【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
15 Aug 2021
अनम इब्राहिम
7771851163
मैं हूँ मुसलमा हिन्दुस्तां है मेरी जां!!
मेरे सज़दे तुझ पर,
मेरा मुसल्ला तुझ पर,
मेरी नमाज़ तुझ पर,
तुझ पर ही होती है मेरी अज़ान!!!!
ए मेरे मादरे वतन,
ए चमन ए मेरे मन,
मौला जब तक है जान,
तुझ पर दिल कुर्बान।
दोस्तो दर्द-ए दिल है मेरा, मगर है तो हिंदुस्तानी,!
बचपन यहीं गुज़रा लो अब आ गई यहीं जवानी,,!!
इबादतों में हर रोज सरजमीं-ए-हिन्दुस्तां को सज़दे में चूमता हूँ,!
फिर क्यों अपने ही घर मे बेघर,बन बेगाने सा घूमता हूँ,,!!
लोग कहते है ग़द्दार तो खूब कहते रहे मुझको,!
में तो दीवाना हूँ हिन्द का, सर पर बांधे कफ़न अमन ढूंढता हूँ,,!!
ए अनम,वतन की राह पर जब बड़े तेरे क़दम,!
तो है तुझे क़सम,की मेरी वफ़ा पर शक ना करना,!!
वक़्त आने पर एक दिन मैं भी मुल्क़ के काम आऊंगा,!
देखना में भी गुल-ए-हिन्दुस्तां को अपने लहू से नहलाऊंगा,,!!
शहीदों ने मुल्क़-ए-मोहब्बत में सर क़लम करवा शहादत तो पा ही ली थी,!
देखना मैं भी एक दिन देश के लिए दुश्मन का सर काट ज़रूर लाऊंगा,,!!
शहिद ना हो सका तो कोई बात ही नही है यारा,!
कम से कम देश का वीर तो कहलाऊंगा,!!
है ये कैसी नफ़रत मुझसे वतन का वारिस नही, नाही मैं वतन का वज़ीर हुं,,!
मैं तो बस एक हिंदुस्तानी सूफ़ियाना फ़कीर हूँ।,,!!!
मेरा ही है लाल किला जिसपर राष्ट्र तिरंगा लहराता है,!
मेरा ही तो है ताजमहल जिसपर मोहब्बत को खुद पर ताओ आता है ,,!!
यारो तिरंगे का में भी तो दिल से दीवाना हूँ,,!
मुल्क़ की मोहब्बत से लबालब झलकता पैमाना हुं।,,!!
मुझसे ना अब कोई मज़हबी तक़रार कर,!
थोड़ा ही सहीं पर मुझपे एहतबार कर ,,!!
यारा सांप नही हूँ साथ देने वाला तेरा साथी हुं,!
वतन का अगर है तू दिया तो सुनले मैं भी तो बाती हूँ ,,!!
ये घर है गर तेरा हिन्दुस्तां तो मेरा भी तो है,!
मैं थोड़ी ना पड़ोसी देश से आया हुआ बाराती हूँ,!!
बस क़सूर मेरा है यहां तो थोड़ा सा तेरा भी तो है,!
मैं थोड़ी ना एक हाथ से बजती हुई कोई ताली हुं,,!!
देख शिखवे गिलों से जलता है शहर मेरा रहरह कर,!
वो लोग और थे मैं तो खुद शकीली भीड़ से पीटा हुआ बेक़सूर फ़रियादी हुँ,,!!
जण,गण,मन ए वतन मॉब लीनचिंग से सुरक्षित नही बदन,!
भीड़ देखे तो भाग जा मर गया तो नही दे पाएगा कथन,,!!
आज़ाद मुल्क़ में आपसी मोहब्बत लिबास पहन पर्दा करती है,!
क्यों मज़हबी नफ़रत करने वालो के नंगे है बदन,,!!
बरखुरदार सारे जहां से अच्छा है जब वतन मेरा,!
जातपात के ज़हरीले जंगलियों का है क्यों यहां है बसेरा,,!!
तिलक,टोपी और पग जब सर उठाके तिरंगा लहराते है,!
तब जाकर ही तो हिन्दुस्तां की जान कहलाते है,,!!
जब आपसी मोहब्बत,अमन एकता और फैलता है भाईचारा,!
तब ही कहलाता है सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा,,!!
अधूरे लिबाज़ में आधा नंगा बदन लिए फ़रियादी बन पहुचे पढ़े -लिखे गवार राजधानी!!
UP Politician’s killer arrested after 2 decades in MP’s Sehore, was settled in MP
भोपाल गैस पीड़ितों ने मध्यप्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, वर्तमान मालिक डाव से साठ गांठ के भी आरोप
MP: Accidental firing leads to 4 RPSF soldiers injured, one serious referred to private hospital
दूध डेरी संचालक के पास से देशी कट्टा ज़िंदा कारतूसों के जप्त किया!
भाजपा प्रदेश दफ़्तर में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की प्रेसवार्ता क्यों हुई स्थगित ?
Bhopal: Berasia to vote for 18 ward councillors today, security beefed up at sensitive locations
गम्भीर अपराधों में गिरफ्तारी की जगह जांच का हवाला देते अधिकारी !
Tribal elderly couple killed in Hoshangabad, police registers case against unknown
Drug smuggler nabbed by Bhopal Crime Branch, 10 grams of MD recovered from accused
Indore ताज़ा Mayor की ताजपोशी की मज़लिस में शरीक हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा!
क्राइम ब्रांच ने देशी कट्टे शोदागर को मय जिंदा कारतूस, बंदूक के साथ दबोचा!!
क्या सच में केजरीवाल की आतंकवादियों से घनिष्ठ मित्रता है??
"भारत बचाओ रैली" को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने ली बैठक
Bhagwat to stay in Bhopal till 6 August, camps for NRIs organised at Bawadia Kalan
Total Visitors :- 384651