【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
03 Dec 2019
भोपाल। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन हजार पदों के लिए भर्ती निकाली थी। ऑनलाइन परीक्षा भी हो गई और 27 सौ चयनित भी कर लिए गए। लेकिन नियुक्ति नहीं मिली। लंबे समय से अटकी पड़ी इस भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने की मांग को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर राजधानी भोपाल में हड़ताल पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
इस दौरान एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है, न्यायालय ने कहा था कि आरक्षित वर्ग की कुछ महिलाओं को छोड़कर सभी की नियुक्ति की जा सकती है। लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि 18 विषयों के 124 लोगों को नियुक्ति दे सकते हैं। बाकी को नियमित नहीं किया जा सकता। असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा कि न्यायालय की गलत व्याख्या करके जो बयान दिया है वे गलत है। वे मीडिया के सामने आएं और बताएं कि किस प्रकार की रोक लगाई है। न्यायालय ने लिबर्टी दी है कि उच्च शिक्ष मंत्री हमें तत्काल नियुक्ति दे। उनका सम्मान करते हुए तुरंत नियुक्ति पत्र जारी करें।
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसरों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक नियुक्ति को लेकर सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कहा कि सबसे गुहार लगाने के बाद मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।
कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा और पत्रकार निधि पर क्या बोले मंत्री शर्मा...
PS शाहपुरा: शराब कारोबारी ने हड़पे लाखों रूपए, मामला दर्ज
गणतन्त्र दिवस पर ग्रहमंत्री मिश्रा ने ग्रहक्षेत्र दतिया में फहराया तिरंगा
मकर संक्रांति की समस्त देशवासियों को ह्रदय से सुभकामनाएं!
पार्टी के पापा से मिलकर आए शिवराज!!
शांति अमन एकता भाईचारे की औपचारिकता में गम्भीर किरदार भोपाल कमिश्नर अजातशत्रु का!!!
पक्ष-विपक्ष के बीच किसानों की मौत पर दूसरे दिन हुई विधानसभा सत्र में सियासत!
भोपाल का अधिकारी दिल्ली में रिश्वत लेते पकड़ाया
जानिए हनी ट्रैप, यूरिया और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाने को लेकर क्या बोले जनसंपर्क मंत्री
हवाईअड्डे की सुरक्षा को सेंध लगा हादसे ने रनवे के निकट लिया जन्म!!!
बाबरी मस्ज़िद के मसले पर मशवरा आज भोपाल में!
मंगला मिश्रा सुरेश गुप्ता पत्रकारों के सच्चे हमदर्द!!
पिता से आबरू बचा इंदौर घर से भागी बालिका भोपाल पुलिस की पनाह में महफ़ूज़ !!
भोपाल जोन आईजी पद से जयदीप जुदा हुए तो देशमुख ने दी दस्तक!!!
मप्र: जंगल में मिली महिला और बच्ची की जली हुई लाश