【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
28 Nov 2019
अनम इब्राहिम
दक्षिण भोपाल नया शहर एक ओर जहां शहर के बाशिंदे अपने आप को नए भोपाल के कुछ ही थाना क्षेत्रों में पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र सुरक्षित महसूस करते है उनमे से सबसे अव्वल मक़ाम पर थाना एमपी नगर है जहां से किसी आरोपी का सलाख़ों के पीछे से छू होना नामुमकिन सा लगता है। आज जो सलाख़ों के पीछे से एक अपराधी के फ़रार होने का मामला सामने आया है उसकी हक़ीक़त को उधेड़ने का मन कर रहा है दरअसल सोशल मीडिया की कहानियां जिस फ़रार होने वाले को ख़ुख्यातो में शुमार कर रही है वो एक लैला-मजनू की अधूरी प्रेमकथा से जुड़ी हुई कहानी है गुज़रे कुछ वक़्त पहले थाना शाहजानाबाद में नकाम मोहब्बत का इन्तेक़ाम लेने की गरज़ से दफ़ा 354 के तहत प्रेमिका ने FIR दर्ज करवाई थी जिस आशिक़ पर माशूका ने मुक़दमा दर्ज़ करवाया था साथ ही उसी आशिक़ पर विवाह करने की गरज़ से महिला द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा था बाद में महिला ने न्यायालय में बदले की गरज़ से अपने धोखेबाज़ आशिक़ के ख़िलाफ़ गुहार लगाई थी जिसके चलते इन्साफ़खाने से थाना MP नगर फ़रमान जारी हो गया था और आज जब एमपी नगर पुलिस ने मायूस माशूका को थाने बुलाया जहां महिला की पहले से मौज़ूदगी को देख आरोपी के हाथ-पैर फूल गए लिहाज़ा आरोपी ने थाने के बाहर ही पेशाब करने कि ख्वाईश जाहिर कि और क़रीब के पत्थर के पास सुसु करते करते ही आरोपी आशिक़ को चक्कर आ गए चक्कर का बहाना कर पूर्व प्रेमिका के ख़ौफ़ से आरोपी आशिक़ पास रखे पत्थर पर बैठ गया और मौका देख 9 दो 11 हो उठा। बहरहाल टीआई MP नगर अभी छुट्टियों पर है उनकी गैर मौजूदगी में ही इस तरह के मामलों की उम्मीद की जा सकती है। इस पूरे मामले के अंत का अंदाज़ीठुल्ला लगाया जाए तो बेवफ़ा आशिक़ मेहबूबा से तो भाग सकता है भोपाल पुलिस से नही। घण्टो में ही बेचारे मजनू को दबोचकर पुलिस कैदखाने में धकेल देगी।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगाई अफवाह पर रोक- आदिवासी की ज़मीन नहीं खरीद सकते गैर आदिवासी या सामान्य लोग
MD ड्र्ग्स नशे के सौदागरों से सौदेबाज़ी क्राइम ब्रांच पर पड़ेगी भारी!!*
भाजपा प्रदेश दफ़्तर में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की प्रेसवार्ता क्यों हुई स्थगित ?
मप्र: 3 आईपीएस अफसरों के खिलाफ चार्जशीट तैयार, वॉट्सएप चैटिंग में हुआ लेन- देन का खुलासा
न्यायालय के फ़रमान को फ़ाड़, फरियादी के मुंह पर मारने वाले ADM को कलेक्टर शाबाशी देना चाहते है या सज़ा????
हैदराबाद का नाम बदल देगा ये बीजेपी नेता!!!
रिश्वतख़ोरी का खलनायक ख़ाकीदारी टीआई के लेनदेन का ख़ुलासा!!
आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस पर फेंका ग्रेनेड, 6 जवान घायल
शहर में क़ाबिज़ जंगलराज: सरेराह धारदार हथियार से हुआ मर्डर!!
प्रदेश में मचा हाहाकार, सरकार जश्न मनाने में व्यस्त: नरोत्तम मिश्रा
मातृ वंदना योजना आख़िर क्या है? क्या दी प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने जानकारी?
Prime minister Narendra Modi gets vaccinated from a nurse P Niveda of Puducherry
ए तकब्बुर, रावण को तो राम ने मार दिया! सोचता क्या है, तू भी अंदर के रावण को मारदे!!
सब पर भारी निगम दफ़्तर का अतिक्रमण अधिकारी, बताओ पुलिस में है इस कि किससे यारी???
मप्र: बाल संप्रेक्षण गृह से भागे आठ बाल अपराधी