्यवस्था को लेकर डर का माहौल है।
मध्यप्रदेश मंत्री विधायक राज्य
मध्य-भोपाल से मम्मा या मसूद?
TTD Chairman Subba Reddy demands land from Yogi government for Balaji temple in Ayodhya
४ वर्ष पहले राजधानी में धर्मस्थल विवाद पर सौहार्द्र बनाने की अहम भूमिका अदा करने वाले DTC अरविंद सक्सेना और SP सतना को वीरता पदक
तो क्या शिवराज को 'जन-धन' की बर्बादी का हक है?
रतलाम में हनी ट्रैप जैसा मामला: प्रेम जाल में फंसाकर युवक के साथ बनाए अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख
हनीट्रैप मामले में भोपाल पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप, क्राइम ब्रांच में 2 महीने पहले की गई थी शिकायत दर्ज
नारी रक्षा कवज साबित होगा WSafety मोबाईल मंत्र!!!
श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर गैस पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
PHQ के CID ब्रांच में बतौर निरीक्षक के पद पर मौज़ूद ममता सिंह का उपचार के दौरान हुआ निधन!!
दिग्गी राजा ने भाजपा संघ को लिया आड़े हाथों, कहा-मोदी और शाह ने पड़ोसियों से लिया झगड़ा मोल
GMC के जूनियर पियक्कड़ डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस को छक्कों की तरह किया हाय हाय!!
भोपाल साउथ सुरक्षा व्यवस्था में संपूर्ण रूप से सक्षम साबित होंगे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा
मप्र: बलात्कार पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान
यह चार वरिष्ठ विधायक बन सकते है विधानसभा स्पीकर
आईफा अवार्ड के आयोजन से मप्र को मिलेगी दुनिया में नई पहचान