अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







नशे की तस्करी की करोड़ो की खैप अड्डे तक पहुचने के पहले पुलिस के हथते चढ़ी!!

23 Jan 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163 


ऑपरेशन ऑल आउट के तहत करोड़ो की क़ीमत का गांजा चढ़ा पुलिस के हथते साथ मे कॉम्पिमेंट्री नारकोटिक्स तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट में फरार चल रहा मुख्य तस्कर सरगना भी गिरफ्तार 2 करोड़ 34 लाख की कीमत का 11 क्विंटल 70 किग्रा गाजा अब कोन फूंकेगा? 

तस्करी में इस्तेमाल किया गया ट्रक भी हुआ जप्त 

 मध्यप्रदेश: जिला रीवा में मय माल के साथ गिरफ्तार  हुए मुख्य तस्कर  मुरादाबाद का निवासी बब्बू  उत्तर प्रदेश का निवासी हैं।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फरमान व पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस  विवेक जौहरी के निर्देश के बाद समय समय पर नारकोटिक्स तस्करी में लिप्त नारकोटिक्स माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के अभियान चलाए जा रहे  हैं।इन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा के नेतृत्व में नारकोटिक्स के रैकेट के विरुद्ध आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान "ऑपरेशन ऑल आउट" चलाया गया था। रीवा जोन की नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट लगातार इस नारकोटिक्स तस्करों के नेटवर्क की निगरानी कर रही है । जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुरेंद्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा हमराही स्टाफ के साथ कि गयी बड़ी कार्यवाही-

*घटना विवरण- दिनाँक 02/09/21 को  कार्यवाही करते हुए थाना कोलगवा पुलिस द्वारा देर रात्रि रीवा रोड सतना एनीकट मोड़ के पास  ट्रक क्रमांक AP16TG3247 को जब्त कर उसमे लोड कुल 11 क्विंटल 70किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है,जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2करोड़ 34लाख रु है।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त गांजा भुवनेश्वर से मुरादाबाद के बब्बू  के कहने पर सतना के अरुण कुशवाहा व बबलू कुशवाहा के लिए बैकुंठपुर ले जाने के लिए लाए थे।दिनांक 01/09/2021 को प्रातः 9:00 बजे के आसपास सतना ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच कर रात्रि होने का इंतजार करते रहे,रात्रि में बैकुंठपुर के लिए रवाना होते समय कृपालपुर ऐनिकट मोड के पास पुलिस टीम द्वारा धेराबंधी कर पकड़ लिया गया ।आरोपियों की तलाशी पर 10रु का आधा फटा नोट भी  मिला ।ये 10 रुपए के नोट में अंकित 6 अंक कोड था,जो मुरादाबाद के बब्बू ने फिक्स किया था !!जैसे ही आरोपी अरुण कुशवाहा ने 10 रुपए का कोड नंबर वाला नोट ट्रक ड्राइवर को दिया वैसे ही ट्रक अरुण कुशवाहा प्रिंस साकेत और बबलू कुशवाहा के साथ ट्रक रीवा के लिए रवाना हो गया ।पहले से तैयार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 03 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।इस ही दौरान रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बबलू कुशवाहा तथा प्रिंस फरार हो गए।जांच करने पर आरोपियों ने ट्रक में मुरमुरे के बोरों के नीचे 39 बोरों में कुल 11क्विंटल 70किग्रा गांजा छिपाकर रखा था जो भुवनेश्वर से मुरादाबाद के तस्कर बब्बू  के द्वारा रीवा के बबलू कुशवाह के लिए तस्करी कर सप्लाई किया जा रहा था।इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना कोलगवा में अपराध क्रमांक 1041/21 धारा8/20B & 29 NDPS act कायम कर विवेचना की जा रही है। विवेचना उपरांत 03 आरोपियों सुरेश यादव,राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव एवं अरुण कुशवाहा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। एवं घटना दिनाँक से फरार आरोपी प्रिंस साकेत निवासी महाजन टोला रीवा,बबलू कुशवाहा निवासी बीड़ा सेमरिया तथा तस्करी का सरगना बाबू उर्फ बब्बू  मुरादाबाद की सरगर्मी से तलाश जारी थी जिसके तहत आरोपी एव  मास्टर माइंड बाबू उर्फ बब्बू   को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर आज दिनाँक को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा तथा अन्य फरार 02 आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास जारी है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

1) सुरेश यादव पिता शांति प्रकाश यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम बाजपुर शहर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड।

2) राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव पिता राम शरण सिंह उम्र 44 वर्ष ग्राम बाजपुर शहर जिला उधम सिंह नगर थाना बाजपुर उत्तराखंड।

3) अरुण कुशवाहा पिता जगनंदन कुशवाहा उम्र 32 वर्ष ग्राम बैकुंठपुर जिला रीवा वार्ड नंबर 1।

आज गिरफ्तार आरोपी का विवरण- 1) बाबू उर्फ बब्बू पिता तबारक 36 वर्ष बरेठा हाल करूला मोहल्ला थाना कटघर जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश।


फरार आरोपियों का विवरण:

1) प्रिंस साकेत निवासी महाजन टोला रीवा।

2) बबलू कुशवाहा निवासी बीड़ा सेमरिया।


जब्त ट्रक का विवरण:

ट्रक क्रमांक AP 16 TG 3247 कीमती 30लाख।

जब्त गाँजे का विवरण:

39 बोरे में कुल 11क्विंटल 70किग्रा कीमती रु2 करोड़ 34लाख।

सराहनीय भूमिका-

थाना प्रभारी कोलगवा निरी.डी. पी. सिंह चौहान,उप निरी संतोष उल्हाड़ी चौकी प्रभारी देवी जी मैहर,उप निरीक्षक अजीत सिंह,सहायक उपनिरीक्षक दीपेश कुमार, (साइबर सेल सतना),आर. 270 विपिन सोंधिया, आर 706 कृष्ण रंजन सिंह,आर सौरभ लखेरा चौकी देवी जी मैहर

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत


Latest Updates

No img

मध्यप्रदेश का यह थाना बन गया खास, हुआ देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में सम्मलित


No img

तो क्या शिवराज को 'जन-धन' की बर्बादी का हक है?


No img

Former Chief Secretary of Madhya Pradesh, Rakesh Sahni, passes away, CM Shivraj expresses grief


No img

Dengue cases on the rise in Madhya Pradesh, capital Bhopal observes worse conditions


No img

शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा भीड़ बम तैयार करता भोपाल का अवैध मेला!


No img

लगातार नाबालिगों के अपहरण की वारदात से बरसात की तरह थमने का नाम नही ले रही!!!


No img

Indore police to present accused in the nine yr old rape case today in court


No img

Bhopal’s constable dies in road accident, was going to give summon


No img

भोपाल देहाती थाना पुलिस ने कवरेज़ करते ग्रामीण पत्रकार से वसूले नगदी Online से किया इनकार!!


No img

रिश्ते के दरमियां पनपती रंजिश के चलते किराना दुकान पर लगा दी आग!!


No img

कांग्रेस का घर-घर के विकास का ढिंढ़ोरा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भूखा प्यून का छोरा !


No img

PS छोला मंदिर: सरेराह युवती के साथ बदमाश ने की छेड़छाड़


No img

15 वर्षीय गायब हुई नाबालिग़ को पुलिस ने किया दस्तयाब।


No img

#NDTV कमाल के क़ाबील थे कमाल खान जिनके जाने से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को क्षति पहुची है!


No img

1st Face Voting Today in Bhopal, Collector Lavania & District Panchayat CEO Rituraj reach several polling booths