अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







दिन दहाड़े ज्वलरी शॉप मे डकैती डालना अलीराजपुर मे डकैतो के लिए इतना आसान क्यों ?

02 Jun 2024

no img


Anam Ibrahim 

7771851163


मारधाड़ बलात्कार लूट डकैती से भरपुर...

 मप्र मे असुरक्षा के साये मे अलीराजपुर.... 


जनसम्पर्क Life 

न्यूज़ नेटवर्क 


*अलीराजपुर/मप्र :* थाना जोबट ईलाके मे रहने वाली राधिका सोनी अपने ही घर के बाजु मे एक जेवलरी शॉप संचालित करती थी दिनांक 24 मई 2024 की सुबह भी रोज की तरह राधिका घर से निकल अपनी jewellery shop मे सेठानी बन बैठ गई थी तभी अचानक तकरीबन सुबह 11:45 बजे तीन चार बाइको पर सवार आठ हथियार बंद डकैतो की गेंग राधिका के jewellery shop के सामने आ कर रुकी जिसके बाद धड़ाधड बाइक सवार डकैत जानलेवा हथियारों के साथ jewellery shop मे ज़बरन घुस गए जहां 

मौक़े पर मिले तमाम कीमती जेवरातो को डकैतो ने हथियार के दम पर बटोर लिया फिर भी मन नहीं भरा तो खंजर की नोक पर डरी सहमी सी बैठी हुई राधिका सोनी के गले मे लटकी सोने की चेन को भी डकैतो ने नोच लिया बहरहाल दिन दहाड़े हुई डकैती की वारदात की ख़बर शहर भर मे जंगल मे लगी हुई आग की तरह फेल गई फिर क्या था अलीराजपुर के बासिंदे डकैतो की दिन दहाड़े डकैती की वारदात से भयजदा हो गए और रेहवासियों का जिला police सुरक्षा व्यवस्थाओ से एतबार भी उठने लगा तभी दूसरी तरफ़ अचानक अलीराजपुर की पुलिस ने........ 


इस मुकम्मल ख़बर को आगे तक पढ़ने के लिए *जनसम्पर्क Life* की लिंक पर क्लिक करें 

...........



दोस्तों आगे की जानकारी police के मुताबिक आप के साथ साझा है 

दरअसल अलीराजपुर में एक jewellery shop में हुई डकैती का पुलिस ने एक हफ्ते बाद SIT के बल पर खुलासा किया है जिसमे 5 आरोपीयों को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद करने का police ने मीडिया के सामने दावा ठोका है 

Police ने बताया की एसआईटी ने 7 दिवस के भीतर 10 हजार के ईनामी आरोपियों को पकड़ा है साथ ही दो बाइक जब्त कि है पुलिस की माने तो 

अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील अंतर्गत jewellery shop पर हुई सनसनीखेज डकैती का 7 दिन के अंदर अलीराजपुर पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ आरोपियों के पास से सोने व चांदी के आभूषण और दो मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने मौके का निरीक्षण तो किया लेकिन जब कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा तो बिना वक़्त गवाए एसआईटी का गठन कर आरोपियों पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर उन्हें पकड़ने के निर्देश जारी कर दिए थे। लिहाज़ा आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गईं। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण अनुराग द्वारा प्रकरण की लगातार समीक्षा की जाने लगी। वहीं इंदौर ग्रामीण रेंज डीआईजी निमिष अग्रवाल द्वारा भी घटना स्थल का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाने लगे । 

दरअसल 24 मई 2024 को अलीराजपुर जिले के थाना जोबट के अंतर्गत आने वाले शिव मार्ग निवासी राधिका सोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया था कि जब वे हर रोज की तरह अपने निवास स्थान से लगी अपनी jewellery shop पर बैठी थी तभी सुबह 11:45 बजे तीन मोटरसाइकिलों से डकैत आए जिनकी संख्या आठ थी जो सब की सब हथियार बंद थे आरोपियों ने दुकान में घुसकर मुझे लोहे के सरिए से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश, दुकान में रखे चांदी के जेवर व गले में पहनी सोने की चेन लूट कर ले गए बहरहाल फरियादिया की आपबीती सुन महिला की रिपोर्ट पर तत्काल थाना जोबट में अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 394, 395 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया था । अत्यधिक गंभीर व सनसनीखेज प्रकृति की घटना घटित होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास घटना स्थल पहुंचे और SIT का गठन कर आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले पर 10000 रुपए का ईनाम घोषित किया।  

एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये SIT व अलग अलग 5 टीमों का गठन किया गया । पांचों टीमों के साथ पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया फिर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम कदवाल थाना बोरी के कुख्यात फरार आरोपी तथा ग्राम ढेलवानी के कुख्यात बदमाश की गैंग द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है । आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। जिसकी सुचना अतिरिक्त पुलिस प्रदीप पटेल को दी जा रही थी । उक्त पांचों टीमों द्वारा ग्राम कनवाड़ा में संयुक्त रूप से दबिश दी गई। दबिश के दौरान चार कुख्यात आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। जब इनका आपराधिक रिकार्ड तलाशा गया तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने अलीराजपुर जिले के साथ ही अन्य जिलों में भी वारदातों को अंजाम दिया है। कई जिलों की पुलिस को भी आरोपियोें की तलाश थी। पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्यवाही में एक विधि के प्रतिकूल बालक-को भी अभिरक्षा में लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ग्राम बाकानेर की शिक्षक कॉलोनी मनावर के एक व्यक्ति को उन्होंने सारे जेवर बेचे हैं। आरोपियों की मिली है।

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

1 Day state mourning on Sept 11 throughout India in the wake of demise of Britain’s Queen Elizabeth II


No img

थाना गांधीनगर के एसआई की गई कोरोना से जान: खाकीधारी रखे अपना ध्यान!


No img

PFI member arrested by STF sent to 5 days of police remand


No img

क्यों कांग्रेसी बंद की गंद फ़ैलाने में सोला-आने हुए असफ़ल?


No img

बिहार में जातिवाद का ज़लज़ला: सुप्रीम कोर्ट ने पटना HC को याचिका पर पुनः विचार करने को कहा।


No img

PS गांधी नगर: 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार


No img

25 हज़ार के ईनामी अंतर्राजीय गैंगस्टर की गिरेबां पर इंदौर crime branch ने डाला हाथ!


No img

Gwalior: Retired SDO kills himself with his gun, suicide note blames daughter in law


No img

PHQ demands direct recruitment for the appointment of 138 posts of DSP by promotion


No img

पत्नी की पीड़ा से तंग आ पति ने करली ख़ुदखुशी, ससुरालपक्ष पर हुआ मुक़दमा दर्ज़!!


No img

'Sar Tan se Juda' slogans raised in Indore, police books 4 under 295A, 153A, 505 and 34 IPC sections


No img

After ordering suspension of SP, removal of Collector; CM Chauhan directs removal of DSO Jhabua


No img

PS टीलाजमालपुरा: तीन साल से फरार वाहन चोर नरसिंहपुर से गिरफ्तार


No img

Ban imposed on flying of drones, paragliders, hot balloons and other flying objects within a radius of one kilometer from lal pared Ground in the Capital


No img

भोपाल में ब्लैक फंगस से पीड़ित भर्ती मरीज़ के परिजनों को अब होना पड़ रहा इस दवा के लिए परेशान