【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
08 Dec 2019
भोपाल। भोपाल से भाजपा के विधायक विश्वास सारंग आए दिन कमलनाथ सरकार पर तंज करने से नहीं चूकते। एक बार फिर उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में गजब की स्थितियां हैं, अजब स्थितियां हैं। रोज सुबह मंत्री उठते हैं और जो सपना आता है उसे मीडिया के सामने बोल देते हैं...मेरी मौसी को मूंछे होगी तो में उसे मामा कहूंगा...इस कहावत पर पूरी कांग्रेस चल रही है। उन्होंने कहा कि बेहद शर्म की बात है कि स्मार्ट थाने केवल 2 बन पाए, पूरा प्रदेश हाहाकार है, सरेराह लोगों को मारा जा रहा है। छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहे हैं। सरकार इन घटनाओं से सबक नहीं ले रही और नई—नई घोषणाएं कर रही है।
मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब है, जिसका प्रमुख कारण है तबादला उद्योग, टीआई से लेकर आइजी तक पैसे लेकर किए जाएंगे तो ऐसे ही हालत होंगे। मध्यप्रदेश में किसानों की हालत पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान का हाल बेहाल है, कर्ज माफ नहीं हुआ, यूरिया मिल नहीं रहा....और सरकार आरोप केंद्र पर लगा रही है। कांग्रेस को दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय अपने आचरण और क्रियाकलाप पर विचार करना चाहिए। भाजपा के राज में किसान खुशहाल था, शिवराज के राज में किसान अपने आपको सुरक्षित मेहसूस करता था। हम यूरिया का एडवांस स्टोरेज करते थे। भाजपा के कार्यकाल में कभी यूरिया का संकट नहीं आया।
चाइना के बम फटाकों और फुलझड़ियों से अपने बच्चों की हिफाज़त करें!!!
दोषी कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा: बाला बच्चन
PS टीटी नगर: स्कूल में मिली युवक की जली हुई लाश, जांच जारी
अरुणा की क़वायद कैसे औरत ख़ुद की हिफ़ाज़त करे!!!
‘जय श्रीराम’ नारा राजनैतिक है, अब हमे जय सियाराम बोलना चाहिए: दिग्विजय!!
भोपाल का अधिकारी दिल्ली में रिश्वत लेते पकड़ाया
राजधानी को अमन चैन एकता भाईचारे का लिहाफ़ ओढ़ाने वाले एसपी अरविंद सक्सेना अब होशंगाबाद को नवाज़ रहे हैं वर्दी की फुर्ती
ओवरलोड़ रेत डम्परों पर कार्यवाही, अवैध रेत खदानों से माईनिंग ने आंख चुराई!
सेक्सी सास और मनचले दामाद का नाज़ायज़ रिश्ता बना मौत का सबब!
विपक्ष ने उठाई विधायक निधि बढ़ाकर 5 करोड़ करने की मांग!!
मौलाना आज़ाद स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला आया सामने!!!
रास्तों की वीरानी और जलती धूप से डरने वाले मंजिल तक नहीं पहुंच सकते
या मौला रात हो गयी
नारी रक्षा कवज साबित होगा WSafety मोबाईल मंत्र!!!
जेल में ज़लज़ला, असुरक्षा के साए में हर बन्दी की जान, जाग उठा जुल्म का शैतान!!