【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
06 Aug 2024

आजम लाला*
उत्तरप्रदेश - बांदा
जनसंपर्क Life
*बांदा/उप्र:* अतरा थाना क्षेत्र के चक्की पुरवा गांव के तलाब मे 30 जुलाई को एक अधेड़ उम्र की महिला की लाश देख कर गांव वाले भयभीत हो गए
थाने को सूचित किया गया
महिला की पहचान पड़ोस के ग्राम बल्लान की रजनिया पति फूलचंद के रूप में हुई
प्रथम चरण मे ही देख कर सुनिश्चित हो गया था कि ये हत्या का मामला है ना कि सुसाइड का
पुलिस ने अपने कानूनी पर फैलाए
छोटी सी छोटी जानकारी ओर सुरागो के समंदर को पार करते हुए
अपराधियो के गिरेबान तक पहुंच गई
मगर जब अपराधियो के नाम सामने आए ओर हत्या की वजह सामने आई तो हर एक की जुबान पर एक ही लफ्ज़ था
एक ही पुकार थी
भगवान अल्लाह अगर ऐसी ओलाद दे तो हमे बिना ओलाद के रखना
*हत्या की वजह*
नीतू वर्मा पिता फूलचंद वर्मा जो एक गांव ब्ल्लान मे अपने मां बाप के साथ रहती थी
बड़े नाजो से मा बाप ने पाला अपनी बेटी की परवरिश के लिए दिन देखी ना रात देखी अपना खून पसीना बहा कर अपनी बेटी को बड़ा किया
जाह नीतू पिता की आंखो का तारा थी तो मां रजनीया की राज दुलारी थी
क्यों ना हो बच्चे अपने मां बाप के लिए हमेशा राज दुलारे होते है
नीतू बचपन की देहलीज पार करके जब जवानी की देहलीज मे पहुंची तो अपने ही गांव के एक लड़के को दिल दे बैठी
दिन के उजाले में शुरू हुआ प्यार मोहब्बत की कसमो के साथ का खेल
रात की तन्हाइयो मे वासना कि भूख को मिटाने तक पहुंच गया
रात की तन्हाइयो मे जिस्म की आग को बुझाने का खेल ओर उस खेल की किसी को भनक ना लगे इसकी जुगाड मे दिन बीतते रहे
रोज वासना का खेल भी चलता रहा
आखिर एक दिन नीतू की मां इस खेल की अनजाने में चस्मदिद गवाह बन गई
अपनी बेटी को किसी लड़के के साथ अपतिजनक हाल मे देख कर आग बबूला हो गई
बेटी को अपने जन्म देने से लेकर बड़ा होने तक की झेली गई सारी तकलीफ़ सुनाई
गांव वाले के सामने होने वाली रुसवाई रिश्तेदारों के सामने बाप की उछलती पगड़ी की इज्जत की लाज रखने की दुहाई
ओर अपनी मोहब्बत का गला इसी वक्त घोटने की फरियाद लगाई
फिर भगवान से यही कहती हुई गई होगी
मेरे प्यार मे दुलार में परवरिश मे कौनसी कमी रेहगई होगी जो ऐसी बेटी को जन्म दिया
जो आज मेरी इज्जत का जनाजा निकाल रही है
वासना के प्यार के आगे मां बाप का प्यार नीतू को हल्का लगने लगा
मां की सख्ती रोका ताकी अब नीतू को खलने लगी
एक दिन अपने प्रेमी के साथ हवस की भूख मिटाने मे बाधा बनी मां को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई
अपने वासना के प्यार पर मां को कुर्बान करने की योजना मे प्रेमी के दोस्त को भी शामिल किया
एक रात जब बेटी की हरकत के गमो मे चूर मां अपने बिस्तर पर सो रही थी
नीतू ने अपने प्रेमी ओर उसके दोस्त को घर में बुलाया
काली रात सुनसान रास्ते सड़को पार भोकते कुत्तों की आवाज ओर उन आवाज के बीच नीतू के घर मे नीतू अपने प्रेमी ओर दोस्त के साथ मां की हत्या करने लगी
जब मां ने अपनी आखरी सांसे थमने तक अपने को बचाने मे कामयाब न हुई तब तक बेटी को मां पर रहम ना आया
फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए मां की डेथ बाड़ी को पड़ोस के गांव के तलाब मे फेक दिया
पुलिस को ज्यादा देर नहीं लगी हत्या का मामला समझने मे
अज्ञात मे प्रकरण दर्ज कर चंद दिनों की मेहनत मे कामयाबी मिल गई
पुलिस ने नीतू ओर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया मगर तीसरा आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है
*हम तो यही कहेंगे वर्षो की मोहब्बत को वासना की भूखी बेटी ने मार डला*
न्यूज बाय
आजम लाला
EOW makes clerk Keswani's wife too accused in corruption case, most of the assets in Naina Keswani's name
While the SC takes strong stand against appointment of EC, MP govt appoints retired IAS as ECs
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का सख्त रुख: प्रतिबंधित दवाओं के ऑनलाइन कारोबार पर लगेगी लगाम
साइबर क्राइम जागरूकता: मस्ती के बीच सच्चाई से मुंह मोड़ती इंदौर पुलिस
PS शाहपुरा: शराब कारोबारी ने हड़पे लाखों रूपए, मामला दर्ज
QR-code का सहारा ले क़ानून का पालन करवाने पर आमादा हुई इन्दौर पुलिस कमिश्नर प्रणाली!!
भोपाल कलेक्टर लवानिया बोले- लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए कर्फ्यू लगाया; देर रात लिया जाएगा निर्णय
60 yr old woman gang raped by 65 yr old neighbour & son-in-law in Bhopal
सूबेभर में दशहरा-मोहर्रम की व्यवस्थाओं में 5 जिलों की पुलिस ने रेकॉर्ड तोड़ा!!!
जो स्वास्थ्यकर्मी बार बार फोन करने पर भी नहीं पहुंच रहे टीका लगवाने उनके घर दस्तक देगी टीम
अल्पसंख्यक Scholarship पर केंद्र सरकार की नकेल, सड़को पर शुरू हुआ विपक्षी नेता का सियासी खेल!
कोरोना के खज़ाने की लूट: 853 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन पर चोरों ने किया हाथ साफ़!
Pre-order promotion to 31 soldiers of Madhya Pradesh State by CM
7 people along with a 3 yr old kid dies in car accident in chhindwada
Indore to witness a hike in loose milk prices by Rs 2-3 following increase in packaged milk prices by Amul and Sanchi
Total Visitors :- 384651