【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
21 Oct 2019
Anam Ibrahim
7771851163
हवस ने लील ली वर्षो के रिश्तों की साधना को! बस ये एहसास हुआ है आज गुनाह के बाद!!
जनसम्पर्क -life
भोपालः रिश्तों में जब परहेज़गारी का भ्रम टूट जाए तो समझ लेना चाहिए कि अब आप इंसान नही बचे बल्कि आप दानव, दरिंदे, वहशी, हवस के भूखे भेड़िए की जमात में शामिल हो चुके हो। कुछ ऐसा ही रिश्तों को शर्मसार करने वाला वाक्या भोपाल के थाना अशोका गार्डन इलाक़े में गुज़रा है। मामला अधेड़ उम्र में जिस्म की भूख से बिलगति तड़पती, मचलती अय्याश सास व जवान मनचले भेड़िए दामाद के बीच नाज़ायज़ रिश्ते का है जिस रिश्ते के अंत ने आज एक को क़ातिल तो दूसरे को मृतक बना दिया! दरअसल अशोका गार्डन इलाक़े में चमड़े का जहाज़ चलाने वाली मतलब देहव्यापार के कारोबार को संचालित करने वाली शाहीना बानो नामक अधेड़ बुड़िया ने अपनी जवान बेटी का निक़ाह 20 वर्षीय शाहरुख़ खान नामक जवान मनचले बंदे से करवाया था लेकिन विवाह के बाद ही सास शाहीन बानो की निगाह अपने ही दामाद शाहरुख़ पर ख़राब हो गई और महज़ विवाह के एक वर्ष बाद ही शाहीन ने अपनी हवस की ख़ुराक को पूरा करने के लिए अपनी ही बेटी का घर उजाड़ तलाक़ करवा दिया था जिसके बाद शाहीन ने अपने मनचले दामाद को हवस मिटाने का नाज़ायज़ ज़रिया बना लिया। लिहाज़ा सास शाहीन व दामाद शाहरुख़ दोनों ही किराये का मकान लेकर लिविंग रिलेशन में रहने लगे फिर दिन महीनों में और महीने साल में बदलते चले गए। अधेड़ बूढ़ी सास के मुरझाए बदन की गर्मी जवान मनचला दामाद उतारता चला गया जिसकी सास भी पूरी तरह आदि हो चुकी थी परन्तु दामाद शाहरुख़ पुरानी दम तोड़ती मशीन को चला चलाकर उप गया था जिसके चलते शाहरुख़ बीच-बीच में अधेड़ सास को नज़रअंदाज़ करने लगा जिसे देख बौखलाई बदचलन सास ने अपने नाज़ायज़ आशिक़ उर्फ पूर्व दामाद से शिकवा-शिकायत का झगड़ालू सिलसिला शुरू कर दिया लेकिन कल आधी रात गुज़रने के बाद से ही हवस के इस नाज़ायज़ रिश्ते का अंत हो गया। शनिवार की देर रात जब सास अपने दामाद से झगड़ रही थी तभी बेक़ाबू हुए दामाद शाहरुख़ ने शाहीन के गले को धारदार हथियार से रेत दिया। लिहाज़ा जिसके बाद नाज़ायज़ रिश्तों का आशियाना खून से तर हो गया और तड़पतड़प कर शाहीन की जान जिस्म से जुदा हो गई जिसे देख शाहरुख़ मौक़ा-ए ल-वारदात से फ़रार हो गया हालांकि पुलिस ने शाहीन की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर मामले को विवेचना में ले फ़रार शाहरूख की तलाश शुरू कर दी हैं, इधर जैसे ही क़त्ल की कारगुज़ारी रहवासियों के संज्ञान में आई वैसे ही शहर का समाज शर्म से शर्मिंदा हो आंखे झुकाकर थूथु करता नज़र आया। पढ़िए नाज़ायज़ रिश्ते की मुक़म्मल दास्तान सिर्फ़ प्रदेश की हक़ीकत के पेज नम्बर 4 पर तब तक के लिए चौकन्नेपन का पजामा मज़बूत बांधे रखे जिससे कि ऐसे घटिया गुनाह से आप अपने ज़मीर को महफ़ूज़ रख सके ताकि आप खुद अपने आप से अपने स्वाभिमान से अपने वक़ार से अपने आत्मसम्मान से गर्व के साथ आंख मिला सके वरना ये सामाजिक रिश्तों की शर्मिंदगी आप को अपने आप से आंख मिलाने भी नही देगी।
जुर्मे वारदात महिला अपराध गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ
फुटपाथी बाज़ार टीनशेड के व्यापारी निगम कार्यवाही से ख़फ़ा-ख़फ़ा!!!
Hindu Mahasabha leader Babulal Chaurasia's arrival in the Congress upsets millions of Congress workers: Arun Yadav
भोपाल जेपी अस्पताल: जीवित बच्चे को टेबल पर रख बोले डॉक्टर 'बच्चा मर गया, लो अब जीभर कर देखो इसको'
क्लेक्टर के फ़रमान पर क्या अमल करेंगें पेट्रोलपंप व निर्माण कार्य संचालक??
PHQ स्पेशल DG विजय यादव के सर चढ़ी गोल्फ किंग की ताजपोशी!!
सिंहस्थ में भ्रष्टाचार की खुली परतें, कांग्रेस मंत्री बोले-कार्रवाई भी होगी और गिरफ्तारी भी, वसूली भी करेंगे
जनसुनवाई बन गई धीरे-धीरे झंड सुनवाई!!
नाकाम क्राइम ब्रांच: बुजुर्ग बिचौलि महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, असली आरोपी तक पहुंचने में असफ़ल
नाहर कारख़ाने की मुलाज़िम महिलाओ से भरी बस पलटी!!!
थाने के पीछे मेले की आड़ में खुले जुएं के अड्डे, कैसिनो, चरस-गांजे की फूंक के साथ!!!
PS बैरागढ़: घर के सामने खिड़की लगाने से मना किया तो युवक ने पड़ोसी को पीटा
PS छोला मंदिर: सरेराह युवती के साथ बदमाश ने की छेड़छाड़
शीतकालीन सत्र का पहला दिन स्वर्गीय सियासी शख्सियतों को दी गई श्रधांजलि !!
Election commission's Press conference at 4:30 pm, dates of assembly elections to be announced for 5 States
ब्लेक लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने इमरान के दौरे से पहले किया हाफ़िज़ सईद को गिरफ्तार