अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







मंदिर में पूजा के दौरान सनकी चोर ने चोरी की वारदात को कुछ तरह दिया अंज़ाम !!!

28 Aug 2023

no img



Anam Ibrahim

7771851163



भोपाल/मप्र: राजधानी के थाना कोलार इलाक़े में आने वाली दानिश कुंज बस्ती में मौज़ूद जैन मंदिर में उस वक़्त गुज़री चोरी की वारदात जिस वक़्त बस्ती के लोग अपने नरम बिस्तरों को छोड़ नींद को तोड़ घरों से बाहर निकल सुबह सुबह ऊपर वाले के ईबादतखाने (जैन मंदिर) में एक एक कर एक साथ हो चुके थे पूरी तरह रात के अंधेरे की भी बदली हो चुकी थी सुबह ने अपनी आमत दर्ज करवाई और रात ने रवानगी इख़्यतेयार कर ली जैन मंदिर में पुजारी व तक़रीबन दो दर्ज़न महिला भगतो ने ईश्वर से आस्था की लो बांधी ही थी कि एक सनकी चोर मंदिर के अंदर दाख़िल हो गया जिसने चांदी के क़ीमती छत्र वा चांदी के चंवर चुराने की हिमाक़त कर ऊपर वाले को ललकार दिया तभी लोगो की निगह पड़ी तो चोर द्वारा चोरी उस पर सीना ज़ोरी की कहावत दोहराई गई और मौक़े पर ही गाली गलौज व जान से मारने की  धमकी देने के बाद चोर ने  मशरूका लेकर भागने की वारदात को सफ़लता के साथ अंज़ाम दे दिया  चुनाँचे समय रहते तत्काल फ़रियादी बन विकास जैन नामक व्यक्ति थाना कोलार पुलिस के पास पहुच गए जहां मामले की गम्भीरता का गोता लगा पुलिस ने ज़ुर्मनामा नम्बर 700 पर फ़ौजदारी विधि की दफ़ा 379/294/506/323 के तहत अज्ञात चोर पर मामला दर्ज़ कर लिया और चंद घण्टो में इलाक़े की ख़ाख छान अज्ञात चोर को दस्तयाब कर नामज़द बना दिया । दोहरा क़िरदार इस बार कोलार टीआई की शुरुवाती  कार्यवाही के सिलसिले तो तारीफ़ की दिशा में दिया जला रहे है अब देखना ये बाक़ी है कि इफ्तेदा-ए-अंत तक क्या होगा आगे


चलो जानते हैं इस मामले में आरोपी की तलाश से लेकर गिरफ़्तारी तक के  पुलिसिया हवाले बस एक क्लिक में 





थाना कोलार पुलिस ने अपनी सफ़लता दरसाते हुए प्रेस नोट जारी की है  जिसमे दावा-ए-मज़मून कुछ इस तरह है  

 थाना कोलार पुलिस ने कुछ ही घण्टो के भीतर जैन मंदिर मे चोरी कर भागने वाले चोर को पकडा

चोरी का एक जोड चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी कीमती 40 हजार रूपये किया जप्त भी किया 


तरीक़ा-ए-वारदात - दिनांक 27/08/23 को  फरियादी  बनके  (अध्यक्ष) विकास जैन पिता स्व.   आनन्द कुमार जैन  उम्र 39 साल निवासी म.न.डीके/03 /196 दानिशकुन्ज कोलार रोड भोपाल ने थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट लिखवाई कि आज दिनांक 27/08/2023 को  तक़रीबन07/00 बजेकी बात है  मैं एवं मेरे समाज के समस्त लोग श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर दानिश कुंज कोलार पर प्रतिदिन की तरह पूजन अभिषेक कर रहे थे, एक अज्ञात व्यक्ति जैन मंदिर में आया और चोरी की नियत से एक जोडी चमर व दो चांदी के छत्र चुराकर भागने लगा जब हम लोगों ने उसे रोकना चाहा तो चोर वहां पर बैठे लोगों को गंदी –गंदी गालियां देने लगा सभी लोगों ने उसको गाली देने से मना किया तो उसने विकास और महेश जैन के साथ धक्का मुक्की की तथा जान से मारने की दमकी देकर चिल्लाता हुआ भाग गया । अज्ञात व्यक्ति मंदिर में रखा एक जोडी चमर करीबन 40,000 रूपये का चोरी किया है ।  रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 700/23 धारा 379,294,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 


की गई कार्यवाहीः- प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल जैन मंदिर मे चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारशी कर मशरूका बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया । फिर क्या था आला अफसरों के आदेश के पालन मे चोरी गये मशरूका की पतारशी के लिए फरियादी से पूछताछ की गई जो फरियादी के बताये हुलिया व तथा मो.सा. पल्सर मोटर साईकल क्र MP04.MV-0768  से चोरी कर अमरनाथ रोड तरफ भागना बताये जाने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई जो अमरानाथ रोड पर पहुचे तो देखा की वहां रोड के किनारे एक आदमी मोटर साईकल छुपा रहा था जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर के हमराह स्टाप व साक्षीगणों की मदद से पकड लिया गया तथा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविशंकर खोरे पिता अमृत लाल खोरे उम्र-35 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति के मोटर साईकल पर एक मटमैले रंग का केरी बैग लटका था जो इसके संबध में उससे पूछा तो उसने 02 छालर टाईप के चमर जिसके उपर मुठ लगा हुआ था दिखाया इस संबध मे उसने बताया की यह मैने थोडी देर पहले दानिश कुंज जैन मंदिर से चुराया था आरोपी के जूर्म क़बूल करने पर एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकल क्र MP04.MV-0768 एक जोड(02 नग)चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी थी को समक्ष साक्षी गवाहन  जप्त किया गया ।


जप्त मशरूका-  एक जोड(02 नग)चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी कीमती 40000 रूपये


नाम आरोपी-  रविशंकर खोरे पिता अमृत लाल खोरे उम्र-35 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल I 


सराहनीय भूमिका-  थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय,उनि उनि शैलेन्द्र सिंह कुशवाह प्रआर संतोष मालवीय , आर कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

Mahua liquor to be sold in MP Tourism bars in the name of heritage liquor


No img

Crime Branch of Bhopal Police arrests 3 bookies from Bairagarh, while the local police sat clueless


No img

Crime branch Bhopal registers case under IT act on INC’s Manoj Shukla, used objectional words against Sarang on FB


No img

Bhind: ITBP constable sister's wedding without permission during lockdown, FIR filed & band instrument store sealed


No img

उमा शंकर गुप्ता ने कमलनाथ की लंबी उम्र की कामना की, आरोपों की झड़ी भी लगाई


No img

वन्देमातरम पर सियासत करती बीजेपी को दिया कमलनाथ ने करारा जवाब!!


No img

Bhopal Collector orders for 5 days holidays in school due to continuous drop in temperature


No img

पुराने शहरवासियों और पुलिस के दरमियां अब होगी दूरियां कम।


No img

चलती रेल में यात्रा कर रही युवती के बलात्कार के बाद महिलाएं हुई भयभीत


No img

State govt terminates services of 2015 batch IAS officer Rani Bansal, missing from service since 2019


No img

आरिफ़ मसूद को कमलनाथ की फटकार, नही मानते मसूद को मायनॉरिटी का नेता?


No img

साधना के लिए सात गज ज़मीन के अंदर स्वामी, अगर सांस टूटी तो इल्ज़ाम किस के सर??


No img

Under the "Har-Ghar Tiranga" campaign, Bhopal Urban police takes out Tricolour rally


No img

Indore car owner drives several metres with policemen on the bonnet of his car, was carrying pistol & revolver


No img

Bajrang Dal members stage protest against namaz inside DB mall of Bhopal by singing bhajans