【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
09 Dec 2019
भोपाल। कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में धरना करने जा रही है। इसी को लेकर कांग्रेस ने स्पेशल ट्रैन चलाई है। जिसको लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में दिल्ली में ऐतिहासिक धरना होगा। जिसमें पचास हजार कार्यकर्त्ता दिल्ली जाएंगे। वहीं बुधनी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे पर मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासनकाल में बुधनी में कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराईं, बस स्टेंड नहीं है, अस्पताल नहीं है। अब वहां जाकर शिवराज सिंह नौटंकी कर रहे हैं। शिवराज के धरने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, उन्हीं के समय केंद्र ने रिपोर्ट जारी की थी जिसमें मध्यप्रदेश महिला अपराध में नंबर एक था। अगर धरना देना है तो दिल्ली में जाकर दें।
वहीं अस्स्टिेंट प्रोफेसरों के धरने पर मंत्री शर्मा ने कहा कि ये सब भाजपा उलझाकर गई थ। लेकिन एक एक करके कांग्रेस सरकार द्वारा प्रोफेसर्स को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। जो पहले से काम कर रहे हैं, उनका भी समायोजन किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि वन सेवा में महिला के मामले में बहुत सी आपत्तिजन शर्तें थीं उन सबको विलोपित किया जाएगा। पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर स्कूल में गांधी सोथ पीठ की स्थापना की जाएगी। जिसमें युवाओं को गांधी जी के दर्शन और सोथ करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा विज्ञापन और तकनीक में 10-10 लाख का इनाम मिलेगा।
मध्यप्रदेश मंत्री विधायक राज्य
CM शिवराज के बाद भोपाल पुलिस की करतूत पर बरसे कमलनाथ, पीसी शर्मा; किसकी शह पर भोपाल पुलिस ने कि ऐसी बेरहमी
Election commission's Press conference at 4:30 pm, dates of assembly elections to be announced for 5 States
भोपाल: आईजी के ओहदे से देशमुख की रुख़्सती कर, कटियार के बाज़ुओं पर लादा भार!!
ज़िंदगी मे ख्वाइशें, आरज़ू,तमन्ना अगर कार बंगला बैंक बैलेंस की हो तो ज़िन्दगी से कोई शिकवा नही लेकिन अगर किसी
PS कोलार : किशोरी पर बना रहा था शादी का दवाब, इंकार करने पर की छेड़छाड़
सूबे के कांग्रेस मरकज़ में संविधान पुस्तिका का विमोचन!!
सामंजस्य के अभाव के दौर से गुजरती शिवराज सरकार!
PS अयोध्या नगर: पड़ोसी के घर से लौट रही महिला का बदमाशों ने मंगलसूत्र झपटा
झाबुआ में उपचुनाव में ज़हर घोलेगी नाथ की मौज़ूदगी या गुटबाज़ी से ही चल जाएगा काम??
भोपाल। ताजुल मसाजिद परिसर में लगने वाले अवैध बाजार पर लगा प्रतिबंध!!!!
मतदान खत्म होते ही चुनावी चादर के बाहर आए बीजेपी-कांग्रेस के अंदरूनी रिश्ते
ननि और नपा चुनाव में कांग्रेस ही करेगी जीत दर्ज: इमरती देवी
?Belated happy birthday STF SP Rajesh singh bhadauriya?
क्या शिवराज ने सही में खाया था जानवरों का गोश्त?
टीआई मनीष एसआई कामेश की फिर हुई शिकायत