【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
13 May 2023
Anam Ibrahim
7771851163
आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया भोपाल ने भाजपा की कर्नाटक में हुई हार पर तंज कसते हुए कहा कि "राम मंदिर और बजरंग बली भी नहीं बचा सके कर्नाटक में भाजपा को साथ ही कहा की 'द केरला स्टोरी' बनना शर्म की बात ।।।
भोपाल/मप्र: आज शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को BJP के लिए वेकअप कॉल क़रार दिया है। इसी दौरान तोगड़िया ने कहा, की 'राम मंदिर और बजरंग बली भी BJP को बचा नहीं पाए। यह एक बड़ी चिंता की बात है।' बात आगे बढ़ाते हुए आगे कहा की 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्म बनना ही शर्म की बात है। औरभविष्य में ऐसी फिल्म नही बननी चाहिए, इसलिए एंटी लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द बनाए जाना जरूरी है।'
मंहगाई के मुद्दों पर भी भाजपा सरकार को घेरते हुए तोगड़िया ने कहा पेट्रोल सस्ता करो, बजरंग बली का नाम लिए बिना भी वोट मिल जाएंगे
बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए तोगड़िया भभुक्ता से कहने लगे की, 'मुझे दर्द है कि बजरंग बली, राम मंदिर भी भाजपा को बचा नहीं पाए। यह खतरे की घंटी है। भाजपा के लिए 2024 लोकसभा चुनाव का वेकअप कॉल है। आख़िर लोगों को रोजगार चाहिए। महंगाई से मुक्ति मिलना चाहिए। आमजन को सुरक्षा चाहिए। किसानों को फसलों के दाम चाहिए। देश मे रोज़गार के मुद्दों पर चर्चा करते हुए तोगड़िया ने जताया कि
राज्य और केंद्र सरकार के कोटे से 1 करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। उन्हें 3 महीने में भर दो, वोट मिलेंगे। किसानों के लिए MSP बनाओ। 70 करोड़ किसानों के वोट मिलेंगे। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के दाम कम करो। पेट्रोल तो हम 60 रुपए लीटर दे सकते हैं। ऐसा करेंगे, तो बिना बजरंग बली का नाम लिए भी वोट मिल ही जायेंगे ।'
महिला सुरक्षा पर शख़्त होते हुए तोगड़िया ने कहा कि अब बहन-बेटियों पर अत्याचार की वाहवाही हो रही 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्म बनना ही शर्म की बात है। एक तो बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचार की वारदातों पर वाहवाही हो रही है। ऐसे में चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए कि देश में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। क्या देश में अभी भी हिंदुओं की शर्मनाक स्थिति है? क्या हिंदू लड़कियां शिकार बन रही हैं? वे शिकार बन रही हैं, तभी तो ऐसी फिल्में बन रही हैं। आगे चिंता जताते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कोई फिल्म न बने, इसलिए एंटी लव जिहाद कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएं जाए।सिर्फ दो से ज्यादा बच्चे अगर कोई पैदा करे तो उन्हें जेल में डाल दस साल कारावास की सजा दीजिए। महिला सुरक्षा की बात ख़त्म करते हुए आख़िर में कहा कि हम भी बहन-बेटियों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं।' बता दें कि आज कर्नाटक में हुई भाजपा की हार से पार्टी के हाईकमान उदास है तो वहीं प्रवीण तोगड़िया की बातें भाजपा के ज़ख्म पर नमक रगड़ने जैसी है, बता दें कि भाजपा संघटन से जुड़े सभी सनातनी संस्थान की एकता के बदौलत ही देश व राज्य में भाजपा की सत्ता काबिज़ है अगर संगटन से जुड़े संस्थानों में आपसी बेर आया फुट डली तो लांजमी है सत्ता भाजपा के हाथ से चले जाएगी अब ऐसे में मोटा भाई मोदी व योगी जी को चाहिए कि
सनातनी संस्थानों से जुड़े कार्यकर्ताओ के विकास के लिए क़दम उठाए ताकि चुनाव के दौरान पार्टी सक्तिसाली बनकर उभरे।
मध्यप्रदेश हिंदुस्तान प्रधानमंत्री राज्य मुख्यमंत्री मंत्री विधायक ज़िला प्रशासन
PS बिलखिरिया: सहपाठी ने किया बलात्कार, मंगेतर को भेजे युवती के आपत्तिजनक फोटो
Bhopal: IAS falls prey to online fraud while buying liquor, case registered
FIR on Bhopal's daughter, eloped & married Instagram lover robbing mother's bank money and jewellery
वन्देमातरम पर सियासत करती बीजेपी को दिया कमलनाथ ने करारा जवाब!!
तेजाबी थैली को चेहरे पर जड़ जहरीला हमला करने वाले अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर !
RUN BHOPAL RUN: दौड़ते शहर के साथ भागे विधायक,मसूद और मंत्री शर्मा!!
Bhopal crime Branch registers FIR against Bengal’s MP Mahua for her remarks on Goddess Kali
Today marks the last day of 17th Pravasi Bharatiya Diwas in Indore, President Murmu to address the event today
हेराफेरी के नटवरलाल ऑनलाइन हैकर चोरों की गैंग को भोपाल पुलिस ने दबोचा!!
After Okendra Rana's arrest, Shivraj Singh Chauhan tweets; forgives Karni Sena workers who used derogatory language
आईफा अवार्ड के आयोजन से मप्र को मिलेगी दुनिया में नई पहचान
आधा घण्टे में दो राहगीर बने लूट के शिकार!
Newly selected 6000 constables of MP Police receive appointment letters from Shivraj Singh Chouhan at Nehru Nagar Police Line of the capital
Piplani PS books 4 under section 353 for assaulting BMC corporater during Mahakal Lok programme streaming from Ujjain
MP State Government issues advisory after lumpy skin disease spreads in State and bordering areas
Total Visitors :- 384651