【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
23 Dec 2020
में जब अपने खुदा से मिलूंगा तो पूछुंगा
कुन जब पहली बार कहा तो कौनसा लफ्ज़ इजात किया?
देख लेना पहला लफ्ज़ मुझ जैसे मज़लूम के लिए इंशाफ़ ही इजात हुआ होगा......
Anam Ibrahim
राष्ट्रवादी रिपोर्टर
भोपाल
गांधीवादी पाठशाला:
कक्षा: पहली/पहेली
पता: वैधानिक बदला हॉउस
भारतीय भूमि भाईचारे के बगीचे में कट्टरवाद के ख़िलाफ़ शब्दो का नश्तर पैना करतेपुरा
शहर: भोपाल
बस्ती: घरघर हर घर
पिन पोस्टल कॉर्ड 426001`
``
अगर आप को अकेला खड़ा रहने में डर लगता है तो
फिर सच और हक़ के रास्ते पर क़दम कभी मत बढ़ाइए ज़नाब!
क्योंकि हक़ और सच के रास्ते तय करने वाले लोग तो
हमेशा अकेले ही डटके के तन्हा खड़े होते है!
अगर आप को उठाने वाला खुदा है तो फिर क्या फर्क पड़ता है कि गिराने वाला कौन है! दुनिया की ताकत से तो वो डरता है जिसे रब की ताकत का अंदाज़ा अबतक नही हो पाया!
ज़िन्दगी के हर फ़र्ज़ निभाइए हक़ मांगने की ज़रुरत नही पड़ेगी आपका हक़ तो खुदबखुद ज़माना अदा कर ही देगा!
रही बात सच की तो किसी बेरहम जालिम बादशाह के सामने हक़ बात के लिए आंख मिलाकर सच बोलना बहादुरों का काम है, कमसकम अपने हक़ के लिए नही लड़ सकते तो दुसरो के हक़ के लिए ही सहीं सच तो बोलिए वरना यहक़ीनन आप अपने सामाजिक फ़र्ज़ व हक़ से हाथ धो बैठोगे फिर यह मत कहना कि तुम्हे अनम असमाजिक मानता है लिखता है !
––――–――----------------------------
फर्ज और हक़!
मोहनदास करमचंद गांधी
राष्ट्रपिता
बिड़ला हाउस, नई दिल्ली
साय प्राथना
मूल भाषा: हिंदी
अवधि : ४५ सेकंड
मैं कहता हूं की हिंसा से हम हक भी नहीं ले सकते। हक अगर लेना हैं तो एक ही तरीका है जो मैंने प्रकट कर दिया हैं और पीछे जो सबको पसंद पड़ा। लिखा था ऐसे ही लोगों के हक क्या हो सकते हैं और हक के लिए क्या करना चहिए। उनके जवाब में मैंने लिखा कि हक लोगो के पास कुछ हैं है नहीं। जिसके पास फर्ज नहीं है उसके पास हक नहीं है। अर्थात सब हक जितने हैं वे सब अपने फर्ज में से निकलते है। तो पीछे हक नहीं रहता वह तो यही कहना हुआ की मैं जो फर्ज अदा करता हूं उसका नतीजा मिल जाता है। तो उसके नतीजे में मुझको हक मिलता हैं।
प्रज्ञा का पुतला फूंक इस कांग्रेसी विधायक ने बोला: असली में भी जला सकते हैं प्रज्ञा को
PS शाहपुरा: परिजनों की गैरमौजूदगी में युवती ने लगाई फांसी
भाजपा नेता की गैस एजेंसी पर क्राइम ब्रांच की रेड, अधिक मुनाफे के लिए चल रहा था यह काम...
आर्थिक तंगी के चलते कारोबारी ने बच्चों की हत्या कर पत्नी, मैनेजर के साथ बिल्डिंग से कूदकर दी जान
बिजली के बिलों की माला पहनने वाली बुजुर्ग महिला ने खोली भाजपा की पोल
रतलाम में हनी ट्रैप जैसा मामला: प्रेम जाल में फंसाकर युवक के साथ बनाए अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख
तबादलों के तमाशे या ताशों के उल्टे पत्ते??!!!
अपने ही घर में असुरक्षा के चलते ख़ौफ़ के साए में आई दलितो की बस्ती!!!
दिन दहाड़े गुज़री क़त्ल की वारदात, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट!!!
पक्ष-विपक्ष के बीच किसानों की मौत पर दूसरे दिन हुई विधानसभा सत्र में सियासत!
ताजुल मसजिद के सामने मेले से लगा जाम,मरीजो का हॉस्पिटल जाना हुआ मुहाल!!!!
क्या आप के मौहल्ले में भी है चकला???
मध्यप्रदेश विधानसभा: हिंदी के अलावा उर्दू-सँस्कृत भाषा में भी विधायकों ने ली शपथ!
देवा ओ देवा तेरी आमद मरहबा! महादेव के लाल तेरी आमद मरहबा!!
वतन-ए-हिन्दुस्तां तुझे गणतंत्र का दिन मुबारक़ संविधान की आमद मरहबा