【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
18 Oct 2019
अनम इब्राहिम
राजधानी में जनसेवा जनभगति के भार को उठाने वाले आमजन से लेकर प्रान्त के मुखियां तक के प्राण की आत्मरक्षा करने के लिए जान दाव पर लगाने वाले दर्ज़नो क़ाबिलियत के अफ़सराना ख़ाकी के करिश्माई चेहरे मेरी निगाहों में शमा की तरह जगमगाते है जो जनसेवा में ज़मीनी तर्ज़ुबा रखते है जिनकी ख़ूबियों को मैं समाचारों के ज़रिये मुसल्सल खुशबू भरे लफ़्ज़ों से तर करने का हमेशा तलबगार रहा हूँ। अफ़सोस मेरी क़लम की रफ़्तार पर की खुद की फ़ुर्सत के लिए वक़्त निकाल पाना उसके लिए इत्तेफ़ाक़न ही हो पा रहा है और जब क़लम फ़ुरसतिया हो जाती है तो बेलाग़ाम सा महसूस करता हूँ आज की फ़ुर्सत जान माल की अज़्बाबी मदद करने वाले सिर्फ़ व सिर्फ बस सिर्फ और सिर्फ चंद महत्वपूर्ण एक ही ओहदे के ख़ाकीधारियों के नाम है जिनकी शालगिराह पर सलामती की दुआएं देने को दिल करता है !!!
भोपाल: राजधानी के दामन को अपराधों के दाग़ों से बेदाग़ रखने के लिए जो वक़्ती तौर पर मैदानी कप्तानी में फैर बदल के सिलसिले हुए उनमें कई ऐसे फनबाज़ वर्दी की गर्द को गले लगाने वालो की कारगुज़ारी मैरे पास बेशूमार है लेकिन एक ही ओहदे एक ही कुर्सी पर बैठने वालों के फ़न की तुलना करना बेतहाशा ही ज़हनी तमाशा सा लगता है।
ये उन दिनों की बात है जब भोपाल शहर में मैदानी सुरक्षा को संभालने के लिए एक ही पुलिस कप्तान होने के रिवाज़ का अंत होने वाला था उस गुज़रे दौर तक भोपाल शहर की सुरक्षा की कप्तानी बतौर एसपी होकर दर्ज़नो हुनरबाज़ सम्भाल कर अपनी छाप छोड़ शहर से रुक्सत हो चुके थे शहर की फ़ैलती बाहों से बाहर होती बाशिंदों की तादाद को देख शहर को दो हिस्सों में बाट एसएसपी प्रणाली का रिवाज़ आम हो गया और एक ही शहर में दो एसपी महकमें ने मुसल्लत कर दिए बहरहाल शहर के उत्तर दक्षिण कप्तानों की निगहबानी एसएसपी/अर्बन डीआईजी की ज़ेर-ए-निगरानी में की जाने लगी जिस क़िरदार को अब तक सभी ने एक अलग ही अंदाज़ में निभाया है रमन सिंह सिकरवार का हरफ़नमौला अंदाज़ जिन्हें अपराधों पर नकेल कसने में महारत हासिल थी, डी श्रीनिवास वर्मा की सूझबूझ उन्हें शरलॉक होल्मस कि तरह तहक़ीक़ को उधेड़कर सच को बाहर निकालने के फ़न आते थे तो वहीं संतोष कुमार सिंह जिनकी फ़िक्रमन्दी और हिकमत अमली के किस्से कसरत आज भी लोगो की जुबां पर हरक़त करते हैं और अब उसी जिम्मेदाराना क़िरदार को भोपाल के मौज़ूदा डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी निभा रहे है जिनकी क़ाबिलियत के क़सीदे एक बार मे लिख कर बयां नही किया जा सकता क्योंकि अब तक तो वो शहर की सुरक्षा के आला क़िरदार को निभाने में सोला-आने सोना रहे पता नही कब सोने से हीरा और हीरे से कोहेनूर बन जाए बहरहाल डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी को उनकी सालगिराह पर अनम इब्राहिम के ज़ानिब से दिली मुबारक़बाद! अल्लाह आप की उम्र में इज़ाफ़ा करे व शहत और तंदरुस्ती की मज़बूत पकड़ आप के जिस्म को सौ साल तक जकड़ी रहे।
प्रदेशभर में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर बीजेपी ने की शुरू सियासत!!
PS अशोका गार्डन: चाकूओं से गोदकर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, पुलिस जांच जारी
इंदौर पुलिस के हाथ लगी महिला क्रिकेटर्स पर दाव लगाने वाली ऑनलाइन सट्टेबाजो कि गैंग!!!
कलेक्टर का आदेश, भोपाल के स्कूल खुलेंगे साढ़े 8 बजे
देवों में देव महादेव शिवशम्भु भोलेनाथ! अपने भगतो के है हर दम साथ!!
हवाईअड्डे की सुरक्षा को सेंध लगा हादसे ने रनवे के निकट लिया जन्म!!!
अंजान मुर्दा जिस्म मिला नाले में, जिसे देख इलाक़ा हुआ भयज़दा!!!
क़ुदरत के ज़मीनी ख़ज़ानों के लूटेरे खनन माफ़ियाओं के हलक़ में अटक गई SP अरविंद सक्सेना की कार्यवाही!!
मयखानों की नीलामी टलने से क्या ठेकेदारों को होगा दोहरा लाभ?
कमलनाथ के जन्मदिन पर मंत्री शर्मा सीएम की तारीफों में बांधे पुल
मप्र: नाबालिग किशोर ने किया 6 साल की मासूम के साथ दुराचार
Ps कोहेफिज़ा: दिन एक, अपराध अनेक!
अतिथि विद्वानों को खाली जगह पर करेंगे एडजेस्ट: पीसी शर्मा
तालीमगाह के तलबाओं को ईनाम से नवाजेंगे सूबे के वज़ीर!!
ईमाम सहाब के क़ातिल कौन है??अल्लाह के घर को किसने किया रक्तरंजित??