अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







WISHING YOU ALL A HAPPY AND PROSPEROUS NEW YEAR

03 Jan 2025

no img

*💐💐WISHING YOU ALL A HAPPY AND PROSPEROUS NEW YEAR💐💐*


                             अनम इब्राहिम

                   


कहते हैं बुनियादी ईंट अगर टेड़ी रखी जाए तो आसमान तक दिवार टेड़ी ही जाती है, सोच रहा हूं शुरुआती साल के ठंडे-ठंडे गाल पर बोरोलीन लगा दूँ ताकि सोला की तरह सोतेलेपन से खिंची हुई बेरुखी की दरारें पहले से भर सकू। खैर नफरत की उन झुर्रियों को भरना भी फ़िज़ूल है जिन्हें मोहब्बत के मरहम की आदत नही। बहरहाल मौला ने एक और नए साल में शिरक़त करने का नाचीज़ को मौका दिया है सोचता हूँ क्यों ना सारी दुनिया की जंग को आज ही लड़ लूँ लेकिन बस यही सोचकर थम जाता हूँ की एक ही दिन में मुक़म्मल काम तमाम कर दिए तो सालभर साला लोग फ़ुरसतिया समझेंगे। खैर इस ख़ानाबदोश ज़िन्दगी को जीने का अंदाज़ अनम का थोड़ा सा जुदा है ज़िन्दगी की ख्वाइशों की क़िताब के चंद पन्ने मोड़कर ज़रूर रखे है मैंने बस उन्हें दौहराने का अभी इरादा नही है क्योंकि में ख्वाइशों के ख़्याल में डूबा नही रहना चाहता। दरअसल मैं एक ज़ज्बात का जिहादी हूँ ज़ुल्म को देखते ही जूझ पड़ना मेरी फ़ितरत में शुमार है। समन्दर के पानी और आँखों के पानी में सिर्फ व सिर्फ ज़ज्बात का फ़र्क़ होता है। एक जज़्बाती ही आँखों के आंसुओं को देख दिल में उतरकर दर्द को भांपने का फ़न रखता हैं। हरएक सच्चे रहम दिल जज़्बाती की आदत होती है कि इंसाफ़ के वक़्त वो सच की तरफ़ खड़ा होकर मज़लूम, कमज़ोर की पुरजोशी से पैरवी करता है ये "फ़ितरत-ए-ज़ज्बात" है। मैने ज़िन्दगी में जब भी जंग लड़ी है जंग के मैदान में मैने कभी ये नही देखा की सामने कौन है मेरी नज़र तो लश्कर के सबसे पीछे के सिपाही पर होती है कि मुझे सिख़स्त देते देते वहां तक जाना है परवाह नही कोई मेरा सर कलम करदे मुझे सूली पर चढ़ा दे। मैं निष्पक्ष धारदार लफ़्ज़ों के बारूद से बम बना नाइंसाफ़ी पर हमला करता रहूंगा बुराई कितने भी लाबोलश्कर से मैदान में हो परवाह नही अगर मैं जूझ गया तो तमाशा खड़ा कर दूंगा। मेरे हौसलों को तोड़ना इतना आसान नही अगर मुझ पर क़ाबू पाना है तो मेरी सांसे तोड़नी पड़ेगी। ख़ालिस एक मौत ही है जो मुझ पर क़ाबू पा सकती है। मैं जब हक़ की राह पर चलने के लिए खड़ा होता हूँ तो जान हथेली पर नही रखता बल्की जान हथेली में दबाकर उठता हूँ ये सूफियाना ज़िन्दगी है कम्बख़्त नासमझ दुश्मन क्या जाने यहाँ मुझ पर क़ुदरत की लाखों हिफ़ाजते पहरा देती है, इंशाल्लाह जब तक पत्रकारिक्ता करूँगा, निष्पक्ष करूंगा। चाहे वो ज़माने का ज़ालिम बादशाह हो या कोई भी रुस्तम, फर्क नहीं पड़ता! मेरा काम हैं सच की पैरवी करना और हक़ीक़त पर रौशनी डालना। इसके लिए मेरे अपने क्यों ना रूठने लगे, अरे मिया दिल में क्यों मेरे लिए गुबार रख कर चिंता को चाट रहे हो? यहाँ राहे-मोहब्बत तो हैं और राफता भी हैं नफ़रत का, बस हमें यह तय करना हैं कि हम किधर जाए। नाचीज़ ने तो सिखा हैं मोहब्बत को बाटते रहना और गुमराही पर अपनों को डांटते रहना। बहरहाल साल की पहली नाज़ुक-नाज़ुक नमी से लतपत रात मुबारक़ हो। 


💐आप सभी को नया साल दिल से मुबारक़ हो!💐

Blog


Latest Updates

No img

ननि और नपा चुनाव में कांग्रेस ही करेगी जीत दर्ज: इमरती देवी


No img

उज्जैन DIG रमनसिंह सिकरवार को सालगिराह की दिली मुबारक़बाद !!!!


No img

लूटेरे ने पहले कुल्हाड़ी से चौकीदार को काट डाला फिर पेट्रोलपंप लूट डाला।


No img

With increasing crimes and bribery incidents, Activists perform Yagya for wisdom of Bhopal police


No img

औरत के विधवा होने का फायदा उठा शादी का झांसा दे बलात्कार करने वाले पर मुक़दमा दर्ज़


No img

Bhopal: IAS falls prey to online fraud while buying liquor, case registered


No img

जनजन से जुड़ी शख़्सियत लोकायुक्त एसपी मनु व्यास को सालगिराह की शुभकामनाए!


No img

Bhopal Mayor Malti Rai gets notice in 15 years old corruption case, BJP's fresh patch of dirt in Bhopal Municipal


No img

बेटे ने बूढ़े कमज़ोर पिता को मार मार कर रक्तरंजीत कर डाला,रिश्तों के क़त्ल का कसूरवार कौन??


No img

इंदौर पुलिस का “ईनामघर”: जब जज़्बे और जज़्बात का हुआ शानदार संगम!


No img

"अब ‘Lady Luck’ नहीं बचाएगा! रात में भी उठाएगी Police, Madras High Court का धमाकेदार फैसला!"


No img

भोपाल साउथ सुरक्षा व्यवस्था में संपूर्ण रूप से सक्षम साबित होंगे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा


No img

कोरोना के खज़ाने की लूट: 853 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन पर चोरों ने किया हाथ साफ़!


No img

प्रदेश कांग्रेस दफ़्तर: यौम-ए-गणतंत्र परचम कुशाई के जशन के दौरान PCC chief पटवारी का सियासी सूर: Anam Ibrahim


No img

मंगला मिश्रा सुरेश गुप्ता पत्रकारों के सच्चे हमदर्द!!