अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







खाकीधारी बना खलनायक: पत्नी और साली को दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट?

03 Dec 2024

no img

अनम इब्राहिम 

7771851163


```तब तक जल्लाद ताबड़तोड़ खंजर गोपता गया, जब तक पत्नी और साली मेघा उइके के जिंदा जिस्म लाश में तब्दील नहीं हो गए...```


क्या है हकीकत?


 क्या सब-इंस्पेक्टर सच में कातिल है या यह शक की बुनियाद पर खड़ा अंदाजी मुलजिम है?


हर हकीकत और अफसाने से उठाएंगे हम पर्दा। तब तक मौका-ए-वारदात पर चलिए हमारे साथ। हथेली पर तफ्तीश का जर्दा मलते रहिये , ताकि तस्दीक की खैनी तैयार हो और मुंह में जाते ही बता सके कि कातिल कौन है।



Input मुकेश सिंह 


जानिए हमारे साथ,


 सिर्फ *"जनसंपर्क Life"* 

नेशनल न्यूज नेटवर्क पर



*थाना एशबाग, भोपाल/मध्य प्रदेश:* दुनिया में अगर किसी स्त्री की हत्या हो जाए, तो पहला शक उसके पति पर और दूसरा उसके आशिक पर जाता है। बाकी तीसरी शक की वजह में तो सुराग न मिलने पर  कायनात के सभी लोग शामिल हो ही जाते हैं।


ऐसा ही एक सनसनीखेज दिनदहाड़े दोहरे कत्ल का मामला भोपाल के थाना एशबाग इलाके में सामने आया। एक बंद घर से दो सगी शादीशुदा बहनों की खून से सनी जख्मी लाशें पुलिस ने बरामद कीं। दोनों ही महिलाओं के बदन पर धारदार खंजर से बर्बरता के साथ जानलेवा हमला किया गया था।


बहरहाल, बाहर से बंद घर में हुए इस दोहरे हत्याकांड की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। रहवासियों में खौफ का माहौल बन गया।


*क्या था पूरा मामला?*


मध्य प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर विशाल मरावी का विवाह बालाघाट, मप्र निवासी अंकिता से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था। कुछ वर्षों तक साथ रहने के बाद, दोनों के बीच अनबन और तकरार बढ़ने लगी। इसके बाद पति-पत्नी के बीच रिश्ता खराब हो गया।


अंततः अंकिता पिछले 4 वर्षों से अपने पति विशाल से अलग होकर भोपाल के थाना एशबाग इलाके में अपनी बहन मेघा उइके के साथ रहने लगी। वहीं, विशाल जिला मंडला में बतौर पुलिस सब-इंस्पेक्टर कार्यरत रहा।


लेकिन, आज (03/12/2024) की सुबह एक घटना ने सबको चौंका दिया।


*क्या कामवाली बाई की गवाही सच है?*



थाना एशबाग को 100 डायल और अन्य माध्यमों से सूचना मिली कि एक घर में दो महिलाओं की हत्या हो चुकी है।


मौके पर पहुंची पुलिस को कामवाली बाई ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर विशाल मरावी सुबह 11 से 12 बजे के बीच घर आया। उसने जबरन धक्का देकर घर में प्रवेश किया और कामवाली को बाहर निकालकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कामवाली ने पड़ोसियों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया।


उसका दावा है कि विशाल ने पत्नी अंकिता और साली मेघा की हत्या की और दरवाजा बाहर से बंद करके चला गया।


*मामले में उठते सवाल??*



- कामवाली बाई ने हत्या को अपनी आंखों से नहीं देखा। तो बंद कमरे में क्या हुआ?


- पड़ोसियों में भी कोई चश्मदीद गवाह क्यों नहीं मिला



- पुलिस द्वारा देखे गए सीसीटीवी फुटेज में सब-इंस्पेक्टर विशाल मरावी केवल आते-जाते हुए दिखता है।



- मौका-ए-वारदात पर पहुंची एसएफएल टीम की जांच अभी अधूरी है।



- आरोपी ने खंजर वहीं क्यों छोड़ दिया, जबकि वह एक पुलिस अधिकारी है?



- सीसीटीवी में विशाल के हाथ में एक कैरीबैग दिखा। आखिर उस बैग में क्या था जो वह साथ ले गया?




इन तमाम सवालों का खुलासा जल्द होगा। बने रहें *जनसम्पर्क Life* के साथ। सिर्फ़ एक क्लिक और पूरी सच्चाई आपके सामने।



सुचना समाचार जारी होते ही पुलिस ने किया इस प्रकरण पर प्रेसनोट जारी जानिए पुलिस का दावा 




//प्रेस नोट,थाना ऐशबाग//


*थाना ऐशबाग के डबल मर्डर के फरार आरोपी को मण्डला पुलिस की सहायता से पकडा गया*


*घटना का विवरण-* फरियादी आर्या मरावी उम्र 21 साल ने बताया कि आज दिनांक 03/12/24 को मेरी मौसी मेघा उईके के घर झाडू पोछे का काम करने वाली बाई सेवन्ती ने मुझे सुबह लगभग 11.00 बजे फोन कर कहा कि मैं आज सुबह 10.30 बजे मेघा मेडम के घर पर काम करने आई थी मैंने दरवाजा खटखटाया तो मेघा मेडम की बडी बहन ने दरवाजा खोला तभी तुम्हारे मौसा योगेश मुझे धक्का देकर छुरी लेकर घर के अंदर घुस गये मुझे घर में नहीं आने दिया और घर का दरवाजा अंदर से बंद करके कमरे के अंदर चले गये । मैं घर के बाहर खड़ी थी घर के अंदर से बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई दे रही थी मैंने सामने रहने वाले का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्होने दरवाजा नहीं खोला । 


थोड़ी देर बाद आपके मौसा जी घर के अंदर से निकले और दरवाजे के गेट पर लगे ताले में चाबी डालकर चले गये है आप जल्दी आ जाओ तो मैं अपने मौसा दिलीप एवं मौसी सरला के साथ अपनी मौसी मेघा के घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था । तब मैं दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि मेरी दोनो मौसी विनिता तथा मैघा कमरे के फर्श पर चित्त अवस्था में मृत पडी हुई है । सूचना पर अप.क्र. 518/24 धारा 103 बीएनएस का कायम किया गया।                 

           

*पुलिस कार्यवाहीः-*  घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा श्री पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज  श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों पर एवं पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल श्रीमती सुरभि मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया । 


                           घटना की सूचना पर थाने से तीन टीम तैयार की गई जिनमें घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा मुखबिरो की सूचना पर जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी योगेश मरावी टोयटा की कंपनी सफेद रंग की कार क्रमांक CG04HS1052 से ड्रायवर को लेकर भोपाल आया तथा मृतक के घर के पास गाडी खडी कर योगेश के द्वारा घटना कारित कर तत्काल घटना स्थल से फरार हो गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार की फोटो व आरोपी की फोटो नजदीकी जिलो तथा आरोपी के निवास स्थान पर व कार्य स्थान के थानो पर पहुचाई  गई। जो सूचना प्राप्त हुई थी  की जिला मण्डला के थाना नेनपुर की चौकी पिण्डरई में आरोपी योगेश तथा कार कार क्रमांक CG04HS1052 मय चालक मोहित पिता मोन्टूदास पनररिया निवासी वैहर को घेरावंदी कर पुलिस कस्टडी में लेकर चौकी पिण्डरई में सुरक्षार्थ रख लिया है । पृथक से थाना ऐशबाग से टीम चौकी पिण्डरई जिला मण्डला आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना की गई है।    


धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , निरी.आशुतोष उपाध्याय , उनि गयाप्रसाद , उनि प्रदीप मिश्रा, सउनि काशीराम ,प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह, प्रआर 971 अजय,प्रआर 2897 संतोष मंदरे, आर 251 राधेश्याम, आर 1961 राहुल राणा, प्रआर 2630  विश्वप्रताप सिंह  व आर 3352 पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया तथा चौकी पिण्डरई जिला मण्डला के उनि राजकुमार हिरकने,सउनि सेवक राम ,प्रआर 418 चन्द्रकुमार बरकडे , प्रआर 357 टेकाम ,आर 581 देवीकुमार उईके,आर 659 हेमंत,मआर 654 प्रतिभा वघेल,मआर 586 संगीता ,चालक आर 667 महेन्द्र परते, एफआरव्ही पायलेट अभिलाश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

Indore SP’s banana order cancelled within a day, no scope for innovative idea ?


No img

ए तकब्बुर, रावण को तो राम ने मार दिया! सोचता क्या है, तू भी अंदर के रावण को मारदे!!


No img

नक़ली नोटो के कारोबारी को मिली उम्रकैद की सजा, इंदौर।।


No img

जबलपुर: गूगल एलेक्सा ने नहीं दी इत्तिला, चोर का डिजिटल सपना हुआ चकनाचूर!


No img

Rape accused out on bail gang rapes victim & shoots video to pressure her into withdrawing case in Jabalpur


No img

Ayushman Scam SIT probe reaches Kidney hospital of Jabalpur, Dr Ashwani & Duhita Pathak's statements to be recorded


No img

Gun shot fired at pan shop owner in Jahangirabad area of Bhopal, miscreants flea; owner narrowly escapes


No img

#ZEE न्यूज़ के अय्याश पत्रकार की हुई घसीट-घसीट के कुत्ता पिटाई!!


No img

Indore Court sends 2 accused in land fraud case for 10 years


No img

9th class student jumps in front of train in Bhopal, addiction was his problem- deceased father


No img

Bhopal: Woman attacked with blade for protesting against whistling & lewd remarks, 118 stitches from face to neck


No img

Former Chief Minister Digvijay Singh's car collides with a bike, youth injured and referred to Bhopal


No img

Conclusion of the 10-day 'Cyber ​Crime Investigation and Intelligence Summit 2021', DGP Johari says cyber frauds even in villages


No img

अज्ञात हत्यारे ने अंधेरे में किया अंधा क़त्ल !


No img

Uma Bharti asks for amendment in the new liquor policy, will start movement till Gandhi Jayanthi