【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
27 Nov 2019
अनम इब्राहिम
बहरहाल हम बात कर रहे है देश कि सत्ता पर क़ाबिज़ आजुद-माजूद की यानी मोदी शाही की सफ़ल जोड़ी की जैसे जैसे चुनाव क़रीब आ रहे मोदी -शाही कि धड़कनो में इजाफ़ा होता चला जा रहा है देश की सत्ता की बादशाही एक ऐसा हिंदुस्तानी जहाज़ है जिसपर पूरा देश सवार है इस जहाज़ के पायलट वर्तमान में बाबा मोदी है और कन्डेक्टर का क़िरदार शिप पर अमित शाह निभा रहे हैं जब ये इंडियन जहाज़ में विकास की रफ़्तार रुकती है या भ्रष्टाचार का तूफान समुंदर में भारतीय जहाज़ को हिला देता है या धार्मिकता की ऊँची ऊँची लहरों से भारतीय जहाज़ डगमगाने लगता है या जहाज़ पर सवार भारतीयों के चेहरों पर नफ़रत कि बौछारें पड़ती है और जहाज पर सवार पूरा की पूरा मुल्क़ पायलेट मोदी के ख़िलाफ़ शिक़ायत के लिए मुह खोलने वाला होता है तो उससे पहले ही जहाज़ के कन्डेक्टर अमित शाह जहाज़ पर सवार सवारियों के दरमियां आकर हर तबके में जाकर कहते हैं पायलेट बहुत अच्छा जहाज़ चला रहा है ना? जब उनकी बात पर भारतीय सवार एहतबार नही करते तो फिर अमित देशभगती की क़सम खाकर सवारी के बीच यक़ीन की पुड़िया छोड़ देते है जैसे इंडियन जहाज़ पर मोदी के आने से पहले आतंकवाद की सुरंग बन गई थी परन्तु अब पायलेट मोदी ने मरम्मत करवा दी है ये जो तूफान भारतीय जहाज़ को डगमगा रहा था वो तूफान कांग्रेसियों ने छोड़ा था उसके बाद भी मोदी जी ने जहाज़ को कुछ नही होने दिया यह जो रास्ते में धार्मिक कट्टरवाद की लहरो कि ज़ानिब जहाज़ का रुख पायलेट ने किया था वो चेक करने के लिए था कि कट्टरवाद की ऊँची ऊँची लहरों में जहाज़ पलटता भी है या नहीं और यह जो बीच बीच मे छोटीमोटी उलझने आ रही है यह सब (आप) सपा बहुजन विरोधियों की शरारत है ऐसे कई लुभावने वादों व बातों के साथ साथ कंडेक्टर सवारियों के दरमियां 100 दिन का वक़्त निकाल कर आए है। शाह तीन दिन के दौरे पर भोपाल आज रात में सर्विस प्लेन से आ रहे हैं आने की खास वजह पार्टी को ज़मीनी मजबूती अता करना है जिससे कि आने वाले चुनाव में मोदी शाही का वजूद ख़त्म होने से बचाया जा सके।
अमित शाह मोदी मुन्ना भाई एमबीबीएस (MBBS) के साथ सर्किट का क़िरदार निभा रहे हैं कई सियासी षड़यन्त्र के औजारों के साथ शाह की शिरक़त शहर में होने जा रही है।
आज रात शाह भोपाल के वीआईपी गेस्ट हाऊस में आराम करेंगे सुबह से क्षेत्रीय चेले चपाटीयों का हुज़ूम जी हुजूरी में शाह के निकट चमचों की शक़्ल में नज़र आएगा फिंर पब्लिक को फंसाने का सिलसिला शुरू होगा शहरभर के कई इलाकों में शाह का स्वागत फूलों से वो भी करेंगे जिन्होंने अपने सगे बाप को भी कभी फूलों की माला नही पहनाई समाज के कई अलग संघठनो से शाह मुलाक़ात करेंगे और अलग अलग समाज के ठेकेदार अमित शाह से समाज का सौदा कर सियासी दलाली में अव्वल स्थान बना लेंगे।
तीन दिन में हज़ारों तमाशे के दरमियां हमारा जिला प्रशासन दफ़्तर व पुलिस महकमा व्यवस्था के नाम पर खुट्टा गुलामी कर थक कर अधमरा हो जाएगा।
सरकार पानी की तरह पैसा बहाएगी सिब्बू जितने जतन एक शातिर अपराधी क़त्ल के आरोपी के लिए कर रहा है उतने जतन ईश्वर के क़रीबी साधु संतों के लिए करता तो शायद भगवान भी तुझ पर महरबान हो जाते मगर सिब्बू की सियासत की तो बात ही अलग है 18 को सीएम हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष व क़त्ल के आरोपी के सामने सनातनधर्म के पवित्र साधु सन्तों को एक अपराधी के प्रवचन सुनने बुला लेेेेगा घोर कलयुग हैं !!
हिंदुस्तान प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री
भोपाल: देर रात कलेक्टर के आदेश के बाद हटाया गया कर्फ्यू; धरने प्रदर्शन और रैली पर रोक
अपराध उगलता भोपाल: शहरभर में लगातार हाहाकार, बलात्कार, अत्याचार क्यों?
सरकारी विज्ञापन की तरह कुत्ते को भी दीवारो पर उभरे चित्र ने बनाया बेवकूफ़!!!
Election commission's Press conference at 4:30 pm, dates of assembly elections to be announced for 5 States
आईफा अवार्ड के आयोजन से मप्र को मिलेगी दुनिया में नई पहचान
४ वर्ष पहले राजधानी में धर्मस्थल विवाद पर सौहार्द्र बनाने की अहम भूमिका अदा करने वाले DTC अरविंद सक्सेना और SP सतना को वीरता पदक
जयवर्धन की जुबां पर चढ़ा 4200 करोड़ का चकना!!
PS हनुमानगंज: 2 हजार के नकली नोट थमाकर 5 सौ के असली नोट लेकर चंपत हुए जालसाज
झाबुआ विस उपचुनाव: वोटिंग जारी, सुबह से दिख रही मतदाताओं की भीड़
लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। रविवार को सीएम कमलनाथ के करीबियों के घर छापा मार कार्रवाई की गई थी। जिसमें
GMC के जूनियर पियक्कड़ डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस को छक्कों की तरह किया हाय हाय!!
PS बिलखिरिया: सहपाठी ने किया बलात्कार, मंगेतर को भेजे युवती के आपत्तिजनक फोटो
PCC कांग्रेस सरकार का प्रचार छोड़ मीडिया उपाध्यक्ष मोदी सरकार पर बना रहे आर्टिकल!!!
India: Corona patients in the country steadily increasing, more than 5% positive rate
मप्र पुलिस कर्मचारियों को फिर मिलेगा WEEKLY OFF, सरकार विधानसभा के अगले सत्र में विधिवत प्रस्ताव लाने की तैयारी में