【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
13 Dec 2019
भोपाल। देश में लागू हुए नागरिकता संशोधन पर सियासत तेज हो गई है। जहां बीजेपी इस बिल को देश के हित में बता रही है वहीं कई राजनैतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हम संविधान का समर्थन करते हैं लेकिन ये बिल संविधान के विपरीत है। धर्म के आधार पर नागरिकता देना गलत है। जब उनसे सवाल पूछा गया कि मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू होगा...तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जो फैसला लेंगी वह होगा।
वहीं यूरिया को लेकर उन्होंने कहा कि यूरिया के संकट को लेकर कृषि मंत्री सचिन यादव ने केंद्र से 2 लाख टन यूरिया की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार का निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र अतिवृष्टि का मुआवजा नहीं दे रही, खाद यूरिया की किल्लत सहित जितनी भी समस्याएं आ रही हैं उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि खेती के मामले में मध्यप्रदेश बहुत आगे है, जब मंत्री ने 2 लाख टन यूरिया की मांग की है तो केंद्र को उसे पूरा करना चाहिए, उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को खाद मिले।
वहीं मंत्री शर्मा ने पासपोर्ट में कमल का निशान लगाने पर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी मकोका जैसा कानून बनेगा।
GMC के जूनियर पियक्कड़ डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस को छक्कों की तरह किया हाय हाय!!
मध्यप्रदेश की राजधानी में लगा कर्फ्यू, यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
देशभर में 100 दिन के दौरे से क्या शाह धो देंगे मोदी सरकार के पाप?
ए तकब्बुर, रावण को तो राम ने मार दिया! सोचता क्या है, तू भी अंदर के रावण को मारदे!!
थाना शाहजहानाबाद, बेदाग़ सफ़र था दांगी का!!
मप्र: प्रेमिका ने पति और भाई के साथ मिलकर प्रेमी को दी मौत, 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा
PS कमलानगर: शादी का वादा कर लिव इन पार्टनर ने किया महिला से रेप
भोपाल: आईजी के ओहदे से देशमुख की रुख़्सती कर, कटियार के बाज़ुओं पर लादा भार!!
PHQ के CID ब्रांच में बतौर निरीक्षक के पद पर मौज़ूद ममता सिंह का उपचार के दौरान हुआ निधन!!
असिस्टेंट प्रोफेसरों का धरना, कहा-जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती जारी रहेगी हड़ताल
रिश्वतख़ोरी का खलनायक ख़ाकीदारी टीआई के लेनदेन का ख़ुलासा!!
गर्लफ्रेंड को पाने के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट
आंसुओ की कीमत
उमा शंकर गुप्ता ने कमलनाथ की लंबी उम्र की कामना की, आरोपों की झड़ी भी लगाई
MP: Chief Municipal Officer suspended for negligence in government work