【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
22 Sep 2019
ब्रेकिंग
जनसम्पर्क -life
"दो-दो बाहरी औरतो को वुडलैंड के शोरुम में गुमशुदा पति करवा रहा था शॉपिंग तभी पत्नी का हुआ आगमन !!
"बीच में पड़ा सब-इंस्पेक्टर देर रात तक फ़ोन पर पत्नी को धमका अपहरण का इल्ज़ाम लगाता रहा !!
थाना शाहजानाबाद/थाना हबीबगंज
भोपाल: एक सप्ताह पूर्व थाना शाहजहानाबाद के रोज़नामचे में इशरत अली नामक व्यक्ति की पत्नी द्वारा गुमशुदगी दर्ज़ करवाई गई थी कि मैं
【सूचक रूही खान पति इशरत अली उम्र 35 साल निवासी शाहजहानाबाद लिखाये पते पर रहती हूँ एवं ग्रहणी हूँ। दिनांक 14/09/2019 को शाम 5:00 बजे मेरे पति इशरत अली घर से नमाज पढ़ने का कह कर गए थे जो वापस घर नहीं आए जिन्हें आसपास मोहल्ले व रिश्तेदारों में आज दिनांक तक तलाश किया जिसका कोई पता नहीं चला जिन का हुलिया कद 5.5 फीट चेहरा गोल ग्रे कलर की पेंट सफेद कलर की टी-शर्ट पहने हैं की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 63/19 कायम कर जांच में लिया गया।】
लिहाज़ा पत्नी की शिकायत पर थाना शाहजहानाबाद पुलिस ने पति इशरत अली की तलाश शुरू कर दी गुमशुदगी के एक सप्ताह गुज़र जाने के बाद पति इशरत अली की लक्ज़री कार थाना एमपी नगर के पास वुडलैंड शोरुम के सामने इशरत की पत्नी व बच्चों को दिखी, गुमशुदा पति की कार को देख पत्नी ने शोरुम के अंदर जाकर देखा तो 55 साल का बूढ़ा पति दूसरी लड़कियों को शॉपिंग करा रहा था जिसे देख बेक़ाबू हुई पत्नी ने अपने पति इशरत अली को साथ चलने पर ज़ोर दिया परन्तु इशरत अली के साथ आई हुई लड़कियों व पत्नी के बीच झूमा झपटी हो गई व इशरत अली को साथ घर लाने में उनकी पत्नी व बच्चे असफ़ल हो गए जिसके बाद इशरत अली की पत्नी रूही खान अपने बच्चों के साथ वहां से वापस चले गई। मामले हुए थोड़ी ही देर बीती थी की इशरत अली की पत्नी के मोबाईल पर इस 7049631993 से फ़ोन आया कि मैं थाना हबीबगंज से एसआई चौहान बात कर रहा हूँ। आपने इशरत अली का अपहरण कर लिया है थाने शिकायत आई है जिसके बाद एसआई द्वारा बार-बार इशरत अली की पत्नी को फ़ोन पर दबाव बनाया जाने लगा कि बताओ तुम्हारा पति कहा है। एसआई की बात सुन कर पत्नी बार बार कहते रही कि मैरे पति 8 दिन पहले ही घर से बिना बताए चले गए हैं जिसकी गुमशुदगी भी मैंने थाना शाहजहानाबाद में 14 तारीख को दर्ज़ करवाई थी। इशरत अली कहां है ये उनसे पूछिए जिन महिलाओं को वो वुडलैंड शौरूम में शॉपिंग करवा रहे थे परन्तु एसआई द्वारा अपने ही पति की गुमशुदगी क़ायम करवाने वाली पत्नी पर अपहरण का इल्ज़ाम लगा फ़ोन पर धमकाने का सिलसिला शुरू हो गया बहरहाल पत्नी की माने तो उनके 55 वर्ष के पति हनीट्रेप जैसे मामले के शिकार हुए है और वो जो अज्ञात महिलाएं पत्नी के साथ थी वो ब्लेकमर है जिन्होंने उनके पति को ब्लैकमेल कर धमका कर ले गई है और साथ में थाने का एसआई चौहान भी उनसे मिला हुआ है तभी तो मैरे पति को तलाश कर सामने लाने की जगह ज़बरन देर रात तक मुझ पर फ़ोन कर के दाबाव बना रहा है।
जल्द पढ़े पूरा मामला प्रदेश की हक़ीक़त में ..
मोदी के सामने मुहं खोलोगे तो NDTV की तरह बंद हो जाओगे।
मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, 6 लाख लोग होंगे इस योजना से बाहर
कमलनाथ के बाद अब ग्रह मंत्री नरोत्तम ने जगाई पुलिस में साप्ताहिक अवकाश की आस!!
Ps शाहजानाबाद टीआई मनीष मिश्रा की पूरे भोपाल से हैरतअंगेज़ वसूली का ख़ुलासा, सुन्ना ना भूले
बॉलीवुड हुआ लावारिस, नंगे उतरेंगे भांड और शूट किये जाएंगे अभद्र गालियों के साथ सीन्स
साध्वी 'भगवा शेरनी' हैं तो उन्हें संसदीय दल से क्यों हटाया: पीसी शर्मा
PS शाहजहांनाबाद: लग्जरी बाइक कम कीमत पर दिलाने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी
GMC के जूनियर पियक्कड़ डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस को छक्कों की तरह किया हाय हाय!!
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra in the tea gardens of Assam
रास्तों की वीरानी और जलती धूप से डरने वाले मंजिल तक नहीं पहुंच सकते
जमीअत उलमा-ए-हिन्द का अमन मार्च
थाना हनुमानगंज तिवारी सुरक्षा का ताज सबित होंगे!
एडीजी राजीव टण्डन के बाथरूम में सिपाही ने फाँसी लगाई या किसी ने फांसी पर टांग दिया?
मुख्यमंत्री नही रहने के बाद भी शिवराज का हुकुम बजाते प्रदेश के पुलिसकर्मी!!!
वतन-ए-हिन्दुस्तां तुझे गणतंत्र का दिन मुबारक़ संविधान की आमद मरहबा