【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
04 Sep 2019
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मसाले की फैक्ट्री में तैनात था। जिसकी धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने गार्ड के पेट और पसली पर आठ से दस वार किए। पुलिस ने मृग कामय कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को इस वारदात के पीछे किसी करीबी के होने का संदेह है।
जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय प्रताप लोधी गायत्री नगर, अशोका गार्डन में परिवार के साथ रहता था। वह मूलत: पठारी का निवासी था। वह गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सोम—ओम इंटरप्राइजेस नामक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था। इस फैक्ट्री के मालिक अलकापुरी निवासी सागर पिंदवानी हैं। सोमवार रात आठ बजे प्रताप सिंह ड्यूटी पर आए थे। मंगलवार सुबह आठ बजे जब दूसरा गार्ड सांझा राम फैक्ट्री पहुंचा तो देखा कि मुख्य द्वार खुला था। अंदर पहुंचने पर देखा कि प्रताप सिंह अचेत पड़े हुए थे। इसके बाद उसने और लोगों व फैक्ट्री के मालिक को इसकी जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के पेट और पसली में नुकीले और धारदार हथियार से आठ से दस वार किए गए। मृतक गार्ड के हाथ में फैक्ट्री के मेन गेट की चाबी मिली है। घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे लगता है कि किसी परिचित ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस को फैक्ट्री के एक गोदाम के ताले टूटे मिले हैं और यहां दराज में रखे 37 हजार रुपए गायब हैं। पुलिस को अंदेशा है कि चोरी की नीयत से घुसे बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने दो-तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
जिस जगह प्रताप सिंह की लाश मिली है, ठीक उसके सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन शार्ट सर्किट की वजह से रात में कैमरे बंद कर दिए गए थे। गोदाम में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन घटना के समय बंद थे। अशोका गार्डन टीआई का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें जांच में लगी हुईं हैं। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
मोदी के सामने मुहं खोलोगे तो NDTV की तरह बंद हो जाओगे।
भाजपा नेता की गैस एजेंसी पर क्राइम ब्रांच की रेड, अधिक मुनाफे के लिए चल रहा था यह काम...
एक दो.. बड़ते-बड़ते बर्थडे पर दोस्तों की फ़ौज तैयार हुई जितेंद्र पाठक के जन्मदिन पर!!!
विधानसभा बजट सत्र: विधायक "मंदिरों वाली सरकार का दिमनी-अंबाह मंदिर पर ध्यान क्यों नहीं?"
जो स्वास्थ्यकर्मी बार बार फोन करने पर भी नहीं पहुंच रहे टीका लगवाने उनके घर दस्तक देगी टीम
आपसी रंजिश में चली गोली, ज़ख़्मी हुए रक्तरंजित लहूलुहान, खूनाख़ून!!
NRC बिल को लेकर क्या बोले मंत्री शर्मा....
PS ऐशबाग: दहेज के लिए पति करता था परेशान…इसलिए महिला ने दी थी जान
न्यायालय के फ़रमान को फ़ाड़, फरियादी के मुंह पर मारने वाले ADM को कलेक्टर शाबाशी देना चाहते है या सज़ा????
शासकीय स्कूल में ज़ंजीरों से बांध युवक को आग से धड़काकर किया ख़ाक!!!
जनसुनवाई बन गई धीरे-धीरे झंड सुनवाई!!
PS टीटी नगर: पुराने विवाद पर नाबालिग को मारी तलवार, एक गिरफ्तार
कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल को बताया संविधान के खिलाफ
जमीअत उलमा-ए-हिन्द का अमन मार्च
फुटपाथी बाज़ार टीनशेड के व्यापारी निगम कार्यवाही से ख़फ़ा-ख़फ़ा!!!