अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







Crime पर क़ाबू पाने के लिए हमेशा अलर्ट रहे पुलिस:CM Dr. Mohan Yadav की हिदायत का कितना असर?

01 Jun 2024

no img

Anam Ibrahim 

7771851163


Police instructed to remain alert for crime control: Chief Minister Dr. Mohan yadav 


जनसम्पर्क Life 



*भोपाल/मप्र:* पुलिस मुख्यालय मप्र मे उस वक़्त अफसरों के दरमियां अफ़रातफ़री का माहौल बन गया जिस वक़्त अचानक सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव PHQ आ पहुचे जहां डॉ यादव ने अपने बयानों मे म.प्र. भर मे हो रहे अपराधो पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हमेशा अलर्ट रहने के फरमान जारी किए साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश मे बढ़ रहे अपराधो को लेकर शख्त रवैया अपनाने की हिदायत भी देते नज़र आए बतादें की सूबे की जनता को उनसे सुरक्षा की उम्मीदें भी बहुत है लेकिन सूबे के ज़्यादातर जिलों मे बढ़ते अपराधो के भागते घोड़ों के पैर के तलवे के नीचे लगी नाल मे कार्यवाही की कील ठोकना पुलिस के लिए ऐसा है जैसे बिना गेजेट के डोरेमोन का किरदार निभाना, खैर छोड़िये ख़बर का रुख बाद मे बदलेंगे 


पहले जानते हैं की आगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्या कहा?.............


इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए 

जनसम्पर्क Life की निचे दी हुई लिंक पर 

 क्लिक करें 





प्रदेश में निर्विघ्न लोकसभा निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस की पीठ थपथपाई 


पुलिस मुख्यालय में बैठक कर निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्कूल-कॉलेज परिसर में सद्भाव का वातावरण बना रहे, इसके लिये हरसंभव आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। 



--स्कूल, कॉलेजो मे सुरक्षा का मज़बूत साया बरकरार रखने की कवायद, हिदायत व दलिलो के दावे व पुलिस की कोशिशो के इन्तेजाम सब मे बहोत हद सुधार की अभी जरूरते हैं लेकिन इस के साथ साथ सूबे के शिक्षा माफियाओं पर भी मुख्यमंत्री की नज़र पड़नी चाहिए 




*संभाग स्तर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों की भी बड़ी जुम्मेदारी!*



संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे गए दायित्व और भूमिका की समीक्षा की जाए। आने वाले माह में त्योहारों के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।



 *मैदानी अधिकारी भी रात्रि सतत निरीक्षण करें*


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे निर्देश दिए कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने अपने कार्यक्षेत्र में रात्रि आराम के साथ ही सतत निरीक्षण भी करें और कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आदर्श स्थिति बनाये रखने के लिये चिंता करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस बल से संवाद करते रहें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हाल ही में अशोकनगर में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा शस्त्र लहराने की वारदात के संदर्भ में भी आगे कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। अवैधानिक कार्य में साथ देने वाले परिवार के व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाया जाये। स्क्रीनिंग कर ऐसे व्यक्तियों की पृष्ठभूमि की जानकारी भी तत्काल सामने आना चाहिए। दोषियों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जाये। पुलिस का एक्शन अविलंब होना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में हुए अपराधों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए अधीनस्थ अमले को निरंतर सचेत और मोटिवेट करते रहना चाहिए।


 


गलत तथ्यों का त्वरित प्रतिवाद करें, सोशल मीडिया पर अपराध नियंत्रण की जानकारी प्रसारित करें


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान समय सोशल मी‍डिया का है। आमजन को अपराध नियंत्रण की जानकारी भी निरंतर मिलना चाहिए। अपराधिक घटनाओं के वीडियो प्रचारित होते हैं। साथ ही पुलिस बल द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए की गई आवश्यक कार्रवाई को भी तत्परता से सोशल मीडिया पर प्रचारित एवं प्रसारित करना चाहिए। अक्सर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रचारित न होने से अपराधिक तत्वों के हौसले बढ़ते हैं। इस दिशा में ट्वीटर, फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से की गई कार्यवाही की जानकारी भी नागरिकों तक पहुंचाई जाए। पुलिस मुख्यालय, जोन स्तर और जिला स्तर पर प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति जारी करने की परम्परा सशक्त हो। पुलिस के एक्शन की जानकारी जन-जन तक पहुंचना चाहिए।


पुलिस अधिकारियों को दी बधाई


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में मध्यप्रदेश में चारों चरण में निर्वाचन प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न हुई। उन्होंने इसके लिए पुलिस बल और अन्य शासकीय सेवकों की सराहना करते हुए बधाई दी। बैठक में बताया गया कि 6 माह में विभिन्न तरह के अपराधों में 10 से 15% की कमी आई है।

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

Bhopal Collector orders for 5 days holidays in school due to continuous drop in temperature


No img

फुटपाथी बाज़ार टीनशेड के व्यापारी निगम कार्यवाही से ख़फ़ा-ख़फ़ा!!!


No img

वर्दीधारियों ने निभाई ईमानदारी लाखो का मशरूका महिला को सौपा!!!


No img

कांग्रेस का घर-घर के विकास का ढिंढ़ोरा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भूखा प्यून का छोरा !


No img

पाशा परिवार कि मेहमान नवाज़ी में शिरक़त करती सैकड़ों सूबे व शहर की शख़्सियतें


No img

Order Extending Employee's Suspension After Filing Of Charge-Sheet Must Record Reasons: Madhya Pradesh High Court


No img

विवाह रचाने का लोभ दे बनाए शारीरिक सम्बंध मुखर जाने पर हुआ मुक़दमा दर्ज़!!


No img

क्रिस्मस पार्टी बनाकर महिला मित्र को हॉस्टल छोड़ने आए युवक को अज्ञात आशिक़ ने मारी गोली!!


No img

Transport Ministry issues fresh rules, no need of re-registration of vehicle is transferred to another state


No img

PFI से चार मुस्लिम IPS के तार जुड़ने का खुलासा जल्द हो सकता है सार्वजनिक!!!


No img

Election commission asks to remove Modi hoardings at petrol pumps from five contested States within 72 hours


No img

Bhopal MP Pragya Singh Thakur's shocker statement, calls Hindus to keep sharp knives at home..


No img

नाबालिग़ को बहला फुसला फिर किया अपहरण,पुलिसखाने का खेमा हुआ सक्रिय!!


No img

State takes quick action on ADM’s remarks on voting & democracy, Home Minister announces transfer


No img

MP Haj Committee gets a new chairman, 12 members included in the committee along with MLA Arif Masood