【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
18 Oct 2019
क्या मध्य भोपाल का मतदाता मसूद को देगा मौक़ा और मम्मा से मोड़ेगा मुँह?!!!
जानिए जनसम्पर्कlife का जनसम्पर्क..
अनम इब्राहिम
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द ही नई पुरानी शक्लो में चुनाव के ज़रिए 7 नुमाइंदे जनता के वोटों को बटौर अख्खा शहर के विकास का ठेका लेकर भोपाल के बाशिन्दों पर सियासत करने के लिए मुसल्लत हो जाएंगे। इस दौरान विधानसभा के इलाक़ो के एहतबार से शहर के सात टुकड़ो पर बसी बस्तियों का जायज़ा लिया जाए तो हर इलाक़ो की हालत पर रह-रह के तरस आता है इसलिए हम सब को ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने और कराने के लिए वक़्त रहते मतदाताओं के भीतर जागरूकता लाने की हरचंद क़वायद करना चाहिए।
【जनसम्पर्कlife】
■-पार्टी और जात-पात को देखकर मतदान ना करें वरना भुगतना पड़ेगा और 5 साल-■
हर बार; बार-बार लगातार चुनाव की चपेट में मज़हबी मुद्दे आ ही जाते हैं जो आम मतदाताओं को उकसाकर उनके मत का धोखे से अपहरण कर लेते हैं जिस वारदात का इल्म मतदाताओं को पांच साल में हो पाता है। Thank God जो इस बार young voters मज़हबी झांसे को त्याग कर क्षेत्रीय विकास के लिए जागरूक हो चुके हैं जिसका नज़ारा भोपाल की मध्य विधानसभा सीट पर नज़र भी आ रहा है।
मध्य विधानसभा क्षेत्र के मैदानी दंगल में चुनावी दाव पर दो-दो हाथ करने उतरे पूर्व के जीते हुए विधायकी पहलवान सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ मम्मा जिनसे चुनावी मुक़ाबला करने के लिए पूर्व के हारे हुए कांग्रेस के उम्मीदवार आरिफ़ मसूद ने दोबारा आस्तीन को बाजुओं तक चढ़ा लिया। मध्य क्षेत्र में ताबड़-तोड़ जनसम्पर्क अभियान के दौरान जनता को दोहरा चेहरा नज़र आ रहा है। जनता बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र नाथ सिंह से मुंह मोड़ती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर विधायक नही रहते हुए भी जनता के बीज रहकर हमेशा सामाजिक कार्य करते रहने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार आरिफ़ मसूद की तरफ पुरज़ोशी से आकर्षित हो रही है ख़ासकर हिन्दू मतदाताओं का वो तबका जो हमेशा जात के नाम पर बीजेपी को वोट देता रहा था लेकिन इस बार मध्य के ज़्यादातर उन्ही मतदाताओं ने आरिफ़ मसूद का जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह स्वागत किया और चुनावी मैदान में विजय होने हेतु ह्रदय से आशीर्वाद भी दिया तो वहीं बीजेपी के विधायक रह चुके उम्मीदवार सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ मम्मा के लिए लोगो के भीतर भारी नाराज़गी उभर कर नज़र आ रही है।
अब देखना यह है कि जनता जीत का जाम दोबारा मम्मा के मुहं से लगाती है या मसूद के माथे पर जीत की मोहर ठोकती है।
देखिए जनसम्पर्कLife के जनसम्पर्क को मध्य, उत्तर, हुज़ूर, नरेला, गोविंदपुरा, बैरसिया और दक्षिण-पश्चिम के जितने वाले उम्मीदवारों के चेहरे…..
मध्यप्रदेश से मजदूरी करने महाराष्ट्र जा रहे लोगों से भरा वाहन पुल से नीचे गिरा, 7 की मौत
मध्यप्रदेश का यह थाना बन गया खास, हुआ देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में सम्मलित
आरती की आत्मा को भोपाल पुलिस की कार्यवाही से इत्मिनान हासिल!!
विधानसभा में खुली कमलनाथ सरकार की पोल: शिवराज सिंह चौहान
गणतन्त्र दिवस पर ग्रहमंत्री मिश्रा ने ग्रहक्षेत्र दतिया में फहराया तिरंगा
भाजपा प्रदेश दफ़्तर में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की प्रेसवार्ता क्यों हुई स्थगित ?
देवा ओ देवा तेरी आमद मरहबा! महादेव के लाल तेरी आमद मरहबा!!
CM शिवराज: प्यारे मियां यौन शौषण की पीड़िता की मौत को जांच करेगी SIT, UP पुलिस की तरह निर्मम तरीके से किया भोपाल पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्कार
नाहर कारख़ाने की मुलाज़िम महिलाओ से भरी बस पलटी!!!
एक सितारा ख़ाकीधारी ने महिला का हाथ पकड़ घसीटा!
भोपाल: भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने किया खुलासा विवादित जमीन का संघ से कोई लेना देना नहीं, भोपाल पुलिस ने जबरन डाली संघ की पेंच
करवाचौथ: शिवराज की लंबी उम्र के लिए साधना ने लगाया सिंदूर का पौधा!
GMC के जूनियर पियक्कड़ डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस को छक्कों की तरह किया हाय हाय!!
सरे आम अय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया वाहन
आसिफ़ा को अल्लाह बचा पाया ना ट्विंकल को भगवान। मौक़ा मिला भोपाल पुलिस को तो जाग उठा शैतान!!!