【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
15 Aug 2021
अनम इब्राहिम
7771851163
मैं हूँ मुसलमा हिन्दुस्तां है मेरी जां!!
मेरे सज़दे तुझ पर,
मेरा मुसल्ला तुझ पर,
मेरी नमाज़ तुझ पर,
तुझ पर ही होती है मेरी अज़ान!!!!
ए मेरे मादरे वतन,
ए चमन ए मेरे मन,
मौला जब तक है जान,
तुझ पर दिल कुर्बान।
दोस्तो दर्द-ए दिल है मेरा, मगर है तो हिंदुस्तानी,!
बचपन यहीं गुज़रा लो अब आ गई यहीं जवानी,,!!
इबादतों में हर रोज सरजमीं-ए-हिन्दुस्तां को सज़दे में चूमता हूँ,!
फिर क्यों अपने ही घर मे बेघर,बन बेगाने सा घूमता हूँ,,!!
लोग कहते है ग़द्दार तो खूब कहते रहे मुझको,!
में तो दीवाना हूँ हिन्द का, सर पर बांधे कफ़न अमन ढूंढता हूँ,,!!
ए अनम,वतन की राह पर जब बड़े तेरे क़दम,!
तो है तुझे क़सम,की मेरी वफ़ा पर शक ना करना,!!
वक़्त आने पर एक दिन मैं भी मुल्क़ के काम आऊंगा,!
देखना में भी गुल-ए-हिन्दुस्तां को अपने लहू से नहलाऊंगा,,!!
शहीदों ने मुल्क़-ए-मोहब्बत में सर क़लम करवा शहादत तो पा ही ली थी,!
देखना मैं भी एक दिन देश के लिए दुश्मन का सर काट ज़रूर लाऊंगा,,!!
शहिद ना हो सका तो कोई बात ही नही है यारा,!
कम से कम देश का वीर तो कहलाऊंगा,!!
है ये कैसी नफ़रत मुझसे वतन का वारिस नही, नाही मैं वतन का वज़ीर हुं,,!
मैं तो बस एक हिंदुस्तानी सूफ़ियाना फ़कीर हूँ।,,!!!
मेरा ही है लाल किला जिसपर राष्ट्र तिरंगा लहराता है,!
मेरा ही तो है ताजमहल जिसपर मोहब्बत को खुद पर ताओ आता है ,,!!
यारो तिरंगे का में भी तो दिल से दीवाना हूँ,,!
मुल्क़ की मोहब्बत से लबालब झलकता पैमाना हुं।,,!!
मुझसे ना अब कोई मज़हबी तक़रार कर,!
थोड़ा ही सहीं पर मुझपे एहतबार कर ,,!!
यारा सांप नही हूँ साथ देने वाला तेरा साथी हुं,!
वतन का अगर है तू दिया तो सुनले मैं भी तो बाती हूँ ,,!!
ये घर है गर तेरा हिन्दुस्तां तो मेरा भी तो है,!
मैं थोड़ी ना पड़ोसी देश से आया हुआ बाराती हूँ,!!
बस क़सूर मेरा है यहां तो थोड़ा सा तेरा भी तो है,!
मैं थोड़ी ना एक हाथ से बजती हुई कोई ताली हुं,,!!
देख शिखवे गिलों से जलता है शहर मेरा रहरह कर,!
वो लोग और थे मैं तो खुद शकीली भीड़ से पीटा हुआ बेक़सूर फ़रियादी हुँ,,!!
जण,गण,मन ए वतन मॉब लीनचिंग से सुरक्षित नही बदन,!
भीड़ देखे तो भाग जा मर गया तो नही दे पाएगा कथन,,!!
आज़ाद मुल्क़ में आपसी मोहब्बत लिबास पहन पर्दा करती है,!
क्यों मज़हबी नफ़रत करने वालो के नंगे है बदन,,!!
बरखुरदार सारे जहां से अच्छा है जब वतन मेरा,!
जातपात के ज़हरीले जंगलियों का है क्यों यहां है बसेरा,,!!
तिलक,टोपी और पग जब सर उठाके तिरंगा लहराते है,!
तब जाकर ही तो हिन्दुस्तां की जान कहलाते है,,!!
जब आपसी मोहब्बत,अमन एकता और फैलता है भाईचारा,!
तब ही कहलाता है सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा,,!!
164 new cases of corona virus found in MP within 24 hours
Heavy police force deployed at Bhopal's Congress office, does Bhagwat feel threatened by Congress workers handing him the Tricolour?
Bhind: ITBP constable sister's wedding without permission during lockdown, FIR filed & band instrument store sealed
शाम के शबाब पर चढ़ते ही धारदार खंज़रो से काट डाला बदन को बदमाशों ने!
फ़रार गुनहगार को गुना से उठा लाई जबलपुर पुलिस !!!
7-year-old child drowns in pond at Ecological Park in Katara Hills, Bhopal
पक्ष-विपक्ष के बीच किसानों की मौत पर दूसरे दिन हुई विधानसभा सत्र में सियासत!
In its first ever case, Gunga police of Bhopal registers FIR against owner of an open well after 2 months of investigation
MP’s health department issues Chickenpox health advisory after 31 active cases found in state’s 7 districts
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announces additional leave and skill training for women employees on International Women's Day
मध्य-भोपाल से मम्मा या मसूद?
मयखानों की नीलामी टलने से क्या ठेकेदारों को होगा दोहरा लाभ?
US government reports says India now in the category of partial freedom, violation of civil liberties in India increased after 2014
सांसद साध्वी साहसी या सुस्त??
Abdul Sattar appointed as District president of MP Haj Committee
Total Visitors :- 384651