【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
17 Dec 2019
भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को आज एक साल पूरा हो गया। एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भोपाल पहुंचे। इस दौरान मिंटो हॉल में मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी कर दिया। इस दौरान मनमोहन सिंह ने कमलनाथ सरकार की सराहना की। उन्होंने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि कमलनाथ प्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। उनका विजन डाक्यूमेंट भी इसी का एक हिस्सा है, जो आगे चलकर प्रदेश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमने सरकार बनने से पहले कहा था किसानों का कर्ज माफ करेंगे, और सरकार बनने के बाद हमने पहली किश्त के तौर पर किसानों का 2 लाख रूपए तक का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा जो पात्र नहीं थे उनका कर्ज माफ नहीं हुआ। इस पर भी हम कार्रवाई करेंगे। सीएम ने कहा कि मैं किसानों को वचन देता हूं कि जो वादा किया था वे पूरा करेंगे। हमारी विजन की सरकार है, टेलीविजन की नहीं। हम घोषणा नहीं करेंगे। पिछली सरकार ने झूठी घोषणा कर धोखा दिया। फसल बीमा की राशि का बजट में कोई प्रावधान ही नहीं था। बस घोषणाएं होती रही। हमनें खाली तिजोरी के बोझ के साथ सरकार का काम शुरू किया। दूसरी किश्त आज से शुरू हो रही है। इसमें जिसका कर्ज माफ नहीं हुआ उनका कर्ज माफ करेंगे, और एक लाख रूपए तक कर्ज माफ किया जाएगा। बिजली को लेकर कहा हमने 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली दी। तेंदुपत्ता संग्राहकों की मजदूरी में वृद्धि की, अब मजदूरों को 2500 रूपए मिल रहे हैं।
मध्यप्रदेश राज्य मुख्यमंत्री मंत्री विधायक
ख़ाकी की खाल में खलनायक की चाल चलने वाले टीआई का दोहरा ख़ुलासा!!!
शिवराज के धरने को पीसी शर्मा ने बताया नौटंकी
PS एमपी नगर: घर बुलाकर युवक ने किया महिला के साथ बलात्कार, दोस्त ने की छेड़छाड़
ओवरलोड़ रेत डम्परों पर कार्यवाही, अवैध रेत खदानों से माईनिंग ने आंख चुराई!
होटल में दंपत्ति ने दो बच्चों सहित खाया जहर, दंपत्ति की मौत
अपने ही घर में असुरक्षा के चलते ख़ौफ़ के साए में आई दलितो की बस्ती!!!
लॉकअप में धड़कता रहा आरोपी पुलिस सेकती रही आग!!!
प्यारे मियां यौन शौषण मामले की पीड़िता ने बालिका गृह में खाई नींद कि गोलियां, पीड़िता वेंटिलेटर पर
दिनदहाड़े महिला के जिस्म को धारदार औज़ार से किया छलनी-छलनी!!
DGCA: Baggage free Domestic air passengers to get discount on fares
भोपाल: बैंक मैने जकर के ठिकानों पर चला लोकायुक्त का डंडा, करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा
मौलाना आज़ाद स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला आया सामने!!!
मप्र: बलात्कार पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान
भाजपा लेकर आई थी 'लूट सको तो लूट लो योजना': कुणाल चौधरी
प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही भाजपा