【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
10 Aug 2022

Anam Ibrahim
7771851163
चिंदी चोरो का हल्ला और असल, संगीन, अज्ञात ख़ुलासे पर चुप्पी!!
जनसम्पर्क life
मध्यप्रदेश/इंदौर: वारदात-ए-मज़्मून मुख्तसर है साहब की पुलिसिंग में चार क़दम पीछे और वाहवाही में दो क़दम आगे इंदौर पुलिसिंग के रहनुमा पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र लंबे समय से इंदौर नगरी की दोहरी पारी में मैदानी कप्तानी की कमान संभाले हुए हैं ऐसे में उनकी कप्तानी की सलामती और वाहवाही को बरक़रार रखने के लिए मैदानी अमले के भीतर प्रवक्ताओं और पत्रकारों की एक अंदरूनी फ़ौज काम करती नज़र आ रही है जो इंदौर की मैदानी पुलिसिंग के हज़ार ऐब छुपाकर एक अच्छाई को मीडिया के माध्यम से समाज के सामने सफ़लता का पहाड़ बना कर खड़ा करने का क़िरदार निभाते दिख रही है। बहरहाल ऐसे वैसे ऊपर लिखे हुए हर लफ़्ज़ों की गवाही आज इंदौर अपराध शाखा की ज़ाहिर हुई कार्यवाही है मामला इंदौर नगरी का है जहां क्राइम ब्रांच ने राजदीप तालिवाल नामक पूर्व आरोपी को दबोचा और दावा किया कि आरोपी के पास से एक धारदार हथियार बरामद हुआ है उसकी तलाशी मुखबिर की सूचना पर इसलिए ली गई क्योंकि वो एक गम्भीर वारदात को अंजाम देने वाला था, वैसे अपराधी के मन के मंसूबे अपराध को अंज़ाम देने के पहले भला इंदौर क्राइम ब्रांच को कैसे पता चल गए ?? इस अधूरे किस्से को पूरा पढ़ने के लिए हल्का सा क्लिक तो बनता भाया हैं।
इस मामले में आगे जानने के लिए नीचे क्लिक करें और ले भारी जानकारी हल्के वज़न के साथ!
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा जारी प्रेसविज्ञप्ति पढ़ जाने आगे का मज़मून!!!
✓घटना कारित करने के पूर्व ही आदतन आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया ।
✓आरोपी के कब्जे से तेज धारदार चाकू जप्त।
✓आरोपी के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध थाना अन्नपूर्णा में लड़ाई, मारपीट एवं अवैध शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध
इंदौर दिनांक 09 अगस्त 2022- श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे *क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के डी–मार्ट के पीछे खाली मैदान में एक व्यक्ति धारदार चाकू के साथ घटना कारित करने के लिए घूम रहा है* । मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना राजेंद्र नगर पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम *1.राजदीप तालीवाल पिता अनिल निवासी– बाबू घनश्याम दास नगर,अन्नपूर्णा,इंदौर* का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेते एक खटकेदार चाकू मिला जिसके संबंध में पूछते कोई उचित जवाब नही दिया।
आदतन आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकालते आरोपी के विरुद्ध थाना अन्नपूर्णा में लड़ाई, मारपीट एवं अवैध शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध पाए गए। पुलिस द्वारा आरोपी राजदीप के कब्जे से 01 धारदार चाकू जप्त कर थाना राजेंद्र नगर में अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ
इंदौर साइबर क्राइम से बचाव चौकन्ना हो जाओ,‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी*
MP09 series exhausted for Indore vehicles, transport department officials working on alternatives
Paper slip found in Train’s toilet about bomb in train, stopped at Itarsi junction
इंदौर पुलिस ने लगाई छात्रों की पाठशाला।
UP police’s constable Mohit’s monkey love applauded
IT raid on Bansal group continues, group took Rs 35 crore in cash from buyers for booking under construction properties; jewelry & 1 CR recovered
भोपाल में बाहरी भूमाफियाओं के जमते क़दम, फिर दर्ज़ हुआ ज़मीनी टुकटो को बेचने का मामला!!
Bhind: ITBP constable sister's wedding without permission during lockdown, FIR filed & band instrument store sealed
पति से प्रताड़ित पत्नी ने तेज़ाब के घुट पी देदी जान,मुक़दमा दर्ज़!
Prime minister Narendra Modi gets vaccinated from a nurse P Niveda of Puducherry
Asad son of Atiq Ahmed and shooter Ghulam - both wanted in the Umesh Pal murder case of Prayagraj killed in an encounter with the UP Police Special Task Force (UPSTF)
Today marks the last day of 17th Pravasi Bharatiya Diwas in Indore, President Murmu to address the event today
Girl married to Pakistani finds shelter in Bhopal at her friend's house, refuses to go to Pakistan
Too got bluffed by this viral video on FASTag scam? This is what cyber expert tell us
सुरक्षा की मॉक ड्रिल या दिखावे की तैयारी? इंदौर पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल*
Total Visitors :- 384651