अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







कौन है सीधी सड़क हादसे का हाथियारा ? तेज रफ़्तार बस या लापरवा ड्राईवर या प्रसासन की अनदेखी ?

16 Feb 2021

no img

जनसम्पर्क-life 

7771851163


तेज रफ़्तार बस या लापरवा ड्राईवर या प्रसासन की अनदेखी ?

16/2/2021


Anam ibrahim

राष्ट्रवादी रिर्पोटर 


मध्यप्रदेस: सीधी जिले में बेमौत मौत के मातम ने आज मुआवज़ा मुहैय्या करवाने वाले प्रशासन को ही कसूरवारों की क़तार में ला खड़ा कर दिया,दर्ज़नो दम घुट गए लाशों पर लाशें बरामद करते प्रशासन का हादसे के बाद दम फूल गया देखने वालों के कलेजे मुह को आन पड़े, जी हां सड़क हादसे का मामला ताजा है हादसे के शिकार हुए रक्तरंजित जिश्मो से अभी खून भी नही सुख पाया था मरने वालो के परिवार की आंखों से आंसुओं का बहना भी नही थम पाया था कि मरने वालों की जान के बदले मुआवज़े की रक़म का सत्ताधारी मुखिया ने एलान कर दिया अफसोस कि बात है कि आख़िर हादसे की वजह तलाशने की कवायद अमल में क्यों नही आई? बहरहाल सिस्टम को आतंकियों से पेड़ना लेना चाहिए कहीं भी बम फूटने के बाद कुछ ही घण्टो में कोई न कोई आतंकी संघठन हादसे की जवाबदारी ले लेता है लेकिन यहां पुल,पुलिया ढह जाए इमारते दस जाए सड़क हादसों में दर्ज़नो जाने बेमौत मर जाए लेकिन लापरवाही की जवाबदारी कोई नही लेता बस हादसे का शिकार हुए लोगो के परिवार को रस्मो की तरह चंद रकम अदा कर चलता कर दिया जाता है,,,,


जानिए दर्दनाक हादसे की मुक़म्मल दास्तां... 


मध्यप्रदेस के सीधी जिले से नर्सिंग छात्रों से भरी बस आज सुबह 5 बजे सतना के लिए रवाना होने वाली थी जिस बस की क्षमता 32 सवारियों की थी लेकिन इस बस में तमाम नियमो को ताख पर रख क्षमता से अधिक तक़रीबन 60 सवारियां भर ली गई लेकिन दावा 54 का किया जा रहा है बहरहाल सुबह सुबह 5 बजे सतना के लिए रवाना होने वाली बस को ड्राइवर 5 बजे की जगह आधी रात को 3 बजे ही लेकर  रवाना हो गया वैसे इस बस का रास्ता तय था जिसे सीधी मार्ग के छुहिया घाटी से गुज़र के सतना पहुचना था लेकिन बस ड्राईवर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बस का रूट बदल दिया और शॉर्टकट के चक्कर मे बस को नहर कि तंग सड़क पर दौड़ा दिया वीरान सक्रिय सड़क पर ताबड़तोड़ रफ़्तार में भागती बस देखते ही देखते गहरी नहर में जा गिरी बस के नहर में गिरते ही शातिर ड्राइवर ने तैरकर अपनी जान तो बचाली लेकिन बस में सवार सांसे एक-एक कर के दम तोड़ने लगी जैसे ही बस के नहर में गिरने की भनक आसपास के ग्रमीण गांव वालों के दरमियां जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई  तो  ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों की जान बचाने का सिलसिला शुरू कर दिया यह बात और है कि प्रशासनिक अमला देर से मौक़े पर पहुचा एसडीआरएफ व गोताखोरों के हाथ जिंदा चलती सांसे इत्तेफाकन से लगी बाक़ी दम तोड़ चुकी लाशे एक के बाद एक हाथ आते रही व घण्टो बाद बस को बहार निकालने के लिए किरेन पहुची,

वैसे आप को बता दें कि झांसी से रांची को जाने वाला हाईवे सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली होते हुए जाता है जिस सड़क पर फ़क़ीरो के लिबास की तरह हर जगह पैबंद थेगड़े व रफू नज़र आता है यहां जगह-जगह सड़क खराब ही नही अधूरी और जानलेवा है। इस वजह से यहां आए दिन आनेजाने वाले वाहन जान जोख़्म में डाल जाम से जूझते हैं । अब आप ही बताइए क़सूरवार कौन?? यह सवाल अनम का आप से है...



सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा की!


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दर्दनाक सीधी बस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये  मुआवजा देने ज़ाहिर एलान किया व हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ज़ख़्मीयों  को 50 हजार रुयये दिए जाने का भी ऐलान किया है। 



सीधी सड़क हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने शिवराज से की बात!


 देश के गृह मंत्री अमित शाह मोटा भाई ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधी सड़क हादसे पर बात की । शाह ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज  से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


सीधी के सड़क हादसे पर शिवराज सिंह ने ट्यूटर पर जताया दुख व 5 लाख के मुआवजे का किया एलान!


 पहले, मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।’’ फिर हादसे में जान गवाने वालो के परिवार 5लाख की रक़म बतौर मुआवजा अदा करने का एलान किया...

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

MP: Good news for 10-12th students dissatisfied with MP board results , last date extended


No img

Radio & CCTV dept of Bhopal police gives ‘Har Ghar Tiranga’ message through campaign


No img

नाबालिग़ का अपहरण कर बोरे में भर बेचने ले जाने वाले आरोपियों के मंसूबे हुए नाकाम!!


No img

त्योहारों के चलते इंदौर पुलिस ने दबोचे दो बदमाशों पर की NSA की कार्यवाही!!


No img

MP: Sehore lockdown extended till 10th May


No img

MP Police receives 1st prize (platinum) award in 'Digital Initiative at Grassroot level' for Digital India Award 2022


No img

दिनदहाड़े रहसमाई हेराफ़ेरी, बात करने के लिये मोबाईल मांगा बदले में नखली मोबाईल थमा गए!!


No img

मध्यप्रदेश की राजधानी में लगा कर्फ्यू, यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित


No img

Bhopal: Bad roads turn to be wake up call for Municipal, 10lakh fine imposed on Tata projects


No img

Mental depression in Bilkhiriya woman drives her to commit suicide, had argument over Patwari examinations


No img

The water-logged streets of Ujjain, people express anger on administration


No img

Bhopal police solves '65-yr old's murder mystery', mother & daughter killed the elderly over money dispute


No img

ईमाम सहाब के क़ातिल कौन है??अल्लाह के घर को किसने किया रक्तरंजित??


No img

PCC कांग्रेस सरकार का प्रचार छोड़ मीडिया उपाध्यक्ष मोदी सरकार पर बना रहे आर्टिकल!!!


No img

New twist to be expected in MP’s politics after Narottam-Ajay’s meeting?